कोई खिलाड़ी एक मैच में आठ विकेट ले और मैन ऑफ द मैच बने तो क्या कोई उसे बाहर कर सकता है, लेकिन कुलदीप यादव के साथ ऐसा हुआ. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाकर मैन ऑफ द मैच हासिल किया और अगले मैच में उन्हें बाहर बिठा दिया गया. वो निराश थे, बाहर बैठे सोच रहे थे कि उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है. वो छोटी सी गलती करते हैं तब भी बाहर जाते हैं और नहीं करते हैं तब भी बाहर जाते हैं. इसी पसोपेश में बांग्लादेश की सीरीज खत्म हो गई और श्रीलंका भारत आ पहुंची. वहां भी कुलदीप को नहीं खिलाया गया. टी20 सीरीज के बाद पहले वनडे में वो बाहर बैठे रहे.

दूसरे मैच में जब युजी चहल को चोट लग गई तब जाकर मजबूरी में रोहित शर्मा को कुलदीप यादव को खिलाना पड़ा लेकिन फिर उन्हें 16 ओवर तक गेंदबाजी ही नहीं दी गई. वहां तक श्रीलंका केवल एक विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना चुका था और भारत को विकेट की दरकार थी. फिर रोहित शर्मा ने कुलदीप गेंद दी और कहा कि भाई अब तुमसे ही उम्मीद है.

इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में सेट हो चुके और बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे कुसल मेंडिस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. विकेट लेने के बाद कुलदीप का रिएक्शन देखकर लगा जैसे वो सेलेक्टर्स को जवाब दे रहे हों कि आप कब तक नहीं खिलाओगे. जब खिलाओगे हमारा जलवा पाओगे. इसके बाद तो श्रीलंका के बल्लेबाजों को अक्षर पटेल के साथ मिलकर कुलदीप ने जो नाच नचाया, वो देखने काबिल था. कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में 51 रन देकर तीन विकेट चटकाए. और पिछले मैच के शतकवीर कप्तान शनाका को भी चलता किया.

एक वक्त था जब लग रहा था श्रीलंका की टीम 300 के स्कोर की ओर बढ़ रही है क्योंकि 6 रन से ज्यादा के रनरेट से वो रन बना रहे थे और विकेट मिल नहीं रहे थे. ऐसे में कुलदीप ने विकेट निकाले और अक्सर पटेल ने भी उनके साथ टाइट गेंदबाजी की. और लंकन बल्लेबाजों को परेशान करके रखा.
कुलदीप की गुगली और अक्सर की एक्यूरेसी का श्रीलंका के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. लेकिन उसके बाद एक बार फिर भारत को श्रीलंका के आखिरी विकेट्स ने परेशान किया. और जहां लग रहा की लंकन टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी वो 215 तक पहुंचने में कामयाब रही और सिराज ने आखिरी दोनों विकेट लगातार लेकर उनकी पारी को खत्म किया. लेकिन भारतीय टीम के सेलेक्शन को लेकर आजकल काफी बातें हो रही हैं और कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. ईशान किशन दोहरा शतक लगाने के बाद भी बाहर बैठे हैं, सूर्यकुमार यादव टी20 में शतक लगाने के बाद भी बाहर बैठे हैं. लेकिन केएल राहुल बिना कुछ करे भी टीम में खेल रहे हैं सोशल मीडिया पर चर्चा है कि केएल राहुल को विकेटकीपिंग इसीलिए कराई जा रही है. ताकि उनकी जगह बनाई जा सके और पूरे विकेटकीपर ईशान किशन बाहर बैठे हैं. जबकि उनका हाल में प्रदर्शन भी शानदार रहा है.
क्या ये वर्ल्डकप के लिए तैयारी कर रहे हैं. अगर हां तो आपने अपने 15 खिलाड़ी अगर मार्क कर लिये हैं तो उन्हें कम से कम खिलाना तो होगा. और जो फॉर्म में है उसकी फॉर्म का इस्तेमाल तो करना होगा. वरना आप फॉर्म वाले खिलाड़ी को अगर बाहर बिठाकर ही उसे फ़ॉर्म से बाहर कर देंगे तो ना खुदा ही मिलेगा ना विसाले सनम, ना यहां के रहेंगे ना वहां के हम. क्योंकि इस बार वर्ल्डकप भारत में होना है और हर हाल में भारतीय टीम उसे जीतना चाहेगी. पिछली जब भारत ने वर्ल्डकप जीता था तो वो भारत में ही हुआ था और मुंबई में फाइनल हुआ था. जहां धोनी ने विनिंग शॉट खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. अब रोहित शर्मा के पास कमान है. इसलिए अपने फॉर्म वाले खिलाड़ियों को ढंग से इस्तेमाल करना जरूरी है. वर्ना ऐसा ना हो सूर्या-किशन और कुलदीप जैसे खिलाड़ी बाहर बैठकर ही फॉर्म गंवा दें.