हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम का कप्तान क्यों बनाया गया है? क्या ये T20 से रोहित शर्मा के संन्यास का इशारा है? KL राहुल से BCCI को उम्मीद नहीं है इसलिए पांड्या को अगली कमान मिलने वाली है. पांड्या भारत की उम्मीद क्यों हैं ये बताएं उससे पहले हार्दिक की कुछ तस्वीरें देख लीजिए, ज़िंदगी में कोई भी आपको कुछ कहें सुनिए मत, अपने लक्ष्य के लिए मेहनत करें एक दिन लक्ष्य आपका पीछा करते हुए आएगा. विश्वकप खत्म होने के बाद रोहित और विराट को आराम दिया गया है, कैप्टन होंगे पांड्या, ये सभी जानते हैं कि रोहित शर्मा का T20 करियर अब ज्यादा बचा नहीं है, ऐसे में रोजर बिन्नी नए कप्तान की तलाश में हैं. सीनियर खिलाड़ियों में फिलहाल कोई भी कैप्टन की रेस में नहीं है, ऐसे में हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, KL राहुल, सूर्य कुमार यादव, संजू सैमसन और श्रेयश अय्यर का ही नंबर आना है! इन सभी में सबसे ज्यादा परिपक्व हार्दिक पांड्या हैं? IPL में हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, श्रेयश अय्यर और पंत कैप्टन रह चुके हैं, IPL में सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ही समझदार दिखे, इसलिए रोहित और विराट के सुझाव पर पांड्या को ही कप्तानी देने की प्लानिंग है, न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के बाद हो सकता है पांड्या को भारत का कप्तान नियुक्त किया जाए? कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जिनको कप्तान बनाते ही उनका खेल खत्म हो जाता है, सचिन तेंदुलकर, बाबर आज़म, विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन पांड्या के साथ ऐसा नहीं है, गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए उन्होंने शानदार बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की, फाइनल में उन्होंने ने तीन विकेट लिए जिससे उनकी टीम जीत गई, यानि पांड्या हर मामले में भारतीय टीम का भविष्य हैं.

18, 20, 22 नवंबर को ये मुकाबले न्यूज़ीलैंड में खेले जाएंगे, जहां हार्दिक की एक परीक्षा होगी!
अगर विश्वकप हार जाते हैं तो रोहित की कप्तानी दोनों जा सकती है,ऐसे में पांड्या ही संभालेंगे
भारत पाकिस्तान का मैच था, विराट कोहली और पांड्या मैदान पर थे, भारत के चार विकेट गिर चुके थे, और ड्रिंग्स ब्रेक पर कोच राहुल द्रविड़ के साथ कई खिलाड़ी आए, वो वीडियो वायरल हुआ जिसमें पांड्या विराट जैसे महान बल्लेबाज़ से कुछ कहते नज़र आ रहे हैं, पाड्या अकेले बोलते हैं, जिससे वीडियो में देखा जा सकता है विराट और राहुल द्रविड़ दोनों सहमत दिखे, मैच के बाद विराट को पांड्या ने क्या कहा था ये बताया भी था.

हार्दिक पांड्या ने ड्रिंक्स ब्रेक में कहा कि हम ये काम कर सकते है, पाकिस्तान कहां गलत कर रहा है हमने उसको टार्गेट किया, हार्दिक पांड्या ने बार-बार कहा ये रन बन जाएंगे
हार्दिक पांड्या को जो टीम मिली है वो जीत सकती है, जिसमें कई बदलाव है लेकिन कई कमाल के नाम हैं, और अगले विश्वकप में भारत की ये टीम हो सकती है, जिसमें सबसे बड़ा नाम है, सूर्य कुमार यादव और पांड्या लेकिन कई नाम नए हैं.
हार्दिक पांड्या कप्तान है तो ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है, पंत के साथ दूसरे विकेट कीपर संजू सैमसन हैं, ओपनर के तौर पर शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा हैं तो मध्य क्रम में सूर्य कुमार यादव, श्रेयश अय्यर, संजू सैमसन, को मौका मिला, जबकि वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, के साथ चौंकाने वाला नाम उमरान मलिक भी शामिल है.

ये टीम इतनी अच्छी है कि वो किसी भी टीम को हरा सकती है, उमरान मलिक को यहां मौका मिला है, उन्हें 50 ओवर विश्वकप की तैयारी करनी होगी. हालांकि इसके अलावा वनडे सीरीज़ के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है, न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच वनडे में हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. टीम इस प्रकार है.
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान, विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शहबाज़ अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
अब सवाल ये है कि टीम ने T20 में हार्दिक पांड्या को कैप्टन तो चुन लिया लेकिन वनडे में कौन बन सकता है, इसका जवाब आपको देना है…क्योंकि अगर संजू और श्रेयश को लगातार मौका मिलता रहा तो भविष्य में अच्छे कप्तान ये भी हो सकते हैं