ये तस्वीर देखिए कोच राहुल द्रविड़ शुभमन गिल को बॉलिंग कर रहे हैं और गिल उनकी ही बॉल पर नेट में तड़ातड़ शॉट लगा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हर किसी का अंदाजा यही था कि तीसरे टेस्ट से केएल राहुल बाहर होंगे और गिल आएंगे,

लेकिन रोहित ने ये कहकर सबको चौंका दिया कि अगले दो मैच में अभी राहुल को और मौका मिलने वाला है, जबकि कहा ये तक जा रहा है कि मैनेजमेंट राहुल को टीम में रखने के बिल्कुल खिलाफ है, उसने राहुल से उपकप्तानी भी इसीलिए छीन ली, और इस बात का फैसला कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा पर छोड़ दिया था कि आप किसे खिलाएंगे और किसे बाहर करेंगे, जिसके बाद राहुल द्रविड़ शुभमन गिल को बॉलिंग करने भी उतरे, यहां तक की रोहित के साथ प्रैक्टिस सेशन में भी गिल को बैटिंग के लिए भेजा, पर रोहित ने सारा प्लान फेल कर दिया. ख़बर तो ये तक है कि अश्विन, जडेजा और अक्षर जैसे खिलाड़ी भी इस बात से परेशान हैं कि एक खिलाड़ी की वजह से हर बार मुश्किल स्थितियां बन रही हैं, वरना हम और आसान जीत हासिल कर सकते हैं. तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा पहले सुनिए फिर बताते हैं ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में इंडिया का विजय रथ रोकने के लिए कौन सा स्पेशल प्लान तैयार किया है.

किसी का कप्तान या उपकप्तान होना ये नहीं तय करता कि वो टीम में रहेगा या नहीं, प्लेइंग11 का फैसला मैं टॉस के वक्त ही बता पाऊंगा, लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि ओपनिंग ऑर्डर रन नहीं बना रहा, पर वो हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं, उन्हें एक दो पारियां और मिलनी चाहिए. अगर हम तीसरा टेस्ट जीत गए तो चौथे टेस्ट में नए खिला़ड़ियों को आजमा सकते हैं, शार्दुल ठाकुर ने तो कल ही शादी की है, अगले मैच में शार्दुल के बारे में सोच सकते हैं

शार्दुल ठाकुर ने 27 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर के साथ सात फेरे लिए हैं, जिसमें रोहित समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ी पहुंचे थे, टीम इंडिया में एक तरह की परंपरा रही है कि शादी के बाद कई खिलाड़ी फॉर्म में लौट जाते हैं, और शार्दुल तो पहले से फॉर्म में हैं, जबकि राहुल जैसे कई खिलाड़ियों के अंदर कोई बदलाव ही नहीं आता. हालांकि ऐसा नहीं है कि राहुल कोशिश नहीं कर रहे, कुछ दिनों पहले राहुल मेरठ बल्ले की फैक्ट्री तक में पहुंच गए थे,

जहां की तस्वीर सामने आने पर कई लोगों ने लिखा भाई बल्ला नहीं खेल बदलो, पर कभी कभी किस्मत भी साथ नहीं देती तो विराट जैसा खिलाड़ी भी आउट ऑफ फॉर्म हो जाता है, जिनका फॉर्म नीम करौली बाबा के दरबार में जाने पर लौटा और अब राहुल उसी राह पर चल पड़े हैं, तीसरे टेस्ट से पहले राहुल ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए, तो इस बात की चर्चा भी होने लगी कि भगवान भोले की कृपा से शायद राहुल का बल्ला चलने लग जाए, पर टीम इंडिया के लिए टेंशन की बात सिर्फ राहुल की फॉर्म ही नहीं है बल्कि विराट के बल्ले से लंबे समय से शतक न निकलना भी चिंता की बात है, हालांकि विराट का खौफ बिना खेले भी काफी होता है, बाकी अश्विन और जडेजा ने तो पिछले दो टेस्ट मैच में कंगारुओं का ऐसा बुरा हाल कि आधी टीम ही दो टेस्ट छोड़कर घर लौट गई, तीसरे टेस्ट में कप्तान भी बदल चुके हैं, नए कप्तान स्टिव स्मिथ का कहना है
दूसरे टेस्ट के बाद हमें भरपूर समय मिला है, हमने मीटिंग में तय किया है कि इस बार टीम इंडिया को कोई ऐसा मौका नहीं देंगे वो हमारी गलतियों का फायदा उठाएं, हम जल्दबाजी बिल्कुल नहीं करेंगे. इस टेस्ट में आपको अलग रिजल्ट देखने को मिलने वाला है.
हालांकि इंदौर में नतीजे क्या आएंगे वो तो मैच के बाद ही पता चलेगा, फिलहाल राहुल द्रविड़ इंदौरी पोहा और जलेबी का मजा ले रहे हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी इंडियन डिश का लुत्फ उठा रहे हैं. बाकी रोहित राहुल को खिलाएंगे तो इंडिया ये मैच कितने मुश्किल से जीतेगी या नहीं ये भी बड़ा सवाल है.
ब्यूरो रिपोर्ट ग्लोबल भारत टीवी