बायकॉट बॉलीवुड का खौफ कुछ ऐसा हो गया है कि अब अन्ना से लेकर डॉन तक, सारे सतरंगी सितारे जमीन पर उतर आये हैं. कोई योगी के कदमों में पड़ा है, कोई जूनियर शाह से रात के दो बजे गुहार लगा रहा है. और कोई पीएम मोदी के पास जाने की तैयारी में है. इसकी क्रोनोलॉजी समझिए. अगर शाहरुख खान की फिल्म पठान भी फ्लॉप हुई तो समझिए आमिर खान की तरह कइयों के बस्ते मुंबई से बंध जाएंगे.

तभी तो शाहरुख खान पठान को हिट कराने के लिए सबकुछ करने को तैयार हैं, हर हथकंडा अपनाने को राजी हैं. लेकिन लगता है बाजीगर की सारी बाजीगरी एक मिनट में निकल गई और रात के दो बजे सीएम को फोन खड़का दिया. पटना में थियेटर के बाहर पठान का पोस्टर जला तो करीना कपूर खान निकलकर आ गईं. सोचिए रात के दो बजे शाहरुख खान ने असम के सीएम हिमंता बिस्वा सर्मा को फोन कर दिया. क्या बात हुई होगी. सीएम ने बाहर जितना बताया वो तो झलकी मात्र है. उधर सलमान खान भी शाहरुख के फेवर में उतर आये हैं और अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान का टीजर पठान की स्क्रीनिंग वाले थियेटर में लॉन्च करेंगे.
पहले जब असम के सीएम से शाहरुख खान की पठान के पोस्टर फटने पर सवाल किया तो बोले कौन शाहरुख खान? ये बात खुद को बदाशाह कहलाने वाले पठान को कैसी लगी होगी. इसी का नतीजा था कि उसी दिन रात को दो बजे डॉन ने फोन कर दिया. लगता है हिमंता भी पीएम मोदी के भक्त हैं और दिन रात काम करते हैं. सीएम सोने की कोशिश कर रहे थे और इतनी रात को बजी घंटी पर इमरजेंसी का आभास उन्हें हुआ. फोन उठाया तो दूसरी तरफ से आवाज आई हैलो मैं शाहरुख खान बोल रहा हूं.
शाहरुख खान ने सीएम हिमंता बिस्वा सर्मा से कहा कि उनकी फिल्म का विरोध होने से रोकें. वो किसी भी हाल में इस फिल्म को पिटते नहीं देख सकते. अगर ये फिल्म भी लाल सिंह चड्ढा की तरह पिटी तो बॉलीवुड खत्म हो जाएगा. हिमंता बिस्वा सर्मा ने दूसरी तरफ से कहा कि सुरक्षा व्यवस्था हमारा जिम्मा है. लेकिन किसी की भावनाएं हम नहीं बदल सकते हैं.
शाहरुख खान कितनी बेताबी से पठान को हिट कराने की कोशिश में लगे हैं. इसका अंदाजा आप ऐसे लगाइए कि मुंबई में जब उनके घर के बाहर भीड़ लगी तो उन्होंने बालकनी से हाथ जोड़ लिये. दुबई की बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर चलवाने वाले बादशाह ने भारत में फिल्म का प्रचार नहीं किया. क्योंकि विरोध हो रहा है. आप सोचिए साउथ की फिल्मों का कोई विरोध नहीं होता, इसकी वजह क्या है, क्या उनकी फिल्में पैसा नहीं कमा रही हैं. अभी आरआरआर ने कितनी कमाई की है. लेकिन बॉलीवुड की ज्यादार फिल्मों का विरोध हो जाता है. इसकी वजह आपको क्या समझ आती है. हमको जो समझ आता है वो ये है कि साउथ ने हमारे देश की संस्कति को आगे बढ़ाने की कोशिश की है और लोगों का मानना है कि बॉलीवुड एक तरीके से भारतीय सनातन संस्कृति पर कलंक की तरह काम कर रहा है.
अब पठान पर विवाद है, जिसमें दीपिका ने भगवा बिकनी पहनकर बेशर्म रंग गाने पर डांस किया है. जब फिल्म का विरोध बढ़ा तो शाहरुख ने अब नई तरकीब निकाली है. कोई 53 रपये में टिकट बेच रहा है. कोई 80 रुपये में टिकट बेच रहा है लेकिन इसके पीछे कौन है.
पहले असम में विरोध हुआ था अब पटना में श्रीराम सेना ने पोस्टर फाड़े हैं. और धमकी दी है कि फिल्म में अश्लीलता दिखाई गई है., इसको चलने नहीं देंगे. शाहरुख खान के पिता पाकिस्तान से आये थे, वो भी पाकिस्तान ही चले जाये. क्या अब बॉलीवुड की फिल्में केवल अश्ललीलता और नशे का ही प्रचार करेंगी. उधर शाहरुख खान के फैन वॉच पार्टी का आयोजन कर रहे हैं. पूरे के पूरे थियेटर बुक कर रहे हैं. पीएम मोदी ने भी कहा है कि मंत्रियों को फिल्मों के विरोध से दूर रहना चाहिए.
अब चंद दिनों की बात बची है. अगर शाहरुख खान की ये फिल्म फ्लॉप हुई तो बॉलीवुड का हाल बुरा हो जाएगा. आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई तो वो मैदान छोड़ गए. सलमान खान फिल्म कर नहीं रहे हैं. शाहरुख के लिए भी ये आखिरी फिल्म साबित हो सकती है. इसीलिए अक्षय कुमार भी पीएम मोदी से बायकॉट को रोकने की अपील कर रहे हैं और बहुत जल्द मिलने भी जा सकते हैं.