अमेरिका के 245 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ, जब पूर्व राष्ट्रपति अपराधी की तरह कोर्ट में पेश हुए, पेश होते ही गिरफ्तारी हो गई. 45 मिनट की सुनवाई के बाद रिहा हो गए, लेकिन उन 45 मिनट में कोर्टरूम में ऐसा-ऐसा ड्रामा हुआ कि आप सुनकर हैरान रह जाएंगे. जैसे सूरत की कोर्ट में याचिका दाखिल करने से पहले राहुल गांधी सैकड़ों लोगों के साथ निकले थे, वैसा ही तरीका ट्रंप ने भी अपनाया था, लेकिन कार से उतरकर जैसे ही अंदर कोर्ट रूम में गए, जज साहब का मूड देखकर समझ गए चोरी पकड़ी गई है. पहले सुनिए कोर्टरूम में क्या हुआ फिर बताते हैं ट्रंप को कितनी सजा मिल सकती है. सबसे पहले 10-15 मिनट तक सारे आरोपों को पढ़कर सुनाया गया उसके बाद ट्रंप, ट्रंप के वकील और जज साहब की सख्त टिप्पणी शुरू हुई.
ट्रंप ने कोर्ट में क्या कहा सुनिए ?

ट्रंप- जज साहब, मैं निर्दोष हूं
जस्टिस जुआन मर्चेन- आप बिल्कुल चुप हो जाइए, वरना आपको पूरी कार्यवाही के दौरान बाहर बैठना पड़ सकता है, कोर्ट की कार्यवाही में बाधा मत डालिए.
ट्रंप के वकील- मेरे मुवक्किल के ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं, 34 आरोपों में से किसी में दम नहीं दिखता.

मैनहट्टन जिला अटॉर्नी- एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को चुनाव से 12 दिन पहले 1 लाख 30 हजार अमेरिकी डॉलर दिए, एक पूर्व दरबान को भी मुंह बंद रखने के पैसे दिए गए.
जस्टिस जुआन मर्चेन- सारे सबूतों और गवाहों को मद्देनजर रखते हुए अदालत पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना लगाती है, अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी.अमेरिकी जज साहब के सामने एक अपराधी की तरह खड़े थे पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप
अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप जज साहब के सामने एक अपराधी की तरह खड़े थे

कोर्टरूम में ट्रंप के चेहरे पर घबराहट साफ दिख रही थी, वो दोनों हाथ जोड़े हुए वकीलों की दलील औऱ जज साहब की टिप्पणी सुन रहे थे, उनका चेहरा देखकर ऐसा लग रहा था मानो उन्हें अपना अपराधबोध हो चुका है, पर कोर्टरूम के बाहर जैसे ही निकले ट्रंप फिर से अपने नए अवतार में आ गए, उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए फिर से सत्ता में आने का वादा किया और जिस जज साहब ने उनपर जुर्माना लगाया उन पर भी आरोपों की बौछार कर दी.
मेरे मामले की सुनवाई जो जज कर रहे हैं, उनकी बेटी कमला हैरिस के लिए काम करती थी. इन जज साहब को ट्रंप परिवार से नफरत है. राष्ट्रपति बाइडन के बेटे के लैपटॉप से बाइडेन परिवार का अपराध उजागर हुआ है, 2024 में होने वाले चुनाव की वजह से मुझ पर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन मैं फिर कहता हूं दोबारा सत्ता में आऊंगा.

हालांकि ट्रंप को दोबारा सत्ता में आने के लिए भारतीय मूल की बेटी निक्की हेली से पहले दावेदारी जीतनी होगी, जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ नई चुनौती पेश कर दी है, हालांकि ट्रंप चाहे जितनी भी दलीलें दे लें, इस मामले के बाद न सिर्फ अमेरिकी की छवि दुनिया में खराब हुई बल्कि अमेरिकी राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति का जो भौकाल था, वो कम हुआ है. जैसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की इमेज पूरी दुनिया के सामने बनी है, उससे भी खराब इमेज शायद दुनिया के सबसे ताकतवर देश के एक पूर्व राष्ट्रपति की बन जाए. इमरान खान भी मंगलवार को ही कोर्ट रूम में पेशी के लिए पहुंचे थे, तब उनका सिर बुलेटप्रूफ हेलमेट से ढंका था, पाकिस्तान की जेड प्लस सिक्योरिटी ऐसी दिख रही थी, जैसे किसी स्टेट पुलिस के जवान हों. हालांकि फिलहाल इमरान को भी राहत और ट्रंप के पास भी कई महीनों का वक्त है, पर इन दोनों मामलों की सुनवाई करने वाले जज साहब ने ये संदेश दे दिया है कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है, चाहे आप किसी भी पद पर हो. लेकिन हिंदुस्तान में जब जज साहब किसी शक्तिशाली व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करते हैं तो कुछ लोग छाती पीटने लगते हैं, आप उन लोगों को क्या कहना चाहेंगे कमेंट में बता सकते हैं.