हार्दिक पांड्या की रणनीति पर काम कर रहे हैं ये पांच देश, नहीं रोका तो भारत की जीत होगी
विश्वकप की तैयारी हो चुकी है, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई, पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है जिसकी सारी टिकटें बिक गई हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम को पांच खिलाड़ियों से भारी डर है. जिसमें पहला नाम है दिनेश कार्तिक का. दिनेश कार्तिक जिस नंबर पर आते हैं उस नंबर पर अच्छे गेंदबाज़ों का ओवर खत्म हो चुका होता है, होता भी है तो पिच पर स्विंग कम हो जाता है, और ऐसे में पांड्या और कार्तिक को कौन गेंदबाज़ी करेगा? हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक आख़िर में मिलकर चार ओवर में 70 रन बनाकर भी मैच जीता सकते हैं, ऐसे में पहले पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आदेश दिया गया है कि पहले बैटिंग करने के बाद भारत से रन कैसे बचाना है ये तैयारी करनी है.

दिनेश कार्तिक का सबसे ज्यादा डर,आख़िरी एक ओवर में 25 रन बचाने की चल रही है ट्रेनिंग
अभी नसीम शाह और दिनेश कार्तिक का मुकाबला नहीं हुआ है, होगा तो 20 कौन होगा?
हार्दिक का बल्ला तो पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खास चलता है जिसकी कोई रणनीति नहीं है
संयोग से हार्दिक-कार्तिक 1 साथ पाकिस्तान के ख़िलाफ़ उतर गए सूजी-सूजी कहना पड़ेगा
विराट कोहली का बल्ला पाकिस्तान के ख़िलाफ सबसे ज्यादा रन बनाता है जो मुश्किल है
सूर्य कुमार यादव विराट कोहली से भी बड़ा ख़तरा बन सकते है, इसकी टेंशन पक्का होगी
हार्दिक पांड्या का चार ओवर और 30 से 40 रन अगर पाक रोक पाएगा तो मैच जीतेगा!
अर्शदीप का विकल्प पाकिस्तान को खोजना होगा, क्योंकि वो भारत का घायल शेर ही है!
पाकिस्तान मैच में अर्शदीप से कैच छूटा था, इसका बदला वो बॉलिंग में लेकर दिखाएंगे!
इसलिए विराट, अर्शदीप, पांड्या और कार्तिक के लिए ख़ास तरह की ट्रेनिंग चल रही है!

हार्दिक, सूर्य कुमार यादव और अर्शदीप सिंह बने विरोधियों की टेंशन, विरोधी देख रहे हैं वीडियो
अब इससे हैरान करने वाली बात आपको बताते हैं.23 अक्टूबर को पहला मुकाबला मेलबर्न में होगा, जहां की तस्वीरें आ गई है, पिच कैसे तैयारी की जा रही है, क्या तैयारी है आप उसे देख सकते हैं, इस ग्राउंड में एक लाख दर्शकों की बैठने की क्षमता है, सभी टिकट बिक चुके हैं, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड काफी बड़ा है, 70 मीटर से बड़ा छक्का मारने वाले ही कमाल कर पाएंगे, ऐसे में भारत की तरफ से दिनेश कार्तिक, सूर्या, रोहित शर्मा और विराट कोहली सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होंगे, पंत वहां छक्का मार पाएंगे लगता नहीं है, जबकि पाकिस्तान की तरफ से बाबर आज़म के अलावा शादाब इतना लंबा छक्का मार सकते हैं.पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होमवर्क मिला है कि सूर्या का पीछे वाला शॉट कैसे रोकना है, रोहित का पुल शॉट रोकना है, हार्दिक का लंबा छक्का, और कार्तिक को कैसे डॉट बॉल खिलानी है. जबकि गेंदबाज़ी में अर्शदीप से पाकिस्तान को डर लग रहा है, मोहम्मद शमी की एंट्री होगी तो उनका भी डर साफ देखा जा सकता है, हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ़ हर्षित पटेल भी कारगर होंगे क्योंकि वो जिस लेंथ पर गेंद करते है, वहां पाकिस्तानी छक्का मारने की कोशिश करते हैं, हालांकि ग्राउंड बड़ा है तो आउट हो जाएंगे, भारत को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दो बात का डर है. पहला रिज़वान और बाबर को जल्दी आउट करना और शुरू के चार ओवरों तक विकेट न गंवाना.