हनुमान की उग आई दाढ़ी, रावण हो गया फैंसी, राम को हवा में दिया उड़ा, बाहुबली वाले प्रभास की फिल्म में आस्था का सबसे बड़ा मज़ाक!
450 करोड़ में बनाई ऐसी रामायण, जिसे देखते ही लोगों को फूटा गुस्सा, बॉलीवुड की तरह साउथ का पहली बार होगा बॉयकॉट
अयोध्या पहुंची आदिपुरुष की टीम, तभी शुरू हो गया विरोध, राम, लक्ष्मण और हनुमान का ऐसा किरदार तो शास्त्रों में भी नहीं है
साउथ की फिल्मों में आपने आस्था का मजाक बनते नहीं देखा है, लेकिन जैसे ही साउथ सिनेमा बॉलीवुड के साथ आया लगता है उसी राह पर चल पड़ा है. बाहुबली वाले प्रभास को दर्शकों ने जितना प्यार दिया, अब उतना ही कोस रहे हैं, क्योंकि न तो दर्शकों को उनका राम का किरदार पसंद आया और ना ही सैफ अली खान के रावण का किरदार. हम आपको पहले पांच तस्वीरें दिखाते हैं, फिर आप बताइएगा आपको कैसा लगा, उसके बाद ऐसे किरदार चुने जाने के पीछे की कहानी बताते हैं.

पहली तस्वीर में सैफ अली खान हैं, जो रावण के किरदार में हैं, इनके मॉडर्न हेयरस्टाइल और ड्रेस को देखकर कहीं से नहीं लगता ये रावण का किरदार हो सकता है, रावण का पुष्पक विमान जो आपने रामानंद सागर के रामायण में देखा था वो इस पूरी फिल्म में नहीं दिखता, बल्कि रावण की सवारी इसमें एक डरावना पक्षी है, इसिलिए लोग ट्विटर पर ये तक लिख रहे हैं कि ऐसा करने की सलाह क्या सैफ ने ही दी थी, या किसी और ने कहा किसके कहने पर डायरेक्टर ओम राउत ने रावण के लुक के साथ इतना खराब एक्सपेरीमेंट किया है,

अब दूसरी तस्वीर देखिए, इसमें श्रीराम के परमभक्त हनुमान गदा लिए दिखाई दे रहे होंगे, आम तौर पर वानर प्रजाति के शरीर पर बाल होते हैं, लेकिन यहां तो हनुमानजी की भी दाढ़ी भी उग आई है,

तीसरी तस्वीर में लक्ष्मण के किरदार के साथ भी ऐसा ही मजाक किया गया है, चौथी तस्वीर वानर सेना की है, जिसमें वानर की जगह चिम्पैंजी, गोरिल्ला, बबून और ओरैंगटन तक की प्रजातियां हैं, इसलिए वानर सेना को देखकर लोगों को वीडियो गेम की याद आ जा रही है. इसके अलावा पांचवीं तस्वीर श्रीराम के किरदार की है,

जिसमें बाहुबाली वाले प्रभास को मूंछ में दिखाए जाने से भी कुछ लोग नाराज हैं. जबकि रामानंद सागर की रामायण के किरदार आज भी पूजे जाते हैं,

ये तस्वीरें राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल की है, जो एयरपोर्ट पर पहुंची तो एक महिला उनके चरणों में गिर गई, ऐसा प्यार देखकर वो भी अभिभूत हो गए और महिला को उठाकर गले से लगाया, धर्म से जुड़ी कहानियों का किरदार कम से कम ऐसा ही होना चाहिए कि लोग उसे सालों साल तक याद रखें.

रामानंद सागर के रामायण का एक एपिसोड 9 लाख में बनता था, कुल 78 एपिसोड बनाए गए थे
आदिपुरुष फिल्म 450 करोड़ में बनी है, जिसमें 250 करोड़ VFX पर खर्च हुए, 200 करोड़ फीस है
अच्छी बजट होने के बावजूद फिल्म पीट सकती है, क्योंकि दर्शकों को टीजर ही नहीं पसंद आया है
अयोध्या में 2 अक्टूबर को टीजर लॉन्च हुआ, तो वहीं इस फिल्म का विरोध शुरू होने लगा था

आखिर मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम के किरदार के साथ ऐसा मजाक कोई कैसे कर सकता है, इस फिल्म में रोल दिए जाने से पहले ही प्रभास ने कहा था कि अगर मैं कोई गलती करूं तो…..मतलब वो पहले ही डरे हुए थे और डायरेक्टर ओम राउत ने एक के बाद एक इतनी गलती कर दी कि लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. रामायण पर अब तक कई फिल्में बनीं, हर बार किरदार अलग होता है, लेकिन रामानंद सागर वाला रामायण न तो अब तक कोई बना पाया है और ना ही बना पाएगा, यही हाल बीआर चोपड़ा के महाभारत की भी है, डिज्नी 500 करोड़ की लागत से महाभारत पर नई सीरीज बनाने की तैयारी में हैं, लेकिन कहीं उसका भी ऐसा ही न हाल हो, VFX और एनिमेशन के चक्कर में ऐसी फिल्में धार्मिक कहानियां कम और एनिमेटेड फिल्म ज्यादा लगती है, जिससे साउथ सिनेमा को भी बचना होगा