मैच से पहले ही एक खिलाड़ी का दावा था सूर्या धागा खोल देगा, ऐसा मारेगा सब हवा होंगे
SKY मतलब हर गेंद को आसमान की तरफ भेजने वाला, यानि सूर्य कुमार यादव जो हर मैच में चमकता है, गेंद सूर्य कुमार यादव के सामने नागिन की तरह डांस कर रही थी, साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने पहले ही दावा कर दिया था सूर्या की कोई रणनीति नहीं है

पूरी साउथ अफ्रीका की टीम अकेले सूर्या का प्लान नहीं बना पाई और मैदान पर कुछ ऐसा हुआ था जिसका जिक्र अगले कई सालों तक किया जाएगा! भारत को जो लोग हारता देखना चाहते थे वो अब मैच देखना बंद कर दें क्योंकि कई साल बाद एक ऐसा खिलाड़ी मिला है जो विकेट पर फेविकोल की तरह चिपकता है और मैदान पर गर्दा उड़ाता है…पहले हम आपको सूर्या की पारी को दिखाते हैं फिर आपको दिखाते हैं फिल्ड पर ऐसा क्या हुआ जिसे कई सालों तक याद रखा जाएगा…दिग्गज कहने लगे है सूर्या का बल्ला कभी ऐसा चलेगा कि भारत T20 में 300 रन भी बना लेगा, विश्व के सबसे महान गेंदबाज़ रवाडा के ओवर में 19 रन लेने वाला भी सूर्या है, आगे पीछे चारों तरफ खेलने वाला भी सूर्या है…पारी कोई भी हो हालात कैसे भी हो बिना जीवनदान खेलने वाला सूर्या है
गेंदों के लिहाज़ से सबसे तेज़ 1000 टी20 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वालों में पहला नाम सूर्या का है
मात्र 573 गेंदों पर सूर्या ने एक हज़ार रन बना डाले है, यानि लगगभग हर गेंद पर दो रन लिए हैं!
ग्लैन मैक्सवेल ने ये कारनामा 604 गेंदों में किया, कॉलिन मनरो ने 635 गेंदों पर बनाए हज़ार रन!
T-20 का इतिहास 17 साल पुराना है, 17 साल में सबसे तेज़ खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं सूर्या
साउथ अफ्रीका टीम को पहले ही इस बात का डर था कि सूर्य कुमार से जीत गए तो हम इंडिया से जीत जाएगा, मैच से पहले ही अफ्रीका के खिलाड़ी पार्नेल ने दावा किया था कि उनकी टीम के पास सबके खिलाफ़ रणनीति है लेकिन सूर्या के ख़िलाफ नहीं है
फेविकोल की तरह चिपकता है, मैदान पर उड़ाता है गर्दा…आसमां को छूता है उसका बल्ला!
मैंने पिछले कुछ महीनों से सूर्यकुमार के प्रदर्शन को करीब से देखा है…वो इस समय टी20 फॉर्मेट के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं…वो 360 डिग्री में रन बनाते हैं और ऐसे में गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है….वो बहुत अच्छे शॉट खेलते हैं. वो कई मैचों में अच्छे शॉट खेल चुके हैं…पहले टी20 में हमारा प्लान सफल नहीं रहा. लेकिन इसके बाद नया मैदान होगा और वहां भी कुछ नया करना होगा

दिनेश कार्तिक जब मैदान पर आए उस वक्त विराट कोहली अपने अर्धशतक के करीब थे, कार्तिक ने आते ही एक रन लेकर कोहली को बैटिंग का मौका देना चाहा लेकिन विराट कोहली ने मना कर दिया, दरअसल विराट कोहली 49 रन बना कर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने साफ हाथ उठा कर इशारा किया कार्तिक भाई मारो छक्का, अर्धशतक बाद में भी लग जाएगा, कार्तिक जिस नंबर पर आते हैं बैटिंग का मौका ही कम मिलता है, पिछले पांच मैच में कार्तिक ने कुल 15 गेंदे खेली है, जिसमें से 7 गेंदों पर कल 17 रन बनाया तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो गेंदों पर 10 रन बनाया था, दुनिया में ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है, कोई फिनिशर नहीं है जो पांच मैच में 15 गेंद खेले फिर भी टीम का सबसे भरोसेमंद फिनिशर माना जाता है….ट्विटर पर दिनेश कार्तिक की बैटिंग, विराट कोहली के त्याग, सूर्य कुमार यादव के तूफान की चर्चा है, एक वक्त था, दुनिया कहती साउथ अफ्रीका के पास डिविलयर्स है, अफ्रीका के पास डिरेल करने वाला मिलर है, न्यूज़ीलैंड के पास भी ब्रैंडम मैकुलमं थे, ऑस्ट्रेलिया के पास मैक्सवेल थे, इंग्लैंड के पास कई खिलाडी थे, आज भारत के पास भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो 300 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाते है…ट्विटर पर एक दर्शक ने सबसे अच्छा लिखा

मैदान पर हुआ कुछ ऐसा 20 साल बाद लोग करेंगे सलाम,कार्तिक-विराट की तस्वीर वायरल
सूर्यकुमार यादव…ये व्यक्ति वर्तमान क्रिकेट का महामानव है…हमारे इस सूर्य में आग नहीं है बल्कि ज्वाला है…जिन्होंने ABD को ढंग से नहीं देखा, वो SKY को देख सकते हैं…360 डिग्री खिलाड़ी है…SKY की तुलना किसी से नहीं हो सकती, SKY की तुलना सिर्फ SKY से हो सकती है…क्योंकि सूर्य कुमार की तारीफ के लिए शब्द फिलहाल कम है
KL राहुल ने 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जबकि विराट ने भी ये बता दिया है कि हर दूसरे मैच में पचासा मिलेगा, नीचे कार्तिक है, ऊपर सूर्या है, अर्शदीप की गेंद है, ऐसी टीम विश्वकप जीत सकती है…फिलहाल पाकिस्तान ने अगर ये मैच देखा होगा तो अंदाजा लग गया होगा सूर्य से बच गए तो भारत से बच जाएंगे