कांग्रेसे के बड़े नेता और Rahul Gandhi के करीबी रहे Jitin Prasad ने BJP की सदस्या ले ली. BJP Headquarter में केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal और Anil Balooni ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई. BJP में शामिल होते ही जितिन प्रसाद ने Congress पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में मैं था वहां अपने ही लोगों के हितों की रक्षा नहीं होती है. अगर आप अपने ही लोगों के हितों की रक्षा नहीं कर सकते हैं तो ऐसी पार्टी में रहने का औचित्य नहीं. उन्होंने कहा कि मैं किस दल को छोड़कर आ रहा हूं यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि जिस दल में आ रहा हूं वह महत्वपूर्ण है.
#jitinprasad #jitinprasadleftcongress #jitinprasadbjp
source