क्या ये वक्त आ गया है जब ट्विटर के मालिक को ये बताया जाए कि भारतीयों की एकता में कितनी ताकत है? पिछले चार दिनों से अमेरिका में भारत के लिए कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है…यहां तक की ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क भारतीय कर्मचारियों को चुन-चुन कर बाहर कर रहे है…नितिन गडकरी और मोदी की ऐसी कौन सी बात बुरी लगी कि मस्क बदले का प्लान बनाने लगे हैं, ये एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि मस्क ने अपनी बेवफा गर्ल फ्रेंड का ट्विटर अकाउंट डिलीट कर दिया है, तो क्या वो भारत से भी कुछ ऐसा बदला चुका रहे हैं जिसका जवाब हमें आपको देना होगा…पहले आपको समझना होगा ट्विटर हमारे लिए क्यों ज़रूरी है और इसका दूसरा विकल्प क्या है?

फिलहाल ट्विटर के पास करीब 7500 कर्माचारी हैं, दुनिया के हर देश में ट्विटर की डिमांड है
मस्क के मालिक बनने के बाद अब तक 200 से ज्यादा भारतीयों को निकाल कर बाहर किया
यहां तक की CEO पराग अग्रवाल तक को बाहर किया, हम सिर्फ सोशल मीडिया पर हंस रहे हैं
सवाल ये है कि मस्क की क्या भारत से कोई ख़ास दुश्मनी है या कर्मचारी कम करना ज़रूरी है

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, उनकी जो सबसे बड़ी कंपनी है वो टेस्ला जो एक ऐसी कार बनाती है जिसका तोड़ किसी के पास नहीं है…टेस्ला कार हर अमेरिकी की पहली पसंद है…उसी कार को मस्क इंडिया में बेचना चाहते थे, लेकिन भारत सरकार ने ऐसी शर्त रख दी की उनका बेचने का सपना अधूरा रह गया, ऐसे ही वो इंटरनेट की दुनिया में स्टारलिंक के ज़रिए भारत में कनेक्टविटी सर्विस देना चाहते थे लेकिन मोदी सरकार ने रोक दिया…लेकिन गडकरी ने जो कहा था वो गलत नहीं है, हमें उसका साथ देना चाहिए और ट्विटर का विरोध करना चाहिए

एलन मस्क की टेस्ला चाइना में बनाकर भारत में बेचना चाहते थे, नितिन गडकरी ने कहा आप कार हमारे यहां बेचेंगे तो बनाएंगे क्यों नहीं ? हम आपको बेचने से मना नहीं करेंगे पर 100 प्रतिशत टैक्स लेंगे यानि जो टेस्ला कार चाइना से 50 लाख में आएगी वो सरकार के टैक्स के साथ 1 करोड़ हो जाएगी, यहीं बात बिगड़ गई…नितिन गडकरी का मकसद था अगर किसी भी विदेशी कंपनी को भारत का बाज़ार पकड़ना है तो भारत में ही कारोबार करना है, ऐसा ही कुछ एलन मस्क इंटरनेट पर करना चाहते थे पर मोदी सरकार ने इसलिए मना कर दिया कि अगर किसी बाहरी देश को इंटरनेट लगाने का मौका मिल जाए तो वो हर डाटा अपने हिसाब से हासिल कर लेगा..इसलिए एलन मस्क की दो बड़ी कंपनी टेस्ला और स्टारलिंक को बड़ा झटका लगा और मस्क नाराज़ हो गए…मस्क जब भारतीयों को बाहर कर रहे है तब ये मुद्दा भी सबके मन में आ रहा है…

हालांकि इंडिया में दूसरा विकल्प मौजूद है, ट्विटर की तरह है स्वदेसी कंपनी ‘कू’ मौजूद है, जहां आप ट्विटर की तरह वहां अपना मुद्दा उठा सकते हैं, अगर हम बॉलीवुड को सुधार सकते हैं, नेताओं को धार्मिक बना सकते हैं तो फिर ट्विटर से कू पर क्यों नहीं आ सकते है? क्योंकि अगर एलन मस्क को लगता है भारतीय बेकार हैं तो फिर हमें अपनी ताकत दिखानी चाहिए…एलन मस्क को लेकर कई ट्विट वायरल है पर सच ये है कि वो भारतीय को टार्गेट कर रहें है…मस्क का दावा है कि 32 करोड़ का नुकसान कंपनी को रोज़ हो रहा है इसलिए कर्मचारियों को बाहर किया जा रहा है? जबकि सवाल उठता है कि जब ब्लू टिक पर पैसे लेने की तैयारी है तो घाटा कहां से हो जाएगा ? फिर वो अमीर किस काम का जो रोज़ी रोटी पर ही लात मार दे…हम चाहते हैं आप मस्क के बारे में खुलकर बोलिए, क्योंकि अगर ट्विटर हमारी भावनाओं से खेल रहा है और हम चुप रहेंगे ?