बिग बॉस में सलमान खान से जो लड़का टकरा गया वो आखिर कौन है. क्या स्क्रीन पर गंवार दिखने वाला, हरियाणवी भाषा बोलने वाला और खुद को अनपढ़ जैसा दिखाने वाला 26 साल का लड़का वाकई ऐसा है. या पीछे की कहानी कुछ और है. हरियाणा के गांव की वो कहानी हम आज आपको बताएंगे, जिसने सिद्धार्थ यादव को एल्विश यादव बना दिया. बिग बॉस में सलमान खान के साथ जो पंगा एल्विश का हुआ और उसके बाद एल्विश आर्मी ने सोशल मीडिया पर जो किया वो आप जानते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे इंसान के बारे में जो अगर नहीं होता तो एल्विश भी ना होते. लेकिन पहले जानिए कि एल्विश यादव की असली कहानी आखिर है क्या.

ज्यादातर लोग जानते हैं कि एल्विश यादव हरियाणा के रहने वाले हैं और गुरुग्राम में उनका घर है लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि वो प्रोपर गांव से बिलॉन्ग करते हैं. उनके गंव का नाम वजीराबाद है. और बचपन में एल्विश खूब मजाकिया हुआ करते थे.
एल्विश यादव ने उसी मजाक को स्क्रीन पर उतारा और कमाल कर गए. यूट्यूब पर देखने वाले लोग एल्विश को गंवार समझते होंगे लेकिन ऐसा नहीं है उन्होंने 12वीं की परीक्षा 94 फीसदी अंको के साथ पास की थी. एक वक्त में एल्विश के सर पर सरकारी नौकरी का भूत सवार था. उनके पिता प्रोफेसर थे और एल्विश पढ़ने में भी अच्छे थे तो पिता को भी लगता था कि बेटा सरकारी नौकरी करेगा. लेकिन जब वो दिल्ली के हंसराज कॉलेज में पढ़ रहे थे और अपने दोस्तों के साथ फ्लैट पर रहते थे. उसी वक्त एल्विश यादव को यूट्यूब का भूत चढ़ा और फिर ऐसा चढ़ा कि मिलियन पार करता चला गया.

एल्विश यादव को महंगी कारों का बहुत शौक है. उनके पास पोर्श 718 बॉक्सस्टर कार है, जो बहुत ही कम लोग भारत में चलाते हैं. वो एक बड़ा महलनुमा घर बनवा रहे हैं. जिसमें सालों से काम चल रहा है. एल्विश को अपने देसी लुक से बेहद प्यार है, इसी को लेकर वो सलमान खान से भी भिड़े थे. एल्विश यादव की खास बात ये है कि वो गरीब बच्चों को शिक्षा और खाना देने वाली एक एनजीओ के साथ भी काम करते हैं. एल्विश यादव का असली नाम सिद्धार्थ यादव है ये बात तो लोग जानते हैं लेकिन एल्विश कहां से आया ये कम ही लोग जानते हैं. दरअसल एल्विश यादव को उनके भाई ने ये नाम दिया था. जिसे उन्होंने बाद में यूट्यूब पर इस्तेमाल किया.
एल्विश यादव ने 2016 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. जिसके अभी करीब 12 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. एल्विश यादव वीलोग्स के नाम से उनका दूसरा यूट्यूब चैनल है, जिस पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. इंस्टाग्राम पर एल्विश के 10.2 मिलियन फॉलोअर हैं. फेसबुक पर भी एल्विश के 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं और ट्विटर पर उनके करीब 5 लाख फॉलोअर हैं.
एल्विश यादव ने पहले अपनी ग्रलफ्रेंड का भी खुलासा किया था लेकिन अब उससे उनका ब्रेकअप हो गया है. बिग बॉस में मनीषा एल्विश को काफी अप्रोच करती हैं लेकिन वो अभी तक सख्त बने हुए हैं. एल्विश यादव जिस गांव की पृष्ठभूमि से आते हैं उसे आज तक छोड़ा नहीं है और पैसा भी उसी से कमाया है. उनकी मां घर में ही रहती हैं जिनके साथ वो अक्सर वीलोग्स में दिख जाते हैं. अब बिग बॉस के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट में एल्विश यादव का नाम है. कहा जा रहा है कि उन्हें हर हफ्ते सबसे ज्यादा वोट मिल रहे हैं. आप एल्विश यादव को अगर सपोर्ट करते हैं तो कमेंट में उनके लिए मैसेज लिख सकते हैं.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी