कहते हैं न कि मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है और पंखों से कुछ नहीं होता है, हौसलों से उड़ान होती है…भारत में क्रिकेट एक जुनून है..जिसको क्रिकेट से प्यार हो गया वो उसका दिवाना हो जाता है…कुछ खिलाड़ी ऐसी मिसाल पेश करते हैं कि महान खिलाड़ी भी सिर झुका लेते है…रणजी में मध्य प्रदेश VS आंध प्रदेश के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला चल रहा था…हनुमा विहारी की कलाई की हड्डी क्रैक हो गई…मजे की बात ये है कि जिस गेंदबाज़ की ख़तरनाक गेंद पर कलाई टूटी उसी गेंदबाज़ को टूटे हुए हाथ से चौका मारा, दाएं हाथ का बल्लेबाज़ बाएं हाथ का बन गया, जो हाथ टूटा था वो मैदान पर था पर काम का नहीं था, इसलिए हनुमा विहारी ने एक हाथ से ही आवेश ख़ान को चौका मारकर दिखाया! मैदान पर क्रिकेट हो रहा था पर दूसरी तरफ बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ में बदला चल रहा था…आंध प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी आख़िरी विकेट के तौर पर मैदान पर आए…27 रनों की पारी में विहारी ने पांच चौका लगाया, जिसमें से दो टूटे हुए हाथ के साथ था…सवाल ये नहीं है कि रन कितने बनाए, सवाल ये है कि आपके मन में समर्पण कितना है…एक कप्तान एक योद्धा भी होता है…कुछ दिन पहले की बात है, बांग्लादेश और भारत के बीच वनडे का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था, रोहित शर्मा के अंगूठे में फिल्डिंग के दौरान सीरियस इंजरी हो गई, वो बैटिंग करने नहीं आए, भारत रनों का पीछा कर रहा था और रोहित अंगूठे का इलाज करवा रहे थे, भारतीय टीम 271 रन का पीछा करते हुए एक समय पर 207 रन पर 7 विकेट गवां चुकी थी और टीम की हालत ख़राब थी…ऐसे में चोटिल रोहित शर्मा ने बैटिंग करने का फैसला किया…रोहित शर्मा 9 नंबर पर बैटिंग करने आए और आक्रामक रूप से खेलते हुए मात्र 28 गेंदों पर अर्धशतक लगाया…उस पारी के दौरान उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए और एक समय ऐसा लगा की भारतीय टीम मुकाबला जीत जाएगी लेकिन आखिर गेंद पर रोहित सिक्स नहीं लगा पाए और टीम को पांच रन से हार का सामना करना पड़ा…रोहित की दिलेरी देख स्टेडियम में बैठा हर व्यक्ति हार को भूलकर रोहित के ज़ख्म पर मरहम लगाने लगा…एक बार क्रिकेट में कुछ ऐसा हुआ जब हनुमा विहारी और रोहित शर्मा की कहानी भी छोटी पड़ जाएगी…साल 2019 में मुंबई और चेन्नई के बीच IPL का फाइनल चल रहा था, एक खिलाड़ी के पैर में 6 टांके लगे थे…वो मैदान पर आया और अकेले लड़ता रहा…ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी शेन वाट्सन की बहादुरी पर धोनी भी सन्न रह गए थे…पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 149 रन बनाए, चेन्नई जब लक्ष्य का पीछा करने आई तो कोई बल्लेबाज़ मैदान पर नहीं टिका, 59 गेंदों पर 80 रन बनाकर रन OUT होकर जब शेन वाट्सन मैदान से बाहर आ रहे थे…खेल के दौरान किसी ने वाट्सन का घुटना नहीं देखा, पसीना सोचकर छोड़ दिया, उस वक्त वाट्सन के घुटने से खून निकल रहा था, हरभजन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉटसन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- क्या आप लोगों को उनके घुटने के आस-पास खून दिखाई दे रहा है…मैच के बाद उन्हें 6 टांके लगे हैं…ये चोट मैच में रन लेते हुए डाइव लगाते वक्त लगी थी, लेकिन वॉटसन ने ये बात टीम के किसी भी खिलाड़ी को नहीं बताई और बल्लेबाजी करते रहे…जब जज्बे की बात आएगी तो युवरज सिंह को हमेशा सलाम किया जाएगा, साल 2011 में युवराज सिंह को कैंसर बीमारी थी, वो खून की उल्टी कर रहे थे पर हर मैच में टीम की जीत में हीरो बने…क्रिकेट सिर्फ पैसे का खेल होता तो यहां अमीरों का नंबर सबसे पहले आता…खिलाड़ी कई बार मिसाल पेश करते हैं…अनिल कुंबले की ये साल 2002 की तस्वीर है…जबड़े से खून निकल रहा था पर कुंबले ने बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर भारत में मिसाल पेश की थी…2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एमएस धोनी उंगली में हेयरलाइन फ्रैक्चर के साथ खेल रहे थे…इंग्लैंड के खिलाफ उनका अंगूठा चोटिल हुआ था जिससे खून चूसकर थूकते हुए उनकी फोटो वायरल हुई थी….क्रिकेट सिर्फ पैसे का खेल होता तो यहां अमीरों का नंबर सबसे पहले आता…खिलाड़ी कई बार मिसाल पेश करते है…
हाथ टूटा था, टीम को चाहिए थी मदद, दाएं हाथ के हनुमा बाएं हाथ से करने लगे बैटिंग, बॉलर के छूटे पसीने
Keep Reading
Add A Comment
IMPORTANT LINKS
STATES
Our Visitor







Subscribe to Updates
ऐसे और खबरों के लिए ग्लोबलभारत टीवी को सब्सक्राइब करे
© 2023 globalbharattv. Designed by Creatix Graphers Pvt. Ltd..