क्या जानबूझकर हारी टीम इंडिया, जिन पर था रोहित को भरोसा, वो इस मैच में कैसे हो गए फ्लॉप ? भारत-पाकिस्तान में हुआ फाइनल तो BCCI कमाएगी अरबों,भावनाओं से ज्यादा पैसे का खेल है क्रिकेट
आप भारत की हार पर रोए, लेकिन सेलेक्टर बना रहे प्लान, फाइनल में पाकिस्तान को कैसे धोना है !

आज हम आपको सबूत के साथ दिखाएंगे, कैसे पैसे के लिए क्रिकेट में एक बड़ा खेल होता है? एक क्रिकेटर ही खुलासा करेगा! वो खुद बताएगा, फिक्सिंग किसको कहते हैं? और क्या भारत-पाक मैच फिक्स था? उस क्रिकेट को सुनवाएं उससे पहले भूमिका समझिए…भारत की हार पर कुछ लोग हैरान करने वाला खुलासा कर रहे हैं, दावा है कि मैच फिक्स था? जो हम आपको बताने जा रहे हैं वो आपका दिमाग खोल देगा? अगर पैसे के सामने दुनिया झुकती है तो क्या भारत-पाकिस्तान को फाइनल में भिड़ाने के लिए ये पूरी कहानी रची गई? या ये कह सकते हैं कि पूरा खेल पहले ही तय था. हम उल्लू की तरह टीवी पर मैच देखते रहे? रोहित शर्मा को इस मैच में सबसे ज्यादा भरोसा चार खिलाड़ियों पर था, खेल के मैदान के बाहर लोग सेलेक्शन पर सवाल उठाते रहे लेकिन द्रविड़ और रोहित अपने फैसले पर अड़े रहे, जब मैच की शुरुआत हुई तो लगा कि रोहित का फैसला बिल्कुल सही है, हर बल्लेबाज पाकिस्तानी बॉलर्स पर कहर बरपाने के मूड में दिख रहा था लेकिन तभी गलतियां शुरू हो गईं, हालांकि लोग इसे जानबूझकर की गई गलती कह रहे हैं, क्योंकि ऋषभ पंत ने इतना वाहियात शॉट अपनी जिंदगी में नहीं खेला होगा, सूर्यकुमार यादव आउट होने के मकसद से नहीं खेलते और हार्दिक पांड्या जीरो पर आउट नहीं होते. क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है लेकिन सवाल ये भी है कि क्या ये मैच फिक्स था, क्योंकि अर्शदीप ने जो आसान कैच छोड़ा उससे तो यही लगता है कि भारत ने पाकिस्तान को इस मैच में जानबूझकर जीतने दिया भले ही कुछ लोग अर्शदीप को खालिस्तानी कहने लगे लेकिन ये बात सिर्फ इतनी नहीं है बल्कि हार पहले से तय कही जा रही थी, हम आपको इसके पीछे की वो सच्चाई दिखाते हैं जिससे आप भी कहेंगे, हां ऐसा हो सकता है!
सुपर 4 में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका ये चार टीमें हैं, इनके 6 मुकाबले होंगे
भारत 6 सितंबर को श्रीलंका से भिड़ेगा,उसके बाद 7 सितंबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान खेलेंगे
8 सितंबर को भारत-अफगानिस्तान का मुकाबला होगा और 9 सितंबर को श्रीलंका-पाकिस्तान का
अगर भारत श्रीलंका और अफगानिस्तान को हरा देता है, तो फाइनल में दोनों देश भिड़ सकते हैं

अब सुनिए उस क्रिकेटर का ख़ुलासा…जिसकी किताब ने पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था…दो साल पहले जब भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला हुआ था तब भी ऐसे ही सवाल उठे थे. इंग्लैंड के क्रिकेटर रहे बेन स्टोक्स ने हाल ही में अपनी एक किताब लॉन्च की है, जिसका नाम है ऑन फायर, इसमें उन्होंने लिखा है कि 30 जून 2019 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के मुकाबले में विराट और रोहित ने शानदार कमाल दिखाया था, लेकिन फिर भी टीम इंडिया 338 रन के जवाब में 301 रन ही बना पाई थी, क्योंकि भारत चाहता था कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में बना रहे, अगर भारत ये मैच जीत जाता तो पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती, इसलिए उसने ऐसी चाल चली, इस बार भी कुछ लोग ऐसा ही कह रहे हैं.

हालांकि क्रिकेट संभावनाओं का खेल है, यहां कब कौन सा खिलाड़ी चल जाए और कौन फ्लॉप हो जाए कहना मुश्किल है, अर्शदीप, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव को छोड़ दें तो सभी खिलाड़ियों ने इस बार ठीक परफॉर्म किया है, विराट और रोहित ने बिल्कुल सीनियर वाली भूमिका निभाई है, फिर सवाल ये उठता है कि क्या ये पहले से फिक्स था कि पहला मुकाबला भारत जीतेगा और दूसरा पाकिस्तान, क्योंकि मैच के लिहाज से दोनों मुकाबले कांटे की टक्कर के थे, एक बार भारत का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो दूसरी बार मीडिल ऑर्डर, क्या सेलेक्टर ने इन बातों पर गौर नहीं किया था जो पाकिस्तान जैसी टीम के सामने रोहित को सिर्फ बैट्समैन के सहारे उतार दिया, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि रोहित के पास अगर एक भी और बॉलर भुवनेश्वर कुमार की तरह होता तो मैच का पलड़ा बदल सकता था. हालांकि अब श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ये तय होगा कि भारत फाइनल में पहुंचेगा या फिर टूर्नामेंट से बाहर होगा. अगर रोहित और बाबर आजम की टीम सुपर 4 के सारे मुकाबले जीत जाती है तो एशिया कप के इतिहास में ये पहली बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ेंगी, अब तक भारत ने 7 बार एशिया कप जीता है जबकि पाकिस्तान दो ही बार फाइनल जीत पाया है.