टीम इंडिया में धोनी दौर लौट आया है, ये कहानी बिल्कुल साल 2007 की तरह है, जब सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर धोनी को एक नई टीम दी गई थी…हार्दिक पांड्या अपनी काबिलियत से कप्तान की कुर्सी पर पहुंच गए हैं…सूर्य कुमार यादव ने सिर्फ एक साल में वो कर दिखाया है जिसे करने में धोनी को भी तीन साल लगा था

सौरभ गांगुली के जाते ही BCCI का सारा कूड़ा भी साफ हो गया…श्रीलंका के ख़िलाफ़ एक ऐसी टीम चुनी जिसकी ज़रूरत थी…सबसे अच्छी ख़बर ये है कि KL राहुल से BCCI का मोहभंग हो गया है, राहुल द्रविड़ की लाख कोशिश के बाद भी KL राहुल की न तो टीम में पोज़िशन बची न ही टीम में जगह…श्रीलंका वनडे टीम और T-20 टीम का ऐलान होते ही साफ हो गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य क्या है और कैसे टीम कमाल करने वाली है! सबसे पहले समझिए BCCI के दामाद कहे जाने वाले पंत और KL राहुल के साथ क्या हुआ?

KL राहुल वनडे और T-20 टीम के उपकप्तान थे, उनसे दोनों फॉर्मेट में उपकप्तानी छिन ली गई है, अभी राहुल भइया ठीक से कप्तानी का ककहरा सीख नहीं पाए थे कि उपकप्तानी चली गई, यानि कप्तान बनने का सपना यहीं ख़त्म हो गया है…KL राहुल की जगह T-20 में अपने हरफनमौला अंदाज के लिए मशहूर मिस्टर 360 डिग्री SKY को उपकप्तान बनाया गया है…जबकि वनडे में राहुल की उपकप्तानी लेकर हार्दिक पांड्या को दी गई है…यानि रोहित शर्मा अगर वनडे वर्ल्ड कप से पहले कुछ ख़ास नहीं कर पाए तो भारत 2023 का वनडे वर्ल्ड कप पांड्या और सूर्या की कप्तानी में खेल सकता है…BCCI ने हार्दिक पांड्या को T-20 का कप्तान बनाया है…और एक ऐसी टीम चुनी है जिसमें बहुत प्रतिभा है…हम आपको पहले ये बताते हैं कि कौन-कौन खिलाड़ी अपनी जगह बना पाया है फिर आपको बताते हैं ये सब कैसे हुआ? सौरभ गांगुली के जाते ही कैसे कई खिलाड़ियों की किस्मत बदल गई….BCCI ने लंबे वक्त बाद कठोर कदम उठाए और ये साफ कर दिया है कि अब भारत की टेस्ट, वनडे और T-20 टीम एकदम अलग होगी…T-20 टीम में कई नए खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की हो गई…
कप्तान हार्दिक पांड्या की टीम में सबसे नया नाम है शिवम मावी का..24 साल के शिवम मावी को IPL में गुजरात टायटंस ने पहले 6 करोड़ में खरीदा फिर कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपनी टीम में भी जगह दिलाई. शिवम मावी ऑलराउंडर हैं. पांड्या की टीम में उपकप्तान सूर्य कुमार यादव के साथ ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, और मुकेश कुमार को रखा गया है

36 साल के शिखर धवन को आख़िरकार टीम ने विदा ही कर दिया है, उन्हें वनडे टीम से बाहर रखा गया है, बड़ी बात ये है कि T-20 के लिए रोहित, विराट, पंत, KL राहुल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, अश्विन, जैसे सीनियर खिलाडियों के लिए दरवाजा बंद कर दिया गया है. ये एक अच्छी सोच है जिसका फायदा भविष्य में मिलेगा. पांड्या अगर श्रीलंका को हरा देते है तो परमानेंट कप्तान वही होंगे.

वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा है, लेकिन उपकप्तान पांड्या बनाए गए हैं, जबकि रोहित की टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव , अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को जगह दी गई है, यहां से भी ऋषभ पंत का पत्ता कट गया है. यानि ऋषभ पंत को टेस्ट के अलावा किसी फॉर्मेट में जगह नहीं मिली है.हालांकि वनडे से संजू सैमसन को बाहर रखा गया है…जो बात समझ में नहीं आती है. यहां भी KL राहुल की जगह संजू सैमसन को मौका देना चाहिए था.

भारतीय टीम के कई खिलाड़ी IPL की तैयारी में जुट गए हैं इसलिए वो थोड़ा आराम भी चाहते हैं, लेकिन रोज़र बिन्नी ने सौरभ गांगुली के जाते ही कमाल कर दिया है. ये टीम निश्चित तौर पर ज्यादा ताकतवर है, ज्यादा यंग है और ज्यादा विनिंग पर्सेंटेज़ वाली दिखती है. इस टीम के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का भविष्य भी साफ हो गया है…यहां पैरवी से कोई टीम में तो आ सकता है लेकिन काबिलियत के दम पर ही वो कुछ साल में ही कप्तान और स्काई की तरह एक साल में ही उपकप्तान बन सकता है. अगर ये कदम पहले उठाए गए होते तो शायद BCCI की इतनी आलोचना न होती, हम विश्वकप, एशिया कप, और बड़े टूर्नामेंट न हारे होते.. आपको क्या लगता है क्या हार्दिक और सूर्या की जोड़ी भारत की जीत दिलाएगी या कप्तानी और उपकप्तानी के दबाव में सूर्या और पांड्या का खेल भी खराब हो जाएगा?