बाबर आजम का बल्ला खामोश है,लेकिन नसीम शाह की बॉलिंग धारदार है, मैच का बदलेगा रूख?
न राहुल फॉर्म में, न रोहित, न कोहली, जडेजा हैं नहीं, क्या हार्दिक पांड्या फिर मारेंगे विनिंग सिक्स
पिछली हार पर नसीम शाह रोए, हार्दिक हंस रहे थे, इस बार नसीम हसेंगे लेकिन बाबर आजम रोएंगे

एशिया कप में पिछली हार से बाबर आजम जितने दुखी नहीं थे उससे ज्यादा उनके बॉलर दुखी थे, इसलिए 4 सितंबर को होने वाले मैच में टीम इंडिया को इस बॉलर से बचकर रहना होगा. इस बार रोहित शर्मा को तेज खेलना होगा और केएल राहुल को भी संभलना होगा, वरना नसीम शाह की गेंद उन्हें कब निशाना बना लेगी पता नहीं चलेगा. दर्द से परेशान नसीम शाह को अगर बाबर आजम प्लेइंग 11 में जगह नहीं दे तो भारत के लिए अच्छा होगा, लेकिन मैच से ठीक एक दिन पहले नसीम शाह ने कहा है कि

मैं फिट महसूस कर रहा हूं, मैं घायल हो गया और पिछली बार बीच में ही मैच छोड़ दिया, लेकिन रविवार को सुपर-4 क्लैश बनाम भारत के खिलाफ अधूरे काम को पूरा करेंगे.
मतलब नसीम शाह जीत का सपना देख रहे हैं लेकिन ओपनिंग अच्छी रही तो भारत की जीत तय मानी जा रही है…क्योंकि हम आपको बताते हैं उन दो खिलाड़ियों के बारे में जिनसे पाकिस्तान खौफ में है… लेकिन उससे पहले ये वीडियो देखिए और समझिए कि नसीम शाह भारत के लिए कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं. एक पाकिस्तानी खिलाड़ी हार के बाद फूट-फूटकर रो रहा है, ये खिलाड़ी 19 साल के पाकिस्तानी बॉलर नसीम शाह है, जिन्होंने डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया, पहले केएल राहुल और फिर सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को मुश्किल में डाल दिया था लेकिन भारत 5 विकेट से वो मैच जीत गया, नसीम शाह इस आंसू का बदला लेने के इरादे से मैच में उतरेंगे. इस बार रोहित शर्मा और बाबर आजम दोनों पर अलग तरह का दबाव होगा, पिछले मैच में स्लो ओवर रेट को लेकर दोनों कप्तानों पर मैच फीस का 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है, इसलिए इस बार दोनों कप्तान थोड़े संभलकर फैसले लेंगे.
भारत को सूर्यकुमार यादव से पिछले मैच में भी उम्मीद थी लेकिन उम्मीदों पर पानी फिर गया, कोहली थोड़े फॉर्म में लौटे लेकिन पांड्या उनसे भी आगे निकल गए. इस मैच में जिन दो खिलाड़ियों से इंडिया को सबसे ज्यादा उम्मीद है वो हैं सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या, ये दोनों मैच जीताऊ पारी खेलने के लिए मशहूर हैं, पाकिस्तान के पास सिर्फ नसीम ही नहीं बल्कि मोहम्मद नवाज और शादाब खान जैसे बॉलर भी हैं, जिनसे बचना आसान नहीं है.

हांगकांग की टीम को 38 रन पर ऑलआउट कर पाकिस्तान जोश में है, उससे 155 रन से हराया
हांगकांग के खिलाफ मैच में शादाब खान ने 4 विकेट झटके, रविवार को भी अच्छा कर सकते हैं
पिछले मैच में बाबर आजम अगर कुछ गलतियां न करते तो भारत पर भी जीत हासिल कर लेते
इसलिए इस बार हार का बदला लेने पाकिस्तानी टीम उतरेगी, जबकि भारत को मैच जीतना होगा

मतलब टीम इंडिया की ओर से दो खिलाड़ी पूरे पाकिस्तानियों पर भारी पड़ेंगे तो वहीं पाकिस्तान की ओर से दो बॉलर भारत को हराने की भरपूर कोशिश करेंगे. हार-जीत का अनुमान पहले से लगाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन खिलाड़ियों का जो परफॉर्मेंस है उससे लगता है कि पाकिस्तान और इंडिया दोनों के जीत के चांस 50-50 हैं, अगर कोहली और सूर्यकुमार यादव इस मैच में चल गए तो फिर पाकिस्तान को ऐसी हार मिलेगी कि वो कभी भी भारत से भिड़ना नहीं चाहेगा. धोनी के दौर में कुछ ऐसा ही होता था लेकिन कोहली का फॉर्म खराब होने के बाद लोग टीम इंडिया को हल्के में लेने की भूल करने लगे थे, अब नए खिलाड़ियों के भरोसे भारत अपना पुराना रुतबा फिर से बरकरार रखेगा