दिल-दिल- शुभमन गिल…आज पूरे हिंदुस्तान की जुबान पर ये नाम है, गिल लाजवाब है..कमाल है,,,कोई कह रहा है भारत को मिल गया नया कोहली, कोई बोला दूसरे सचिन के हो गए दर्शन. लेकिन ये खिलाड़ी तीन साल से टीम इंडिया में खेल रहा है. अंदर-बाहर होता रहा है. कई लोग तो परमानेंट बाहर करने की मांग करते थे. तभी तो देखिए वनडे में एक हजार रन पूरे करने के लिए शुभमन गिल को तीन साल लग गए जबकि उनके जैसे खिलाड़ी को ये कारनामा एक साल में कर देना चाहिए था. लेकिन उन्हें कभी लॉन्ग रन नहीं मिला था. सब कहते थे कि ये खिलाड़ी बेहतरीन है पर एक दो मैच में ना चलने पर ही बाहर कर दिया जाता था. पिछले तीस दिन में जो गिल ने किया है वो उन तीन सालों का जवाब है कैसे, वो भी बताएंगे लेकिन पहले जानिए कि शुभमन के लिए ड्रेसिंह रूम में किसकी एंट्री वरदान साबित हुई.
दरअसल नवंहर 2021 में रवि शास्त्री की जगह राहुल द्रविड़ को कोच बना दिया गया. और राहुल द्रविड़ ही वो खिलाड़ी थे जिन्होंने सबसे पहले गिल के टैलेंट को पहचाना था और जूनियर टीम की कोचिंग करते वक्त सीनियर सेलेक्टर्स को आकर उनकी वीडियो दिखाया करते थे. अब वो खुद टीम इंडिया के हेट कोच बन गए तो शुभमन गिल को लगातार मौके दिए. हर जगह उनको खिलाया गया. इसके लिए उन्हें आलोचना का भी सामना करना पड़ा सलेकिन वो जानते थे कि गिल क्या कर सकते हैं.

शुभमन गिल ने सबसे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में सैकड़ा मारकर सबसे लंबे फॉर्मेट में खुद को साबित किया. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में कई अच्छी पारियां खेलने के बाद भी कहा जा रहा था कि गिल बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं. फिर श्रीलंका के खिलाफ बैक टू बैट सेंचुरी मारकर वनडे में भी खुद को साबित किया. इसमें एक दोहरा शतक भी गिल ने जड़ा. इसके बाद लोगों ने कहा कि ये टी20 का खिलाड़ी नहीं है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में रन ना बनने पर आलोचना और बढ़ गईय फिर तीसरे मैच में 200 के स्ट्राइक रेट से शतक जड़कर गिल ने जवाब दिया और पूछा कोई और फॉर्मेट भी बचा है तो बताओ.
हर पारी के बाद जो एक्सप्रेशन गिल दे रहे थे उनसे लग रहा था वो कह रहे हैं कि तीन साल तक सवाल उठाने वालों देख लो.

शुभमन गिल ने 2023 शुरू होते ही रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. गिल भारत के लिए सबसे कम उम्र में वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने भारत की तरफ से टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. जो पहले कोहली के नाम पर था उन्होंने 122 रन बनाए थे और गिल ने 126 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा शुभमन गिल भारत के लिए टी20 में भी सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं. भारत के लिए तीनों फ़ॉर्मेट में शतक लगाने वाले गिल पांचवे खिलाड़ी हैं. ऐसा लग रहा है जैसे गिल रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने के लिए ही क्रिकेट में आये हैं.
उनकी क्लास पर तो पहले से ही किसी को शक नहीं था लेकिन कंसिस्टेंसी का सवाल था जो अब दूर होता दिख रहा है. लेकिन ये रोहित शर्मा के स्वीट हैडेक हो गया है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत में खेलेगी, पहले टेस्ट मैच से श्रेयस अय्यर बाहर हे गए हैं. उनके रिप्लेसमेंट के लिए भारत के पास दो खिलाड़ी हैं. एक शुभमन गिल और दूसरे सूर्यकुमार यादव…अब रोहित शर्मा के सामने चैलेंज ये है कि किसे खिलायें क्योंकि गिल ज्यादातर टॉप ऑर्डर में खेलते हैं और जगह मिडिल ऑर्डर में बन रही है. इसके अलावा सूर्या भी अच्छी फॉर्म में हैं लेकिन गिल की फ़ॉर्म लाजवाब है.