पत्नी ने फ्लॉप खिलाड़ी सोचकर छोड़ दिया था लेकिन वो बन गया 2022 IPL का किंग
पत्नी ने धोखा दिया तो वो खिलाड़ी टूट गया, फिर ज़िंदगी में आई एक दूसरी लड़की !
पहले पत्नी ने धोखा दिया, फिर प्यार ने ताकत समझाई, मिसाल है कार्तिक की कहानी

इस कहानी की शुरूआत होती है आज से 30 साल पहले…एक लड़का जिसको भारतीय टीम में खेलना था उसका नाम था दिनेश कार्तिक और उस छोटी सी लड़की का नाम था निकिता वंजारा…दोनों बड़े हुए, दोस्ती प्यार में बदल गई…फिर दोनों ने शादी कर ली…2007 में, जब दिनेश कार्तिक 21 साल के हुए, तब उन्होंने निकिता वंजारा से शादी कर ली…उन दिनों दिनेश कार्तिक का करियर क्रिकेट में बढ़ रहा था, और निकिता की ज़िंदगी में कार्तिक का प्यार…दोनों ख़ुश थे,

लेकिन उसी बीच एक तूफान आया…और ऐसा तूफान जिसने कार्तिक की ज़िंदगी बदलकर रख दी…एक दोस्त, एक पत्नी और एक पति के बीच रिश्ते बिखरने वाले थे, भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी हमेशा के लिए टूटने वाला था…वो कहानी क्या है जो फेसबुक पर वायरल है ? जिसमें दावा किया जा रहा है कि पत्नी से धोखा खाए दिनेश कार्तिक मरना चाहते थे लेकिन उनकी दूसरी पत्नी ने बचा लिया ? हम आपको बताते हैं एक मिसाल कायम करने वाली सच्ची घटना…
दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा पांच साल तक एक-दूसरे ख़ुश थे…पर धीरे-धीरे उनकी शादीशुदा जिंदगी में तबाही की शुरूआत हो जाती है…जब निकिता की रूचि दिनेश में कम होने लगी थी…इसके पीछे वजह थी, मुरली विजय की कार्तिक की शादीशुदा जिंदगी में एंट्री…मुरली, कार्तिक के अच्छे दोस्त होने के साथ क्रिकेट में उनके टीम मेंबर भी थे…इसी दोस्ती के बीच निकिता और मुरली कब एक-दूसरे को दिल दे बैठे? इसकी भनक दिनेश को भी नहीं हुई. दोनों की बढ़ती नजदीकियां कार्तिक और निकिता की शादीशुदा जिंदगी में दरार पैदा करने लगी…और फिर वो होने वाला है जिसका अंदाजा किसी को नहीं था…
एक दिन खेल के बाद मुरली विजय को साथ लेकर दिनेश कार्तिक अपने घर पहुंचे…मुरली विजय को खाना खिलाती निकिता इतनी अच्छी लगी कि वो भूल गए कि आगे इसका परिणाम क्या होगा…दिनेश मेहमान बनाकर लाए लेकिन मुरली विजय तो दुश्मनी वो कहानी लिखेने वाले थे जिसको कोई पढ़ना नहीं चाहता है…धीरे-धीरे दोनों मिलने लगे, इदर कार्तिक अकेले पड़ने लगे, जब ये बात पता चली तो दिनेश कार्तिक ने निकिता से अलग होने का फैसला कर लिया था…आगे चलकर साल 2012 में दिनेश कार्तिक और निकिता वंजारा का तलाक हो गया…उस समय निकिता प्रेग्नेंट थीं…लेकिन बच्चा किसका था ये जानकर सबके होश उड़ गए थे ? दावा किया जाता है कि मुरली और निकिता की शादी के कुछ महीने बाद ही बच्चा पैदा हुआ…और बच्चा मुरली विजय का था…दिनेश कार्तिक ये सच जानकर एकदम टूट गए थे…हालांकि ये फैक्ट है या नहीं इसपर कोई तथ्य नहीं मिलता है.
ये दावा ग़लत है कि दिनेश कार्तिक जान देना चाहते थे, शराबी बन गए थे लेकिन ये दावा सही है कि वो पूरी तरह से टूट गए थे और उनका करियर सुपर फ्लॉप हो रहा था…उधर मुरली विजय का करियर में हर रोज़ तरक्की जुड़ रही थी…किसी भी व्यक्ति की कामयाबी छिन लीजिए वो खुद बर्बाद हो जाएगा…लेकिन कहानी अभी बाकी है..और कार्तिक के ज़िंदगी में एक लड़की की एंट्री होने वाली है… दीपिका पल्लीकल भारतीय महिला स्क्वैश खिलाड़ी हैं..वो भी एक कामयाब खिलाड़ी थी, लेकिन उन दिनों कार्तिक के करियर में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था…लेकिन प्यार में दम होता है..दोनों मिले..प्यार हुआ, शादी की…दीपिका खुद बताती है कि दिनेश उनके कितने बड़े दिवाने बन गए थे…दीवाना कोई किसी का हो सकता है लेकिन किसी का घर नहीं तोड़ना चाहिए…दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था…

हम पहली बार पांच साल पहले मैराथन में मिले थे। उसके बाद, हम जिम में मिले और जहां तक मुझे याद है, तो मैं उसे बाय कहे बिना प्रैक्टिस के लिए निकल गई थी। धीरे-धीरे हम एक-दूसरे को जानने लगे।” उनके और दिनेश के बीच बात आगे कैसे बढ़ी? दीपिका ने इसपर कहा, “हम जिम में एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन हमारे बीच इससे ज्यादा कुछ नहीं था…ये फरवरी 2013 की बात है, उस वक्त मैंने कनाडा में एक टूर्नामेंट जीता था, जबकि दिनेश इंडिया में डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे थे…मैं एक सप्ताह के लिए लीड्स (इंग्लैंड) में ट्रेनिंग के लिए गई थी और वो मेरे लिए वहां भी आ गए…तब मुझे महसूस होने लगा था कि, हर कोई ऐसा नहीं करता है। वो मुझे एकेडमी में ट्रेनिंग करते हुए देखा करते थे, यहां तक कि स्क्वैश में भी हाथ आजमाते थे। जितना मैंने सोचा था, उन्होंने उससे कहीं ज्यादा बेहतर खेला…वो एक बेहतर इंसान हैं…

भारतीय टीम के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दिनेश कार्तिक ने लंदन में दीपिका पल्लीकल को प्रपोज किया था। यह 15 नवंबर 2013 की बात थी, जब दिनेश और दीपिका ने अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में चेन्नई में एक-दूसरे के साथ सगाई कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया था…28 अक्टूबर 2021 को दीपिका और दिनेश को जुड़वां बच्चे हुए…और यही वो तस्वीर है जो फेसबुक पर वायरल है…तस्वीर में दिनेश और दीपिका अपने बेबी बॉय को गोद में लिए नजर आ रहे थे। इसके साथ ही उनका डॉगी भी नजर आ रहा था। उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ लिखा था कि, वो 3 से 5 हो गए…
आज दिनेश के बार 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है…IPL 2022 के सबसे हिट सबसे फिट खिलाड़ी है, उनकी ज़िंदगी 40 साल के उम्र में भी सफल है, लेकिन मुरली विजय के पास ना टीम में जगह है..ना ही कोई काम है…वो कार्तिक की पहली पत्नी के साथ खुश है लेकिन समाज उन्हें हीरो नहीं मानता है, समाज हीरो मानता है उसे जो टूटकर भी खड़ा जाए, हार कर भी दम दिखा जाए…और कहा जाए कि ये असली शेर है…ये सच्ची प्रेम कहानी है जो कहानी बदलकर रख देती है..