मेरठ में अखिलेश और जयंत की संयुक्त रैली थी…इस रैली में एक चौकाने वाला सच देखने को मिला…रैली में आई समर्थकों की भीड़ अखिलेश यादव को देखकर बिना भाषण ही सुने लौटने लगी ! हमने देखा ऐसा क्यों हो रहा है ? जब तक जयंत का भाषण चल रहा था तब तक कार्यकर्ता डटे थे लेकिन जैसे ही अखिलेश का भाषण शुरू हुआ सपाई और RLD के कार्यकर्ता निकलने लगे ? कार्यकर्ताओं ने वजह खुद बताई कि चलते-चलते ही अखिलेश का भाषण सुन लेंगे स्पीकर तो लगा है।
#upelection2022 #yogiadityanath #meerutakhileshrally #meerutjayantchaudharyrally #rldsaparally #groundreport #publicopinion
source