इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उतरी टीम इंडिया में मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी को नहीं खिलाया गया. जिसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की तैयारी कहा गया. लेकिन फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम क्यों नहीं दिया गया. इसके पीछी राहुल द्रविड़ का तगड़ा दिमाग है. उमरान के फैंस का इंतजार खत्म हुआ और टीम में जगह मिली, चहल को भी खिलाया गया लेकिन शमी आराम वाले दिन भी गेंदबाजी की प्रैक्टिस करते दिखे वो भी लाल गेंद से मतलब भाई टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं.

इधर सिराज और शमी मैदान के बाहर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट की तैयारी कर रहे थे, उधर मैदान पर रोहित शर्मा शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को रिमांड पर ले रखा था और मैदान में वनडे को टी20 की तरह खेलकर टेस्ट की तैयारी चल रही थी.

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के सबसे तेज गेंदबाज फार्गुसन को रिमांड पर लिया और एक ओवर में 22 ठोक दिये. गिल ने उनके ओवर में चार चौके और एक लंबा छक्का जड़ा. शॉर्ट ब़ॉल को जब गिल ने मैदान के बाहर पहुंचाया तो रोहित बोले ये तो मेरा वाला शॉट है. गिल ने टी20 की तरह खेलते हुए 33 गेंदो में 150 के स्ट्राइक रेट से 50 रन जड़ दिये. इसके साथ ही उन्होंने इस बीच एक और रिकॉर्ड बना दिया. अब 3 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल बन गए हैं. रोहित शर्मा ने भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले गिल ने दूसरे मैच में भी नाबाद 40 रनों की पारी खेली थी. उसके बाद तीसरे मैच में भी न्यूजीलैंड के बॉलर्स की जमकर खबर ली और शतकीय ओपनिंग साझेदारी रोहित के साथ मिलकर की.

इस मैच में सिराज और शमी की जगह युजी चहल और उमरान मलिक को खिलाया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की ये तैयारी है. शमी मैच से पहले लाल गेंद से प्रैक्टिस करते दिखई दिये. राहुल द्रविड़ केएस भरत को कीपिंग की तैयारी कराते नजर आये.

लेकिन फिर सवाल उठा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को क्यों आराम नहीं दिया गया. इनको भी तो टेस्ट खेलना है. दरअसल विराट कोहली ने इस सीरीज में अभी तक रन नहीं बनाए हैं. इससे पहले वो शानदार फॉर्म में दिख रहे थे तो टीम चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया के आने से पहले कोच राहुल द्रविड़ चाहते हैं कि विराट कोहली कुछ रन बना लें और रंग में आ जाये. क्योंकि वो सीरीज बहुत जरूरी है. इसके अलावा रोहित शर्मा फॉर्म में जरूर हैं लेकिन तीन साल से उन्होंने शतक नहीं लगाया था तो कोच उनके बल्ले से भी रन चाहते हैं. इसके अलावा एक और कारण है जिस रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर है.
अगर टीम इंडिया तीसरा मैच भी जीतती है तो वनडे में नंबर वन टीम हो जाएगी. अब तक न्यूजीलैंड की टीम नंबर वन है. टीम इंडिया वनडे रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.

इसलिए भारतीय टीम ने सीरीज जीतने के बाद भी बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किये. क्योंकि नंबर वन टीम का तमगा भी रोहित शर्मा चाहते हैं. अगर ये दोनों आराम लेते तो रजत पाटीदार का नंबर आ सकता था. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और रोहित शर्मा के साथ मिलकर शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का धागा खोल दिया.