सिंह राशि Leo:
सिंह राशि का कौन सा दिन शुभ होता है?सिंह राशि का ‘सूर्य’ ग्रह से निकट का संबंध है। इस कारण इस
राशि के जातकों के लिए भाग्यशाली दिन रविवार होता है। इस दिन ये विशेष प्रसन्न रहते हैं। इनके लिए गुरुवार शुभ, मंगलवार अशुभ है व शनिवार मध्यम होता है सिंह राशि के जातको के इष्ट देव भगवान विष्णु होते है इनको प्रतिदिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए।
कन्या राशि Leo:
कन्या राशि वाले जातकों की बात करें तो आज का दिन आपका खुशियों से भरा रहने वाला है. जॉब में सफलता से प्रसन्नता होगी. आपकी आय में भी बढ़ोतरी होगी. आज आप अपने किसी सहयोगी की सहायता से कारोबार में रही समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी. बोलचाल में सावधानी रखें. उच्च अधिकारियों से बात करते समय शब्दों को बहुत ही तोल-मोल कर बोले तो बेहतर रहेगा.
तुला राशि Libra:
आज का दिन आपका बढ़िया रहने वाला है. नौकरी कर रहे जातकों को अपनी नौकरी में प्रमोशन का शुभ समाचार मिलेगा, जिससे वह काफी खुश नजर आएंगे. परिवार वालो का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा. बड़े भाई का सहयोग मिलेगा. परिवार के सभी लोग मिलकर किसी महत्वपूर्ण निर्णय पर बातचीत करेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.जीवनसाथी के द्वारा आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगी. लव लाइफ आपकी ठीक-ठाक रहेगी. अपने प्रिय की छोटी मोटी भूल को अनदेखा करें. आपकी दिलचस्प बाते आज घर के वातावरण को सुखमय बनाएगी.
मेष राशि Aries:
मेष जातकों के परिवार में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण रहेगा। साल के अंत तक घर में कुछ शुभ कार्य भी हो सकते हैं जो आपको खुश रख सकते हैं। मई से लेकर अगस्त तक की अवधि परिवारिक दृष्टिकोण से बेहतर रहने की संभावना है।
वृषभ राशि Taurus:
वृषभ राशि के जातक धन, संपत्ति और ख्याति प्राप्त करना पसंद करते हैं। इस राशि के जातकों में हावी रहने की प्रवृत्ति रहती है, इसलिए ये लोग स्वभाविक रूप से कठोर और निश्चयी रहते हैं। ये लोग अपनी दिनचर्या में किस तरह का परिवर्तन पसंद नहीं करते हैं।
मिथुन राशि Gemini
राशि के व्यक्ति शारीरिक रूप से फुर्तीले और हाजिर जवाबी होते हैं। लोग इनकी बौद्धिक क्षमता की प्रशंसा करते हैं। इस राशि वाले धार्मिक और दया भाव रखने वाले होते हैं। आज का दिन आपके लिए बेफिजूल के खर्चे पर लगाम लगाने के लिए रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको अपने भाई की सेहत की चिंता सता सकती है और कार्यक्षेत्र में आप अपने भविष्य के लिए कुछ योजनाओं को बनाएंगे, जिससे भविष्य में आपको अच्छा खासा धन प्राप्त होगा।
वृश्चिक Scorpio :
आज अनैतिक कार्यों से बचें.क्रोध और वाणी पर संयम रखें.सेहत को लेकर सावधान रहें.आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे.आज दोस्तों, लव-पार्टनर और रिश्तेदारों से संबंधों में नकारात्मकता आ सकती है.ध्यान आपको मानसिक शांति देगा.दोपहर बाद आपके विचार सकारात्मक रहेंगे.
धनु Sagittarius :
रोमांस के सुखद पलों का आनंद उठाएंगे.आर्थिक, सामाजिक और पारिवारिक कार्यों के लिए आज का दिन अच्छा है.पारिवारिक जीवन में सुख-शांति का वातावरण रहेगा.मित्रों से लाभ होगा और यात्रा की भी संभावना है.अविवाहितों का रिश्ता पक्का हो सकता है.स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा सकते हैं.
मकर Capricorn :
दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर से आज लाभ होगा.वैवाहिक जीवन में सुख का अनुभव करेंगे.परिवार में लंबे समय से चला आ रहा विवाद सुलझेगा.दोस्तों, रिश्तेदारों और लव-पार्टनर की जरूरतों पर आज आप पैसा खर्च कर सकते हैं.आप कुछ नए गहने भी ख़रीद
सकते हैं.
कुंभ राशि Aquarius:
मित्रों का सहयोग मिलेगा. युवाओं को नौकरी मिलने के संकेत हैं. आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने ले
जा सकते हैं, जहां आप को और अधिक एक दूसरे को जानने का मौका मिलेगा. व्यवसाय से संबंधित कोई निर्णय
लेने में विलंब कर सकते हैं.
मीन राशिफल Pisces:
मीन राशि के जातक अध्यात्म और ईश्वर भक्ति में लीन रहते हैं। गंभीर और दोहरे स्वभाव के बावजूद भी आपके विचार हमेशा सरल और अच्छे रहते हैं। दूसरों के बारे में इतना अधिक सोचते हैं की दूसरों के दर्द को स्वयं
बर्दाश्त कर लेते है।
कर्क राशि Cancer:
परिवार वालों का
सहयोग मिलेगा. माताजी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा. घर से निकलते समय वरिष्ठ सदस्यों का पैर छूकर आशीर्वाद ले तो आपके सभी कार्य पूरे होंगे. पैतृक व्यवसाय कर रहे जातक व्यवसाय में कुछ बदलाव करेंगे, जिससे
व्यवसाय को आगे बढ़ा सके