दीपक चाहर दुनिया में कर रहे हैं नाम लेकिन उनके पड़ोसी रो रहे है खून के आंसू
कहते हैं कामयाब एक इंसान होता है तो उसकी कामयाबी से न जाने कितनों का नाम और काम होता है. ये हैं दीपक चाहर का आगरा का घर. यहां दीपक की मां आज भी रहती हैं, पूरी कहानी बताएं उससे पहले ये तस्वीर देख लीजिए. दीपक चाहर का नाम बड़ा हो चुका है, अधिकारियों का चमड़ा इतना मोटा हो चुका है कि वो दीपक चाहर के परिवार और उनके पड़ोसियों की बात तक सुनने को तैयार नहीं है, इस सिस्टम में एक आम इंसान की कौन सुनेगा? इसलिए हमने ठाना है कि जिस आगरा के बेटे ने नाम रोशन किया उसका हाल क्या है ये आपको पता होना जाहिए. हमारे संवाददाता आदित्य मुगदल दीपक चाहर के घर गए, वहां क्या हो रहा है ये आपको दिखाते हैं, जिस भारत मां के लिए खिलाड़ी दिन रात मेहनत करते हैं, उनकी मां कहां रहती है ये भी जानना ज़रूरी है.

मुहल्ले का बदला नाम, नाली नगर, बदबू बिहार और न जाने क्या क्या दिया नाम
ये है दीपक चाहर का घर, बकायदे बोर्ड पर लिखा भी है, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चाहर यहां रहते हैं, हालात ये है कि स्कूटी से आने-जाने वाले गिर जाते हैं, तस्वीर सबकुछ आपको बताती है. कुछ घरों पर घर बिकाऊं है लगा दिया गया है, दीपक चाहर के पिता ने एक घर बेच दिया है लेकिन दूसरे घर में आज भी दीपक की मां और राहुल चहर रहते हैं, ग्लैमर की ज़िंदगी में जीने वाले खिलाड़ियों का एक सच ये भी है.हमारे सहयोगी आदित्य मुदगल ने जब बात की तो लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर था.

एक इंटरनेशल प्लेयर की देश में ये है इज्जत, वीडियो देख गुस्सा हो जाएगा आप!
आगरा के मेयर डोनाल्ड ट्रंप को रिसीव करने जाते हैं, लेकिन ये सड़क नहीं बनवा पा रहे हैं, यहां की स्थानीय विधायक दीप्ति शर्मा भी कुछ ख़ास नहीं कर पा रही है? दीपक चाहर तक ये वीडियो भेजना चाहिए, अगर ये सड़क नहीं बनी लोग परेशान हैं तो जिम्मेदार दीपक चाहर भी होंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि अगर वो सरकार से एक बार मिलकर बात करते तो शायद अधिकारियों का कान टाइट हो ही जाता लेकिन अफसोस की वो स्टार बनने के बाद अपनी मां और अपनें लोगों के हालात से वाकिफ नहीं है. मुहल्ले के लोगों ने कॉलोनी का नाम बदलकर नरक पुरी, नाला सरोवर कॉलोनी, कीचड़ नगर, दुर्गंधशील कॉलोनी, बदबू विहार और घिनौना नगर रख दिया है. योगी को ये लोग प्यार करते हैं, वोट किया है पर विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.