क्या दिनेश कार्तिक का ये आख़िरी विश्वकप होगा? ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से खुद से DK सन्यास के बारे में सोच रहे हैं? मैच में उनका इशारा साफ-साफ समझा जा सकता है कि अब वक्त आ गया है जब वो क्रिकेट को अलविदा कहेंगे. लेकिन क्यों हम बताएं उससे पहले आपको दिखाते हैं मैच में हुआ क्या है!

विराट कोहली ने फिर साबित कर दिया आज भी टीम इंडिया का बोझ उनके कंधे पर है, जब जब उनका बल्ला चला तब-तब टीम का कभी कंधा नहीं झुका, विराट कोहली का फॉर्म वापस आ चुका है, भारत का मध्य क्रम किसी भी टीम से सबसे शानदार हो चुका है, KL राहुल को चलना नहीं है, अगर रोहित भी नहीं चलते हैं, तो सूर्य कुमार यादव और विराट कोहली के साथ हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक मैच अपने दम पर जीता देते हैं.. पाकिस्तान के ख़िलाफ जल्दी आउट होने वाले रोहित शर्मा ने आज 39 गेंदों में 53 रन बनाए और तीन छक्का लगाकर एक शादनदार शुरूआत दी, हालांकि KL राहुल से आपको कोई उम्मीद नहीं होगी क्योंकि वो फिर से OUT होकर जल्दी चले गए, और सिर्फ 9 रन ही बना पाए, हालांकि फिर मैदान पर आए विराट कोहली और छा गए, स्लो शुरूआत के के बात ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए, विराट कोहली ने 44 गेंदों पर 62 रन बना डाला, और फिर वो वाला एक छक्का मारा जिससे पूरा पाकिस्तान आज भी सदमें में है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो न तो विराट की तरह खेलता है ना ही डिविलियर्स उसकी तरह खेल पाएंगे, नाम है सूर्य कुमार यादव, सूर्य कुमार यादव जब मैदान पर आए उस वक्त लग रहा था भारत 150 रन से ज्यादा नहीं बना पाएगी, लेकिन सूर्या ने 25 गेंदों में ही 51 रन की शानदार पारी खेल नीदरलैंड का पूरा खेल बिगाड़ दिया. 20 ओवर में टीम इंडिया ने 179 रन बनाए, जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 125 रन पर ही ऑलआउट हो गई. गेंदबाज़ों की वापसी से भी टीम की उम्मीद बढ़ती जा रही है. लेकिन

विराट कोहली की ये वाली पारी देखकर दिग्गजों का कहना है वो अपने पुराने अवतार में आ चुके हैं, जहां विराट को आउट करना मुश्किल होता है, अभी विश्वकप के कई मैच बचे हैं, वहां विराट का काम बाकी है, सुपर-12 मैच से साफ हो चुका है टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली एक टीम होगी, लेकिन वहां से फाइनल तक पहुंचना और वो जीतने के लिए KL राहुल का रिप्लेसमेंट देखना होगा. राहुल-रोहित के आउट होते ही अगर विराट भी आउट हो गए तो मैच भारत नहीं जीत पाएगा.
हालांकि दिनेश कार्तिक की बढ़ती उम्र ने संकेत दिया है कि शायद ये उनका आख़िरी विश्वकप हो.क्योंकि स्टंप के पीछे दो बार कार्तिक स्टंपिंग से चूक गए, दिग्गज मानते है कि लगातार क्रिकेट न खेलेने से आंख विकेट के पीछे नहीं जम पाती है, हालांकि बतौर फिनिशर DK से बड़ा कोई बल्लेबाज़ किसी टीम के पास नहीं है, लेकिन विकेटकीपर के तौर पर कार्तिक खुद टीम के साथ खेलेंगे ऐसा लगता नहीं है. अपने जमाने के शानदार विकेट किपर रहे कार्तिक भी मानते हैं कि अब वो बात नहीं रही. तो साफ इशारा समझा जा सकता है कि ये कार्तिक का आख़िरी विश्वकप होगा, और कार्तिक जैसे प्लेयर की विदाई जीत के साथ होनी चाहिए.

साल 2011 के वनडे विश्व कप में आयरलैंड की टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को हराया था. इस बार टी20 विश्व कप के मुकाबले में फिर से आयरलैंड की टीम ने वही कमाल कर दिखाया है. भारत ने 2011 का खिताब जीता था और संयोग ही बन रहे हैं कि भारत इस बार भी इस ट्रॉफी को अपने नाम कर सकता है.. रोहित के बल्ले से रन निकले और विराट ने पारी संभाली तो भारतीय टीम किसी को भी हरा सकती है. सूर्य जैसा बल्लेबाज़ किसी टीम के पास नहीं है, न ही पांड्या जैसा ऑलराउंडर सभी टीम के पास है, भारत की सबसे कमज़ोर कड़ी भुवनेश्वर कुमार सबसे बड़ी ताकत बन चुके हैं, शमी को जिस उम्मीद के साथ टीम में शामिल किया गया अभी उसका असर नहीं दिखा है, भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के ख़िलाफ भी शानदार प्रदर्शन किया और फिर नीदरलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए तो भुवी के ओवर में रन बनाना पहाड़ तोड़ने जैसा लग रहा था.