अरविंद केजरीवाल का घर ठीक कराने में दिल्ली की सरकार ने 45 करोड़ रुपये खर्च कर दिये. जब ये बात सामने आई तो आम आदमी पार्टी ने मीडिया में आकर कहा कि, पीएम का घर तो सौकड़ों करोड़ में बन रहा है, मध्यप्रदेश के सीएम का घर भी बहुत महंगा बना है. लेकिन एक बार भी आम आदमी पार्टी ने इन आंकड़ो को झूठा नहीं कहा. फिर भी कई दिलली वालों को लगा कि चलो ठीक है, सीएम का घर है खर्च हो भी गया तो कोई बात नहीं. लेकिन अब जो डीटेल्स आई हैं वो आपको हैरान कर देंगी. आरोप हैं कि,
अरविंद केजरीवाल ने ऐसे 10 टीवी 10 लाख से भी ज्यादा कीमत में खरीदे

अरविंद केजरीवाल के घर के टॉयलेट में जो सीट लगी है उसकी कीमत 4.27 लाख रुपये है. ये पूरे टॉयलेट की नहीं बल्कि उसमें लगी सिर्फ एक सीट की कीमत है. ऐसे दो कमोड अरविंद केजरीवाल के घर में लगे हैं. 10 लाख 43 हजार 150 रुपये का एक टीवी उनके घर में लगाया गया है. कमाल की बात ये है कि इस टीवी की मार्केट में कीमत 3.98 लाख रुपये है. लेकिन अरविंद केजरीवाल ने ऐसे 10 टीवी 10 लाख से भी ज्यादा कीमत में खरीदे. 2.58 लाख रुपये में उनके घर में बिजली फिटिंग हुई. और एक करोड़ 10 लाख रुपये में उनका किचन बनकर तैयार हुआ.
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर का किचन

जिसमें उनकी पत्नी खाना बनाती हैं. क्या अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को ये पता नहीं था कि ऐसी जानकारी बाहर आएगी तो क्या पब्लिक का क्या रिएक्शन होगा. या केजरीवाल को लगा था कि घर में कौन देखने आ रहा है. अब दिल्ली के एलजी ने इस सारे खर्च की रिपोर्ट मांग ली है और अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों का वक्त दिया है.

वहां आम सीएम को बताना पड़ेगा कि 3 लाख का टीवी 10 लाख में क्यों और किससे खरीदा. इसके मुनाफे में कौन-कौन शामिल था. किसे टेंडर दिया गया और किस प्रोसेस से दिया गया. टेंडर अखबार में क्यों नहीं दिया गया.
इन सब सवालों से पहले आम आदमी पार्टी से जो आम जनता सवाल कर रही है. उससे अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को सबसे ज्यादा परेशानी है. क्योंकि अरविंद आम आदमी पार्टी की पूरी राजनीति अरविंद केजरीवाल की कथित ईमानदार छवि पर टिकी है. और उसी छवि को इस कथित घोटाले ने चोट पहुंचाई है, वरना इतना पैसा खर्च करके किसी सीएम का घर बनना भारत में कोई नई बात नहीं है.
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर निशाना साधा,क्या बोलूं जब किसी ने सुनना ही नहीं है
अरविंद केजरीवाल के सबसे पुराने साथियों में से एक कुमार विश्वास ने एक ट्वीट कर केजरीवाल पर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि,

किस पर खुल कर बोलूं. कभी दोस्त की इनोवा में, दोस्त के पेट्रोल से स्वराज बांटने वालों के महल में जनता के पैसों से टंगे लखपति परदों पर.क्या बोलूं जब किसी ने सुनना ही नहीं है
अरविंद केजरीवाल के पुराने साथी पत्रकार आशुतोष ने कहा

अरविंद केजरीवाल से गलती हुई है. उन्हें पश्चाताप करना चाहिए.
प्रशांत भूषण ने ट्वीट किया कि, तीन-चार कमरों के मकान से 44 करोड़ के महल तक. वह भी सरकारी खर्चे पर! आम आदमी से खास राजा तक, ये कहां आ गए हम. पूरे भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया.
आप भी कमेंट करके बता सकते हैं कि क्या अरविंद केजरीवाल के इस कांड ने क्या अन्ना आंदोलन को मिट्टी में मिला दिया या फिर सिर्फ अरविंद केजरीवाल की छवि को धक्का लगा है.