अपने घर पर वर्ल्डकप, पिछली बार की चैंपियन लेकिन पहले राउंड में ही हुई बाहर
इंग्लैंड ने श्रीलंका को हराया लेकिन झटका ऑस्ट्रेलिया को लगा, इंडिया से भिड़ेगा इंग्लैंड!
सेमीफाइनल का सीन साफ, श्रीलंका ने उम्मीद जगाकर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का सपना
इंग्लैंड ने जैसे ही श्रीलंका को हराया वैसे ही ऑस्ट्रेलिया को जोर का झटका लगा. और वो वर्ल्डकप से बाहर हो गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ज्यादा शर्म की बात इसलिए है क्योंकि वो एक तो पिछली बार के चैंपियन हैं और दूसरा इस बार वर्ल्डकप उनके घरपर हो रहा था. लेकिन उनकी सारी उम्मीदें श्रीलंका पर टिकी थी अगर श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे तो उनका काम बन जाये. लेकिन ऐस हो ना सका. हालांकि श्रीलंका ने एक वक्त में ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को जगा दिया था क्योंकि मैच काफी टाइट स्थिति में फंस गया था. लेकिन अंत में इंग्लैंड बाजी मार ले गया. अब सेमाफाइनल का रास्ता लगभग साफ सा होता दिख रहा है. भारत अब इंग्लैंड से कैसे भिड़ेगा ये भी आपको बताएंगे लेकिन उससे पहले श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के मैच का हाल जान लीजिए.

दरअसल श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे. श्रीलंका के लिए ओपनर पाथिम निसंका ने 67 रनों की पारी खेली और राजापक्षा ने 22 रन बनाए. उसके अलावा कोई भी श्रीलंका का बल्लेबाज ज्यादा रन नहीं बना पाया. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 3 विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड ने अपने अंदाज में तूफानी शुरुआत की. और 6 ओवर के पावरप्ले में बिना कोई विकेट खोये 70 रन ठोक दिये. यहां से लग रहा था कि श्रीलंका आसानी से हार जाएगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसके बाद श्रीलंका के स्पिनर्स ने वापसी कराई, और कुछ वक्त के लिए मैच को अटका दिया. श्रीलंका के लिए वनिंदु हसारां और धनंजय डिसिल्वा ने दो-दो विकेट चटकाए लेकिन बात नहीं बनी और उनकी टीम ने भी हार के साथ अपना वर्ल्डकप का सफर खत्म किया है.

इंग्लैंड की इस जीत के साथ ये लगभग तय है कि भारत का मुकाबला एडिलेड में इंग्लैंड से होगा. क्योंकि इस ग्रुप से न्यूजीलैंड ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है. और टॉप पर खत्म किया है. जबकि अगर भारत अपना मुकाबला जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत लेता है तो वो भी अपने ग्रुप में टॉप पर खत्म करेगा. सेमीफाइनल में दोनों ग्रुप की टीमें आपस में भिड़ेंगी. पहले नंबर की टीम का मुकाबला दूसरे नंबर की टीम से होगा. तो भारत अगर पहले नंबर पर सुपर-12 का अभियान खत्म करेगा तो इस ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम यानि इंग्लैंड से उसका मुकाबला होगा. वो भी एडिलेड के मैदान पर. जहां भारत का प्रदर्शन शानदार रहता है और विराट कोहली तो वहां बहुत ही शानदार खेलते हैं. इस वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया ने एडिलेड में एक मुकाबला खेला था जिसमें उन्होंने 37 रन से जीत दर्ज की थी.

वर्ल्डकप में भारत ने यहां बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबला खेला है और जीत दर्ज की है. विराट कोहली का इस मैदान पर रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने एडिलेड में खेलते हुए सभी फॉर्मेट में मिलाकर 5 शतक लगाए हैं. भारत ने यहां अब तक सभी फॉर्मेट में 30 मैच खेले हैं और 13 में जीत दर्ज की है. इसलिए अगर ओवल के मैदान पर भारत का मुकाबला इंग्लैंड से हुआ तो टीम इंडिया के लिए अच्छा अवसर होगा और विराट कोहली तो यहां बेहतरीन प्रदर्शन करते ही हैं और ताजा फॉर्म का तो कहना ही क्या. अब बस सेमीफाइनल का इंतजार कीजिए और दुआ कीजिए कि भारत वर्लडकप के फाइनल में पहुंचे और जीतकर वापस लौटे.