कहते हैं योग्यता किसी की मोहताज़ नहीं होती है, और इंसान अभाव के प्रभाव में कुछ भी कर सकता है. यूपी के हापुड़ की वंशिका की कहानी भी कुछ ऐसी है…सपने देखना चाहिए क्योंकि वो पूरे होते है, जब वंशिका कहती कि वो एक दिन फिल्मों काम करेगी तो लोग मज़ाक बनाते लेकिन अब जमाना खुद उसे माधुरी दीक्षित कह रहा है…टूटे-फूटे घर में वंशिका का एक डांस वीडियो वायरल हुआ…यहीं से उसकी कहानी बदल गई…इस अंधेरे से निकल वंशिका भी ग्लैमर की दुनिया में कदम रख चुकी है…उनका कई वीडियो शूट हुआ जिसमें वो सपना चौधरी को पीछे छोड़ रही है…कौन है वंशिका और क्या है पूरी कहानी? सुनिए देश की नई स्टार वंशिका की सच्ची कहानी…

करीब एक महीने पहले वंशिका का सबसे पहले ये वीडियो वायरल हुआ….फिर कुछ दिन बाद दूसरा वीडियो वायरल हुआ…फिर हर-हर शंभू गाकर सुर्खियों में आई फरमानी नाज़ के साथ एक गाना वायरल हुआ…एक महीने में ही करोड़ों दिलों पर राज करने वाली वंशिका का अब दो एलबम सॉंग रिलीज़ हुआ है…चढ़ती जवानी गाना जैसे ही वायरल हुआ लोग पागल हो गए…
वंशिका का डांस लोगों को इतना पसंद आया कि ये करोड़ों बार देखा जा रहा है, वंशिका के घर पर लोग पहुंच गए…और अब वंशिका की ज़िंदगी बदल गई है…जिनका परिवार पैसे-पैसे के लिए मोहताज था वो अब लाखों कमाने लगी है…लेकिन कहानी बेहद भावुक है…ग़रीबी के तवे पर तपने वाला योग्यता के दम पर सबकुछ बदल सकता है, ये वंशिका का घर है, दीवार पर प्लास्टर नहीं, खिड़की और दरवाज़ों में किवाड़ नहीं, घर के अंदर छप्पर से ढकी छत है, और यहीं से वंशिका ने आज से ठीक एक साल पहले एक गाना शूट किया. 9 महीने तक ये गाना किसी ने नहीं देखा, लेकिन अचानक ये वायरल हो गया…फिर बड़े बड़े लोग लाखों का चेक लेकर वंशिका से मिलने पहुंचने लगे, सबको अपनी नई फिल्म में नई सपना चौधरी का डांस चाहिए…और ऐसे बदल गई पूरी कहानी…हापुड़ के आदर्श नगर कॉलोनी की रहने वाली वंशिका की उम्र मात्र 15 साल है, और ये अभी 10वीं में पढ़ती है. साड़ी पहनकर डांस करने का शौक था तो एक दिन वीडियो बना दिया…और वो वीडियो ही करोड़ों बार देखा गया…रानू मंडल और वंशिका की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि रानू मंडल का एक चेहरा ऐसा था जो लोग नहीं देख पाए थे, जबकि वंशिका की आंखों में सबको सच्चाई दिखती है…यूट्यूब पर अब तक दो गाने आए हैं, जिसमें से एक गाना, एक दिन पहले इंडियन आइडल फेम फरमानी नाज का लेटेस्ट सॉन्ग चढ़ती जवानी पक्का बादाम रिलीज किया गया है. इस गाने में फीचर एक्ट्रेस वंशिका हैं, जो जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने में वंशिका को देखकर हर कोई उनकी खूबसूरती और कमाल के डांस मूव्स का दीवाना हो रहा है…बिहार में सोनू कुमार की तरह यूपी की वंशिका वायरल है, जैसे हरियाणा में सपना का भौकाल है, वैसे ही वंशिका का हापुड़ के साथ देश में भौकाल होने वाला है. हालांकि बीच में वंशिका को बदनाम करने की कई कहानियां गढ़ी गई, पहले दावा किया गया कि वंशिका खो गई है, हालांकि बाद में पता चला कि वो मैनपुरी की आकांक्षा है, फिर दावा किया गया कि घर के सामने बोर्ड लगा है जिसमें लिखा है कि वंशिका किसी से मिलेगी नहीं, झूठ वायरल होने लगा कि वंशिका रानू मण्डल की तरह सफलता की आग में घमण्ड को सेंक रही है, लेकिन ये सब बातें झूठी है, क्योंकि वंशिका अभी बच्ची है, और उसके पास कई गानों की शूटिंग है…वंशिका का गाना का डांस इतना वायरल है कि उसे किसी फिल्म में भी मौका मिल सकता है….