पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान ख़ान इन दिनों मुश्किल वक्त में है, पर एक वक्त ऐसा था जब शाहरूख ख़ान को भी इमरान खान डांट देते थे…रेखा और इमरान के प्यार के किस्से खूब चर्चा में आए…कहा तो ये तक जाता था कि बॉलीवुड इमरान खान को फिल्म ऑफर कर चुका था…पूरी कहानी सुनकर आप भी कहेंगे इमरान खान के लिए बॉलीवुड भी रो रहा होगा! आमिर और शाहरूख के घर खाना नहीं बना होगा…सबसे पहले बताते है इमरान खान ने शाहरूख को क्यों डांटा था?

एक बार भारत-पाकिस्तान का मैच दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में हो रहा था. शाहरुख खान भी वो मैच देखने गए थे. उस वक्त तक शाहरुख खान हीरो नहीं बने थे. लेकिन इमरान खान के फैन थे. जब इमरान खान आउट होकर वापस लौट रहे थे तो शाहरुख उनके पास पहुंच गए और ऑटोग्राफ की मांग की. लेकिन इमरान खान ने शाहरुख को डांटकर भगा दिया. उस मैच में इमरान खान सस्ते में आउट होकर वापस लौटे थे…ये किस्सा तब और वायरल हुआ जब शाहरूख फिल्म स्टार बन गए…फिर जब शाहरुख स्टार बने और इमरान खान से मिले तो ये किस्सा बताया. लेकिन इमरान खान हंसने के अलावा कुछ नहीं बोले.
इमरान खान का मिजाज ऐसा ही था, उन्हें प्लेब्वॉय कहा जाता था. आये दिन वो नए-नए नाइट क्लब में पाये जाते थे…इमरान की बॉलिंग के जितने किस्से थे उतने ही उनके अफेयर्स के भी फसाने रहे…इमरान खान का नाम जीनत अमान से भी जुड़ा और उसके बाद रेखा के साथ तो एक अखबार ने बाकायदा शादी की खबर छाप दी थी. क्योंकि इमरान और रेखा को साथ में किसी नाइट क्लब में देखा गया था. रेखा और इमरान को एक साथ देखे जाने के बाद भारत से लेकर पाकिस्तान तक खूब बवाल मचा था…इमरान खान हैंडसम और अपनी छाप छोड़ने में माहिर थे…

इमरान खान का सबसे पहले नाम बंगाली एक्ट्रेस मुनमुन से जुड़ा था. इमरान और मुनमुन सेन की नजदीकियों ने एक वक्त खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. कहा जाता था कि इमरान मुनमुन सेन को काफी पसंद करते थे और दोनों की रिलेशनशिप शादी तक भी पहुंची थी. लेकिन बात नहीं बन पाई…..

इसके बाद इमरान खान का नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ भी जुड़ा. लेकिन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते के बारे में कोई बात नहीं की. इनके बीच कुछ था भी या नहीं, ये भी कभी साफ नहीं हो पाया. इमरान खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस जीनत अमान का रिश्ता भी एक दौर में मीडिया की सुर्खियां बना था. पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 1979 में भारत दौरे पर आई थी. तब मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ये दावा किया गया था कि उस समय इमरान खान ने अपना 27वां जन्मदिन जीनत अमान के साथ मनाया था. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये किसी को नहीं पता. क्योंकि न तो इमरान खान और न ही जीनत अमान ने अपने रिश्ते को लेकर कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा था…..
इमरान ख़ान पर फिल्म बनाने की तैयारी थी, पर इमरान ने कहा था कि फिल्म में कहानी सिर्फ पहली शादी तक की होनी चाहिए, जिसपर बात बिगड़ गई थी.
कहा जाता था कि इंडियन ड्रेसिंग रूम में भी इमरान खान का जलवा होता था, सचिन जैसे महान खिलाड़ी इमरान खान के लिए खड़े हो जाते थे.
इमरान खान भारत में जब आए तो इंडिया TV के संस्थापक रजत शर्मा ने उन्हें आपकी अदालत में भी बुलाया, जिसका एक वीडियो खूब वायरल हुआ
हालांकि इमरान का प्रेम बॉलीवुड में शादी की शक्ल नहीं ले पाया, इधर पाकिस्तान में इमरान की तीन शादी हुई…इमरान फिलहाल जेल में है पर कहा जाता है कि इंडिया में भी उनके फैंस कम नहीं है…यही कारण था कि इमरान के दिमाग पर भारत की छवि हमेशा देखी गई, वो हमेशा अपने भाषणों में मोदी की तारीफ करते साथ ही विदेश मंत्री जय शंकर के काम की सराहना भी करते…इमरान शायद अब कभी जेल से बाहर न आ पाए, क्योंकि पाकिस्तान में ये परंपरा रही है कि पूर्व पीएम को जेल में डाल दो या मार दो…कमेंट में आप बताएं इमरान का कौन सा किस्सा आपको पसंद आया!
THEN FOR GLOBAL BHARAT TV