गुजरात से निकलकर पीएम मोदी की बहन बसंती बेन जब हरिद्वार पहुंची तो उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि महादेव उन्हें सीएम योगी की बहन से मिलवाने वाले हैं. ये तस्वीर देखिए, नीली साड़ी पहनीं और आंखों पर चश्मा लगाए पीएम मोदी की बहन बसंती बेन सीएम योगी की बहन शशि से गले मिल रही हैं. काफी देर तक दोनों एक दूसरे से गले मिलते हैं, फिर दोनों एक दूसरे का हाल-चाल पूछते हैं और पीएम मोदी की बहन वापस लौट जाती हैं, ये मुलाकात उत्तराखंड के नीलकंठ महादेव मंदिर में हुई, इस तस्वीर को देखने के बाद सीएम योगी का रिएक्शन एक संत की तरह था. सीएम योगी का अपनी छोटी बहन शशि से काफी लगाव है. और शशि भी उन्हें बहुत मानती हैं. इसीलिए जब पीएम मोदी की बहन बसंती बेन ने सीएम योगी का हाल उनसे पूछा तो शशि भावुक हो उठीं. इन दोनों बहनों की कहानी एक जैसी ही है.
सीएम योगी बहन शशि

शशि की तरह ही बसंती बेन का परिवार भी गरीब ही है, बसंती बेन के पति एलआईसी में काम करते थे
शशि ने करीब 30 साल से अपने भाई सीएम योगी को राखी नहीं बांधी है, यही हाल बसंती बेन का भी है
जब पीएम मोदी ने घर छोड़ा था, तब इकलौती बहन बसंती बेन इस बात का इंतजार करती थी कि भाई कब आएगा
पीएम मोदी की सिर्फ एक ही बहन है, जो सीएम योगी की बहन की तरह ही सादगी से जीना पसंद करती हैं

ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं, इसमें दोनों की साड़ी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इनका ये पोशाक कितनी कीमत का है, जबकि हमारे देश में नेताओं के बच्चे और भाई बहन कितने महंगे-महंगे शौक जनता के पैसों से पूरा करते हैं, ये सब लोग जानते हैं. इसीलिए जब हमने ये तस्वीर देखी तो सोचा आपको उस सादगी से रूबरू करवाऊं जो पूरे देश की आंखें खोल दे. आप इस तस्वीर पर क्या कहेंगे ये आपको तय करना है, लेकिन इस तस्वीर को देखकर सीएम योगी के दिमाग में क्या आया होगा, वो आप उनके इस बयान से समझिए.

करीब एक साल पहले सीएम योगी से एक इंटरव्यू में एंकर ने पूछा आपको पता है आपकी छोटी बहन किन हालातों में रहती हैं, ये सुनकर दहाड़ने वाले योगी खामोश हो गए, उनकी आंखों से आंसू बहने लगे, तभी एंकर ने उनकी बहन की तस्वीरें दिखाने शुरू कर दी, तस्वीरों में उनकी बहन कभी घास काटती तो कभी टिन के छप्पर वाली छोटी सी दुकान में चाय बनाती दिख रही थी. जिसे देखकर योगी कभी हाथ से माइक पकड़ते कभी रूमाल से अपनी आंखें पोंछने लगे,

योगी का ये रिएक्शन ये बताता है कि संन्यास लेने के बाद भी उनका अपनी छोटी बहन शशि से कितना लगाव है. शशि खुद कहती हैं कि मैं कभी किसी को नहीं बताती कि सीएम योगी की बहन हूं, बस लोगों से हाल-चाल पूछती रहती हूं, जब वो साधु बने थे तब मैं भिक्षा मांगने वाले साधुओं के बीच उन्हें ढूंढती थी, जब पता चला गोरखपुर के महंत बन गए तब हमने उन्हें ढूंढना शुरू किया, लेकिन 30 सालों से राखी नहीं बांधी और भइया दूज पर उन्हें टीका नहीं लगा पाई तो इस बात का दुख हमेशा रहता है, पर क्या करें संन्यासी का जीवन ऐसा ही होता है. पीएम मोदी की बहन बसंती बेन भी अपने भाई के बारे में कुछ ऐसा ही कहती हैं, क्योंकि उन्हें पता है पीएम मोदी हों या सीएम योगी दोनों ने अब अपने परिवार को छोड़कर पूरे देश प्रदेश को अपना परिवार मान लिया है और जब परिवार बड़ा हो तो फिर सबको देखना जरूरी हो जाता है. सादगी वाली इस तस्वीर ने अगर आपका भी दिल जीत लिया है तो कमेंट कर लिखें और इसे उन लोगों तक जरूर पहुंचाएं जो ये कहते हैं कि नेता बन गए तो अब परिवार के पांव नीचे नहीं रहेंगे.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी