साउथ की कॉपी करके बनी फिल्म विक्रम वेधा का क्या होगा? विक्रम वेधा में ऋतिक और सैफ अली खान का करियर दांव पर लगा है, लेकिन जिस फिल्म को बॉलीवुड सबसे अच्छी बता रहा है दरअसल वो साउथ की एक्शन फिल्म की रिमेक है, यहां तक की इसे साउथ के लेखक से ही लिखवाई गई है…लेकिन ऋतिक रोशन की तीन गलतियों की वजह से फिल्म सुपर फ्लॉप होने वाली है…एक महीने पहले से ही ट्विटर पर बॉयकॉट विक्रम वेधा ट्रेंड कर रहा है, लोग कह रहे हैं कि ऋतिक रोशन की मूवी वैसे तो अच्छी होती है, सुपर 30 में उन्होंने आनंद कुमार का शानदार किरदार निभाया था, बिल्कुल बिहारी परिवेश में ढले हुए दिखे थे लेकिन विक्रम वेधा में उनके तीन अलग-अलग लुक दर्शकों को अभी से चुभने लगे हैं, हम आपको फिल्म फ्लॉप होने की पांच वजह बताएं उससे पहले जानिए कि फिल्म की कहानी क्या है और कौन-कौन इसमें लीड रोल में है

विक्रम वेधा साउथ की फिल्म विक्रम वेधा का ही रीमेक है, आम तौर पर बॉलीवुड डायरेक्टर फिल्मों का नाम बदल लेते हैं, जैसे शाहिद कपूर की कबीर सिंह आई तो वो भी साउथ मूवी अर्जुन रेड्डी की रीमेक थी, लेकिन इसमें डायरेक्टर पुष्कर और गायत्री नाम बदलने की जहमत नहीं उठाई, इस बात से भी दर्शक ज्यादा नाराज हैं. इसमें ऋतिक रोशन ने वेधा का और सैफ अली खान ने विक्रम का किरदार निभाया है, इसके अलावा राधिका आप्टे भी लीड रोल में हैं, पूरी फिल्म में सख्त पुलिस ऑफिसर विक्रम यानि सैफ अली खान और वेधा यानि ऋतिक रोशन के डॉयलॉगबाजी और लड़ाई के अलावा कुछ खास नहीं दिखता. 24 अगस्त को जब इसका ट्रेलर आया तभी लोगों ने मन बना लिया था कि फिल्म नहीं देखेंगे. हम आपको इसकी पांच वजह बताते हैं

सबसे पहली वजह तो ऋतिक रोशन का ये ट्वीट है जो उन्होंने 13 अगस्त को किया था, जब लोग आमिर की लाल सिंह चड्ढा का बॉयकॉट कर रहे थे तो ऋतिक रोशन ने ट्विटर पर ये लिख दिया कि उन्होंने फिल्म देखी और उन्हें अच्छी लगी, उसके बाद तो बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा के साथ-साथ बॉयकॉट विक्रम वेधा भी ट्रेंड करने लगा, ये गलती जब तक छिपती तब तक ऋतिक रोशन ने दूसरी गलती कर दी, ये विज्ञापन जोमैटो ने बनवाया था, जिसमें ऋतिक रोशन ये कहते दिख रहे हैं कि महाकाल से थाली मंगवा ली, अब उज्जैन के महाकाल की तुलना डिलीवरी ब्वॉय से करने के लिए ऋतिक फिर से लोगों के निशाने पर आ गए, ये तो उनकी खुद की की हुई गलतियां हैं, इसके अलावा फिल्म में भी ऋतिक रोशन का लुक लोगों को पसंद नहीं आया.
लोगों का कहना है कि इसमें कुछ नया नहीं है, तो क्यों न तमिल मूवी का हिंदी डब वर्जन ही देख लें
ऑरिजनल विक्रम वेधा में विजय सेतुपति का किरदार शानदार था, जबकि ऋतिक वैसा नहीं कर पाए हैं
फिल्म में सिर्फ कहानी ही नहीं बल्कि एक-एक सीन,ऋतिक और सैफ के कपड़े तक भी उसी की तरह हैं
फिल्म में ऋतिक तीन लुक में दिखते हैं, लेकिन जैसे ही मुंह खोलते हैं भोजपुरी का अपमान कर देते हैं
सुपर-30 मूवी में ऋतिक ने जैसी भाषा बोली थी, वही कोशिश इसमें की है, जिससे मूवी अच्छी नहीं रही
मतलब पहले ही बॉयकॉट बॉलीवुड का गुस्सा ऋतिक की मूवी पर ज्यादा दिखने वाला है, अब तक लोग इस बात से नाराज थे कि बॉलीवुड साउथ की फिल्मों को कॉपी करता है, स्क्रिप्ट चोरी करता है और हिंदू धर्म का अपमान करता है, सुशांत की मौत के बाद बॉयकॉट का ट्रेंड ज्यादा बढ़ा है और इस फिल्म में तो ऋतिक ने सारी हदें पार कर दी, पहले आमिर का सपोर्ट फिर महाकाल का अपमान और लैंग्वेज पर काम न करना उनकी लुटिया डूबोने वाला है, हालांकि 30 सितंबर को जब फिल्म रिलीज होगी तभी पता चलेगा कि ये बॉलीवुड के लिए दूसरा ब्रह्मास्त्र बनेगा या फिर लाल सिंह चड्ढा की तरह फ्लॉप होगी. बाकी आपको क्या लगता है हमें कमेंट कर बता सकते हैं, क्योंकि फिल्म फ्लॉप या हिट तो आप ही करवाते हैं