मोदी सरकार का नया बजट आ गया है. लेकिन उसमें आपके लिए क्या है? गरीब, किसान और मिडिल क्लास को क्या वाकई कुछ मिला भी है या बस आंकड़ों की जादूगरी है. बजट की जटिल टर्म्स को आसान भाषा में समझने के लिए ये पूरी रिपोर्ट देखिए और समझिए कि आपकी जेब पर इस बजट का कैसा असर पड़ने वाला है क्योंकि जिस पैसे का संसद में वित्त मंत्री ने बजट पेश किया. वो आपका पैसा है.

सबसे पहले तो गरीबों की बात, उन्हें फ्री अनाज मिलता रहेगा. किसानों को मिलने वाली सम्मान निधि बढ़ा दी गई है. अब किसानों के खाते में सालान 6 की जगह 8 हजार रुपये ट्रांसफर होंगे. मिडिल क्लास को टैक्स में बड़ी छूट दी गई है. अब 7 लाख रुपये तक कमाने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई टैक्स नहीं देना होगा. जीरो मतलब जीरो. नए टैक्स स्लैब में 7 से 9 लाख रुपये कमाने वालों को 5 फीसदी टैक्स देना होगा. यानी 45 हजार रुपये. अगर आपकी आय 12 लाख रुपये सालाना है तो आपको 90 हजार रुपये टैक्स देना होगा. 15 लाख रुपये सालाना आय वालों को डेढ़ लाख रुपये टैक्स देना होगा. सरकार ने हर टैक्स स्लैब में लोगों को कुछ ना कुछ छूट दी है.

मोदी सरकार ने पीएम आवास योजना के लिए बजट 66 फीसदी बढ़ा दिया है. यानी सरकार गरीबों को ज्यादा से ज्यादा घर देना चाहती है. बजट का असर अक्सर इस बात से आंका जाता है कि शेयर बाजार ने उसे कैसे लिया है. तो जब से बजट आया है तब से शेयर बाजार में बहार आ गई है. 1000 से ज्यादा प्वाइंट तक बाजार में उछाल आया है. क्योंकि सरकार ने 50 नए एयरपोर्ट बनाने का भी ऐलान हुआ है. लेकिन आम आदमी के इस्तेमाल की वो कौनसी चीजें हैं जो सस्ती या महंगी हो गई हैं.
धूम्रपान करने वालों के लिए बुरी खबर है, सिगरेट अब महंगी हो गई है. बच्चों के खिलौने सस्ते होंगे. साइकिल भी सस्ती होगी. ऑटोमोबाइल भी सस्ते होंगे. इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कीमत घटेगी. कुछ मोबाइल फोन और कामरे के लेंस सस्ते होंगे. विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी. देशी किचन चिमनी महंगी होगी. शराब भी महंगी हो जाएगी. छाता, सोना और हीरा भी महंगा होगा.

बजट भाषण में एक खास बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही, कि दुनिया ने भारत को अर्थव्यवस्था का चमकता सितारा माना है. हाल ही में भारत ने इंग्लैंड को पछाड़ा है. तो भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है. और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है.
वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की 7 प्राथमिकताएं गिनाई. जिन पर सबसे ज्यादा सरकार काम करना चाहती है.
पहला- समावेशी विकास, दूसरा- वंचितों को वरीयता, तीसरा- बुनियादी ढांचे और निवेश, चौथा- क्षमता विस्तार, पांचवा- हरित विकास, छठा- युवा शक्ति, सातवां- वित्तीय क्षेत्र.
ये सब शायद आपकी जेब में सीधे ना पहुंचे और आपको लगे कि हमारा फायदा कैसे. तो तीन वर्ग ऐसे हैं, जिन्हें इस बजट से सीधा फायदा होगा. और उनकी जेब में पैसा पहुंचेगा. सबसे गरीब जो वर्ग है, उसे फ्री अनाज मिलता रहेगा जो सीधा फायदा उसे दिखेगा. 7 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगेगा तो इससे मिडिल क्लास सीधे फायदे का अनुभव करेगा. और किसान को सम्मान निधि के रूप में 6 हजार से बढ़कर 8 हजार रुपये सीधे अकाउंट में ट्रांसफर होंगे. तो बजट की जलेबी को ज्यादा मत देखिए, बस अपने फायदे के हिसाब से खा जाइए.