सूर्य कुमार यादव के दम पर भारत लाएगा विश्वकप, साउथ अफ्रीका सूर्या, सरदार, चाहर से हारा
पिछले चार साल भारत की सबसे बड़ी समस्या थी नंबर चार पर बैटिंग कौन करेगा? देर ही सही लेकिन ऐसा बल्लेबाज़ मिला जो हालात देखकर नहीं, बल्कि अपने हुनर से खेलता है. कहते हैं यादव जी का लड़का इंटरनेशनल मैच को भी गली क्रिकेट की तरह खेलता है. सूर्य कुमार यादव ने साबित कर दिया कि भारतीय टीम को तब तक हराना मुश्किल है जब तक सूर्या क्रिज़ पर है.सूर्या की 50 रनों की पारी से दुनिया की बाकी टीम डर गई होंगी.विरोधी टीम के गेंदबाज़ सूर्य कुमार यादव के लिए ख़ास रणनीति बनाते हैं लेकिन धरी की धरी रह जाती है.मैच का अपडेट आपको बताएं उससे पहले सुनिए सूर्य कुमार की ज़िंदगी की वो कहानी जो शायद न पता हो.ये बात आज से 10 साल पहले की है.घरेलू क्रिकेट में सूर्या को कभी सीरियस नहीं लिया जाता था, कहा जाता था, ये ऐसा बल्लेबाज है जो ऑफ स्टंप की गेंद को खींच कर लेग साइड में छक्का मारता है.यहीं कारण है कि जब रोहित-विराट टीम इंडिया में आए उसके एक दो साल बाद सूर्या को भी आना था लेकिन उनके शॉट सलेक्शन पर हमेशा सवाल उठाया गया.कहा जाता था कि सूर्य कुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट में कभी सफल नहीं हो सकते हैं, तकरीबन 10 सालों तक रणजी ट्रॉफी में काफी संघर्ष करना पड़ा. सूर्य कुमार रैप्म शॉट के लिए घरेलू क्रिकेट में चर्चा में आए तो एवी डिविलयर्स कहा जाने लगा लेकिन जब विरोधी टीम ने सूर्य कुमार के रैम्प शॉट का विकल्प खोज लिया और फिल्डर लगाकर आउट कर देते थे तो सूर्य कुमार निराश हो गए, लेकिन ये बंदा कभी हारा नहीं. हमेशा मेहनत की और फिर जो हुआ वो भी एक कहानी है.सूर्य कुमार ने बेहद बारीकी से रिसर्च शुरू की. कुछ सीनियर खिलाड़ियों, कोच और क्रिकेट के जानकारों से बात की. सूर्य कुमार की कमज़ोरी थी ऑफ साइड में रन नहीं बनाना, सूर्य कुमार ने वहां खूब मेहनत की. रात-दिन एक कर डाला और जब ऑफ साइड के मास्टंर बन गए तब सूर्या की किस्मत खुलने वाली थी. जिस सूर्यकुमार यादव को कभी घरेलू क्रिकेट में भी जिसे अपनी जगह बनाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते थे, अब उनके बिना भारतीय क्रिकेट टीम की कल्पना करना भी असहनीय है. कहते हैं सूर्य कुमार पहले शाम को प्रैक्टिस करते थे लेकिन जब घरेलू टीम में जगह नहीं मिली तो वो 12 से 4 के बीच दोपहर में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. कुछ लोगों ने सूर्या का मज़ाक भी बनाया कि सूर्य कुमार यादव की बुद्धि 12 बजे खुलती है, लेकिन फर्क तब नहीं पड़ता है जब आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. और जो तपता है वही सोना कहलाता है अब के सूर्यकुमार यादव कट भी लगाते हैं, पुल भी मारते हैं, हुक भी मारते हैं और ड्राइव भी मारते हैं, फ्लायर भी मारते हैं, और साथ ही रिवर्स स्वीप, पैडल यहां तक कि किचन सिंक तक लगा देते हैं. वो अपने आप में संपूर्ण बल्लेबाज हैं. और इसका प्रमाण तब दिखा जब वो बैटिंग करने आए और हालात गेंदबाजों के पक्ष में थे. महज़ 107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम भी एक वक्त में मुश्किल लग रही थी लेकिन सूर्या ने 50 रनों की ताबड़तोड़ बैटिंग की. वो किसी भी हालात से नहीं डरते हैं. खुद साबित किया वो नंबर चार पर दुनिया के सबसे दिग्गज बैट्समैन बन चुके हैं. महज़ 23 साल के अर्शदीप की कहानी बस इतनी है कि पाकिस्तान मैच के बाद जिन लोगों ने उन्हें खालिस्तानी कहा उनको पूरा जवाब मिल गया अर्शदीप की गेंद बुमराह से भी ख़तरनाक निकल रही थी. अर्शदीप ने तीन विकेट लेकर अफ्रीकन टीम का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया तो दीपक चाहर ने दो विकेट लेकर द्रविड़ को बता दिया दीपक चाहर बाहर बैठने वाला खिलाड़ी नहीं है. दीपक चाहर और अर्शदीप के प्रकोप के आगे साउथ अफ्रीका के पहले पांच विकेट महज़ 9 रन पर ही गिर गए थे. जिसमें से 4 खिलाड़ियों का खाता तक नहीं खुला. भारतीय गेंदबाज़ी इतनी अच्छी थी कि 4 ओवर में अश्विन ने सिर्फ 8 रन दिए, अर्शदीप की गेंदबाज़ी के आगे कोई नहीं टिका लेकिन जैसे ही अर्शदीप ने 19वां ओवर फेंकना शुरू किया, साउथ अफ्रीका ने एक ही ओवर में 17 रन बना लिए. यानि 19वें ओवर का भूत भारत का पीछा अब भी कर रहा है. हालांकि फिर भी अफ्रीका की टीम सिर्फ 106 रन ही बना पाई. भारतीय टीम उतरी तो वहीं हालत थी रन बनाना मुश्किल था..रोहित शर्मा 0 रन बनाकर आउट हुए तो विराट कोहली मात्र 9 गेंद पर 3 रन ही बना पाए. ऐसा लगा कि भारतीय टीम की हालत भी साउथ अफ्रीका भी होने वाली है…लेकिन सूर्या और राहुल ने पैर ऐसा जमाया कि जीत के साथ ही बाहर आए. जब सूर्य कुमार यादव मैदान पर आए तब भारत का स्कोर था मात्र 19 रन था और दो विकेट गिर चुके थे, आते ही सूर्या ने लगातार दो छक्का लगाया और साफ कर दिया कि सूर्या हैं मतलब भारत मैच जीतेगा. ये सूर्य उदय की निशानी है. उगते सूर्य को दुनिया प्रणाम करेगी. यादव का बेटा भारत का नाम रोशन करेगा.
यादव जी के लड़के सूर्य कुमार, सरदार अर्शदीप और चाहर के सामने साउथ अफ्रीका चारो खाने चित
asia cup 2022 chahal T20 world cup performance global bharat tv globalbharattv harshdeep Singh T20 World Cup performance INDIA win sports news Surya harshdeep chahal T20 India vs South Africa surya kumar yadav Surya Kumar Yadav good performance Surya Kumar Yadav run t20 world cup T20 World Cup 2022 T20 World Cup 2022 IND vs SA T20 world cup South Africa looser T20I Top News
Keep Reading
Add A Comment
IMPORTANT LINKS
STATES
Our Visitor







Subscribe to Updates
ऐसे और खबरों के लिए ग्लोबलभारत टीवी को सब्सक्राइब करे
© 2023 globalbharattv. Designed by Creatix Graphers Pvt. Ltd..