सचिन के बाद अब अगर कोई है तो वो हैं विराट कोहली, रन मशीन विराट कोहली अगर 2 साल और खेलते रहेंगे तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे…दुनिया के कई महान खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ चुके विराट कोहली में आज भी एक बच्चा है, मैदान में उनकी उम्र बेशक बढ़ी पर जुनून हमेशा ज़िंदा रहा…ईशान किशन ने जब दोहरा शतक मारा तो विराट कोहली ने डांस किया, कोहली का ये अंदाज बताता है कि कैसे एक महान खिलाड़ी भविष्य के एक महान खिलाड़ी को सलाम कर रहा है! पर कभी सचिन ने भी विराट को सलाम किया था, उस वक्त विराट कोहली बच्चे थे और सचिन क्रिकेट के भगवान, और आज विराट कोहली 22 गज के पिच पर एक बड़ी सी कहानी लिख चुके हैं और अब वो होने वाला जिसकी कहानी आने वाली कई पीढ़ियों को सुनाई जाएगी…सबकुछ ठीक रहा तो साल 2023 में विराट कोहली सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे, हम कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो देखकर आपको भी भरोसा होगा विराट हैं तो मुमकिन है, हर रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाए

1989 में सचिन ने पहला वनडे मैच खेला, जबकि विराट कोहली ने पहला वनडे श्रीलंका के ख़िलाफ़ साल 2008 में खेला, सचिन ने कुल 24 साल क्रिकेट खेला, पर विराट कोहली फिलहाल 14 साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, वनडे में सचिन ने कुल 463 मैच खेला पर विराट लगभग इसका 55 फीसदी यानि 265 मैच ही खेल पाए है, यानि विराट सचिन से हर मामले में बहुत पीछे, पर आंकड़ों को करीब से देखने पर पता चलता है, विराट सचिन से आगे खड़े हो जाएंगे, बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विराट ने 72वां शतक मारा, जबकि वनडे का 44वां शतक था, यानि सचिन से मात्र पांच कदम दूर, सचिन ने वनडे में 49 शतक लगाए हैं, और विराट ये काम एक साल में कर सकते हैं.. हालांकि टेस्ट में विराट अभी सचिन से बहुत पीछे हैं, पर वनडे में जल्दी ही नया किंग विराट होने वाले हैं!

विराट कोहली की फिटनेस साफ कहती है अभी उनके अंदर चार से पांच साल का क्रिकेट बचा है, ऐसे में सचिन का रिकॉर्ड हर हाल में टूट जाएगा, रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ने के बाद फिलहाल विराट सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए, हालांकि कुछ साल यानि कोराना से ठीक पहले सौरभ गांगुली विराट को जबरन संन्यास दिलाना चाहते थे..लेकिन होता वही है जो लिखा होता है, और ऐसा ही हुआ

सचिन ने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं, जबकि वनडे में 49 तो विराट टेस्ट में 29, वनडे में 44 और T-20 में एक शतक लगा चुके हैं, यानि कुल 72 शतक हो गए है, अभी भारत को वर्ल्ड कप से पहले 15 वनडे मैच खेलना है, और जिस फॉर्म में विराट हैं इसका मतलब है हर चार मैच में एक शतक आता है, यानि 3 से चार शतक विराट वर्ल्ड कप के पहले लगा सकते हैं, ऐसे में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली तोड़ सकते हैं

सचिन ने साल 2013 में ही कहा था विराट मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं, कहते हैं जो बोला जाता है वो कभी-कभी सच हो जाता है, विराट ने इससे पहले 14 अगस्त 2019 को आखिरी वनडे शतक जड़ा था….जैसे ही शतक लगाया, अनुष्का भाभी ने प्यार का संदेश भेजा, हर्ट की इमोजी लगाई…विराट आज हिन्दुस्तान ही नहीं दुनिया के दिल में जगह बना चुके हैं, यहां तक की पाकिस्तान जैसे धुर विरोधी मुल्क में भी वो हिट हैं, या कह सकते हैं कि उनका सम्मान ठीक सचिन की तरह है, विराट ने कम वक्त में वो सब हासिल किया है जिसके लिए बड़े से बड़ा खिलाड़ी 20 साल का वक्त लेता है! हो सकता है, क्रिकेट के दर्शक हमारी रिपोर्ट से सहमत न हों पर आंकड़े कहते हैं, क्रिकेट में नया बॉस विराट कोहली है, सचिन के इतिहास को कम नहीं आंका जाएगा पर विराट के इतिहास पर धूल नहीं जमनी चाहिए…