भारत ने कोलकाता में श्रीलंका से दूसरा वनडे मैच भी जीता और सीरीज भी. केएल राहुल ने दिया आलोचकों को जवाब, लगता है मैदान में ही उनको खबर मिल गई थी कि ससुर ने शादी का ऐलान कर दिया है. इसीलिए शायद उन्होंने अपनी खुशी को दोगुना किया. भारत की इस जीत में केएल राहुल का बड़ा योगदान रहा, उन्होंने 103 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. आप सोच रहे होंगे कि इतना धीमा खेलकर क्या फायदा लेकिन आज कुछ ऐसी ही जरूरत थी क्योंकि कोलकाता की पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही थी और 216 रनों का पीछा करते हुए भारत ने 80 रन पर ही चार विकेट गंवा दिये थे. ऐसे में भारत को किसी एक अच्छी पारी की जरूरत थी. तब केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को संभाला. तब जाकर इस छोटे से स्कोर से भारतीय टीम पार पा सकी. लेकिन वर्ल्डकप से पहले इस तरह की परफॉर्मेंस पर कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट को ध्यान देना होगा.

श्रीलंकाई कप्तान शनाका ने टॉस जीतरकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. श्रीलंका ने पहला विकेट 29 रन पर गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. और एक वक्त में 16 ओवरों में 100 रन बना लिए थे. लेकिन उसके बाद कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने श्रीलंका की कमर तोड़ दी और स्कोर 152 पर 7 विकेट कर दिया. लेकिन उसके बाद श्रीलंका की टेल जम गई. फिर उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने श्रीलंका की पारी को 215 के स्कोर पर समेट दिया. भारत की तरफ से कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए और उमरान मलिक ने दो विकेट चटकाए.
भारतीय टीम ने आज फील्डिंग भी शानदार की है. अक्षर पटेल ने शानदार उड़ते हुए कैच पकड़ा और शुभमन गिल ने एक बेहतरीन रनआउट किया.

216 रनों का पीछे करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हालांकि तेज गति से दोनों ओपनर्स ने रन बनाने शुरु किये थे. लेकिन रोहित 17 और गिल 21 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली भी 4 रन बनाकर चलते बने. जबकि श्रेयस अय्यर भी कुछ बड़ा कमाल नहीं कर पाये. और 28 पन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल के साथ मिलकर हार्दिक पांड्या ने भारत को संभाला और अच्छी साझेदारी की, लेकिन 36 रन बनाकर वो भी आउट हो गए. इसके बाद केएल राहुल ने एक तरफ से विकेट संभाले रखी. और दूसरी तरफ से अक्षर पटेल ने तेज रन बनाए और अंत में कुलदीप यादव ने कुछ रन जोड़े.
लेकिन 216 रनों का पीछा करते हुए जिस तरीके से टीम इंडिया लड़खड़ाई वर्ल्ड कप से पहले टीम मैनेजमेंट और कप्तान को इस पर ध्यान देना होगा. भले ही तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद इस पिच पर मिल रही थी लेकिन अगर थोड़ी भी गेंद हिलेगी तो क्या हमारे बल्लेबाज ऐसे धराशाई हो जाएंगे. जबकि हमारे पास दुनिया की सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी है.
केएल राहुल के लिए आज का दिन दोहरी खुशी लेकर आया. उधर एक तरफ केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने एक चैनल पर ऐलान किया कि, दोनों बच्चे चाहते हैं सादगी के साथ शादी हो और दोनों की मर्जी से ही सही वक्त पर शादी होगी. क्योंकि वो क्रिकेट खेलते हैं और उसी हिसाब से वक्त निकालना होगा. क्योंकि आथिया के भी अपने प्लांस हैं. लेकिन जब मुंबई में ये ऐलान सुनील शेट्टी कर रहे थे उस वक्त केएल राहुल कोलकाता के मैदान में भारत के लिए जीत दिलाने की कोशिश कर रहे थे. और आखिर में उन्होंने टीम शानदार और सेंसिबल बैटिंग करके जीत दिला दी.