पांड्या ने अपलोड कर वीडियो बताया मिशन पॉसिबल का राज़, घोड़े की तरह दौड़, दिन-रात मेहनत, ट्रेनिंग के बाद जाएगा ऑस्ट्रेलिया !
गेंदबाज़ों ने दिया साथ तो भारत की तरह नहीं किसी बैटिंग, 19वां ओवर फेंक सकते हैं पांड्या, पांड्या विश्वकप के बाद बन सकते हैं कप्तान !
अब सुनिए पांड्या क्या धमाल मचाने वाले है…NCA यानि नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हार्दिक पांड्या खून-पसीना एक कर रहे हैं…लक्ष्य एक है 15 साल बाद भारत फिर से विश्वकप जीतकर आएगा…कहते हैं भारत को जब-जब विश्वकप मिला तब-तब एक ऑलराउंडर ने ही सबसे अच्छा योगदान दिया था. ये वीडियो देखकर पाकिस्तान को इस बात की टेंशन होगी कि 23 अक्टूबर को क्या होगा? साल 2017 की तरह अगर हार्दिक पांड्या खेल गए तो फिर किसी भी टीम को हराना मुश्किल काम नहीं होने वाला है? पहले ये समझिए हार्दिक सीरिज़ छोड़कर NCA में क्या कर रहे हैं? फिर आपको बताते हैं 2017 वाला हार्दिक आया तो क्या कुछ बदल जाएगा? टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले हार्दिक पूरी तरह से फ्रेश होकर वापस लौटें. वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका वर्ल्ड कप में फॉर्म में रहना जरूरी है. टीम मैनेजमेंट के अनुसार हार्दिक रेस्ट का पूरा फायदा उठा रहे हैं. वह बेंगलुरू के एनसीए में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. यहां से निकल सीधे हार्दिक टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया चले जाएंगे, दरअसल पांड्या एक जुनूनी और भावुक खिलाड़ी हैं, कहते हैं किसी को दिल पर लगती है तो वो कुछ भी बदल सकता है, भारत पाकिस्तान के साथ मैच के दौरान जब हार्दिक स्ट्रेचर से बाहर गए तो किसने सोचा था, एक साल बाद ये घोड़े की तरह मेहनत करेंगे. दरअसल विश्वकप खेलेगी तो पूरी टीम लेकिन जीत तभी पाएंगे जब चार खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगे. जिसमें सबसे बड़ा नाम हार्दिक पांड्या का है. जिस सपने को हार्दिक 2017 में अपने बल्ले की धार से पूरा नहीं कर सके. उसे साल 2022 के विश्व कप में पूरा करेंगे. उसके लिए टीम मैनेजमेंट ने हार्दिक की बल्लेबाजी और गेंदबाजी पर ध्यान देने का प्लान बनाया है. इस बार विश्व कप में हार्दिक को एक नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिस काम को कई नहीं कर पा रहा है, उस काम को विश्व कप में हार्दिक करते हुए नजर आ सकते हैं. एशिया कप की हार के बाद टीम को पता चल गया है कि टीम इंडिया की गेंदबाजी कमजोर है. टीम के पास डेथ ओवर का गेंदबाज नहीं है रोहित ने भुवी को आजमाया अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों को आजमा लिया है. बुमराह पहले ही चोट के चलते टीम से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में हार्दिक पांड्या को डेथ ओवर में गेंदबाजी करने की जिम्मेदारी दी जा सकती है…वैसे भी चोट के बाद जब हार्दिक के वापसी की है…तब से हार्दिक बल्लेबाज और गेंदबाज के तौर पर ज्यादाभरोसेमंद नजर आ रहे हैं…आईपीएल में हार्दिक ने ये कारनामा बखूबी करके दिखाया है…और गुजरात को चैम्पियन बनाया है…इसलिए अगर विश्व कप जीतना है तो हार्दिक का सही तरह से इस्तेमाल करना जरूरी है…क्योंकि एक बात पक्की है..अगर हार्दिक चले…तो टीम इंडिया को विश्व कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता…इंग्लैड से सीरिज़ जीतने के बाद भी जब पांड्या को मैन ऑफ द सीरिज़ चुना गया तब एक वीडियो शेयर किया था…जिसमें उन्होंने एक वीडियो भी डाला था, जिसमें लंगड़ाते हुए चलते है और एक दिन लौटकर मैन ऑफ द सीरिज़ तक पहुंचते हैं…वीडियो मे लिखते हैं,

उतार-चढ़ाव के दौरान, मेरे लोगों के साथ मेरी तरफ, हर सुबह उठकर जाने की ललक, मजबूत बनने की इच्छा के साथ, फिटर बनने और अपने देश के लिए खेलने की इच्छा के साथ. हमेशा उन लोगों का आभारी हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे, जिन्होंने मुझे प्रोत्साहित किया, जिन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया.
हार्दिक की कुछ लोग बहुत आलोचना भी करते थे, लेकिन किसी के बुरे वक्त में उसका साथ देना चाहिए. हार्दिक पांड्या ने जब आईपीएल का फाइनल जीता तब एक ऐसी बात कह दी थी जो आज भी आपको सुनना चाहिए.

मुझे कभी किसी को जवाब नहीं देना था. मैं जिस प्रक्रिया से गुजरा उस पर मुझे गर्व है. किसी को नहीं पता उन 6 महीनों में मैंने क्या कुछ देखा. मैं सुबह 5 बजे उठता था ताकि ट्रेनिंग कर सकूं. लगातार 4 महीने रात 9:30 होते ही सो जाता था, मैंने इसके लिए बहुत कुछ बलिदान किया है. यह IPL से पहले की लड़ाई थी, जिसे मैं लड़ रहा था. मैंने हमेशा अपने जीवन में बहुत मेहनत की है. मेहनत करने से मुझे हमेशा ही मेरे मन मुताबिक फल भी मिला है.
कहते हैं पांड्या जैसा चार हीरा भी टीम को मिल जाए तो कोई भी टीम कुछ भी कर सकती है, जैसे एक कैप्टन अपनी यूनिट को कंट्रोल करता है, वैसे ही पांड्या अकेले बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग को कंट्रोल करते हैं