हिंदुस्तान को सबकुछ पसंद है पर अपमान नहीं और अगर कोई करता है तो फिर उससे इंतकाम पर पूरा हिंदुस्तान जश्न मनाता है, और इसी इंतकाम की कहानी 4 मिनट में सुनकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा…19 दिसंबर साल 2020 के दिन ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में एक घटना घटी, इस घटना को भारत के खेल के लिए काला दिन भी कहा जाता है…ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच था…भारत के 5 खिलाड़ी दोनों पारी में 0 पर OUT हो गए…हद तो तब हो गई जब पूरी भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 पर ALL OUT हो गई…उस मैच में रोहित शर्मा नहीं थे, विराट कोहली की कप्तानी में ये कहानी कलंक बन गई…तब ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल ने तंज कसते हुए कहा था (क्या एक बार फिर टीम इंडिया यहां आकर खेलना चाहेगी? या डर गई? मैदान पर गोरे और काले पर तंज कसे गए, भारतीयों को नीचा दिखाया गया, और करारी हार के बाद भारतीय टीम का ड्रेसिंग रूम मिनी अस्पताल बन गया था, खिलाड़ी फिट थे पर उनकी नींद गायब थी, किसी के सिर में दर्द था तो किसी की बीपी कम हो गई थी…और वहीं तैयार हुआ बदला एडिलेड! उस हार के बाद भारत ने गाबा में जीत हासिल कर बदला पूरा कर लिया था, पर अपने घर में उन्हें ऐसी हार दिखाने का सपना अधूरा था…विराट कोहली पिता बने थे, पहले टेस्ट में करारी हार के बाद विराट कोहली इंडिया आ गए थे, इस बात को और हवा दी गई और कहा गया कि विराट डर कर भाग गए, अंजिक्य रहाणे कप्तान बने और भारत ने 2-1 से सीरिज़ जीत ऑस्ट्रेलिया का घमण्ड तोड़ दिया था…पर अपने घर में बदला लेना बाकी था…ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैच खेलने आई, अपने साथ पिच का डर लेकर आई, भारत तीन स्पिनर्स के साथ उतरा, एक दम कहानी उल्टी हो गई, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को समझ ही नहीं आया अश्विन और जडेजा को कैसे खेलना है! अगर आप सच्चे भारतीय हैं तो आप इस बात को समझ सकते है, हमारी टीम का मज़ाक बनाने वालों का कैसा मज़ाक बना है? भारत में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 91 रन पर ALL OUT हो गई, 132 रन और एक पारी से हारी, कप्तान पैट कमिंस का चेहरा रोने जैसा था, ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टॉफ का चेहरा उतर गया था, पर हमारे और ऑस्ट्रेलिया में यही फर्क है, हम मेहमानों का स्वागत गालियों से नहीं तालियों से करते हैं…पहले टेस्ट के तीसरे दिन का दूसरा सेशल ऑस्ट्रेलिया पूरी नहीं खेल पाई, TEA BREAK से पहले ही टीम ALL OUT हो गई…ये तस्वीर देखिए, मैच के दौरान विराट कोहली का बल्ला लेकर ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाड़ी कुछ बात कर रहे हैं, भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर ताली बजाने के बजाय कुछ बचा ही नहीं था, रोहित शर्मा के शतक पर स्मिथ की ताली इसका सबूत है…भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान ऑस्ट्रेलिया के घमण्ड, ओवर कॉन्फिडेंस और उस मज़ाक का था जो साल 2020 में उड़ाया था…इस मैच में ऋषभ पंत, और शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह नहीं थे, अगर होते तो फिर ऑस्ट्रेलिया की हार और बुरी होती…जडेजा की गेंद ऐसे घूम रही थी जैसे हलवाई की दुकान पर जलेबी घूमती है…अश्विन की गेंद तो कंगारू पढ़ ही नहीं पाए, जो काम बचा था वो अक्षर ने कर दिखाया, पहले टेस्ट में दौड़ाकर हराने पर जो सुकून मिला है वो रोज़ रोज़ नहीं मिलता है…ऑस्ट्रेलिया के दिल में भारत का डर बैठ गया है, अभी तीन टेस्ट और खेलना है और ऑस्ट्रेलिया वाले कैसे सो पाएंगे, ये उन्हें देखना है पर हमारा बदला अपने अंदाज में पूरा हुआ, ऑस्ट्रेलिया सारी तैयारी करके आया, मज़ाक दो दिन पहले तक उड़ाया पर अब सबके चेहरे सबकी कहानी को बयां कर रहे हैं! बदला पूरा होने पर आप भारतीय टीम से क्या कहना चाहेंगे.
36 रन पर OUT हो गई थी इंडिया, ड्रेसिंग रूम बन गया था अस्पताल, आज ऑस्ट्रेलियाई हो गए हैं बीमार
2020 australia test match global bharat tv globalbharattv hospital test match india vs australia india vs australia test india vs australia test match 2023 India was out for 36 runs IPL rohit sharma rohit sharma vs virat sky sports news surya kumar yadav test match 2023 the dressing room became a hospital today the Australians have become ill Top News Virat Kohli virat kohli sad
Keep Reading
Add A Comment
IMPORTANT LINKS
STATES
Our Visitor







Subscribe to Updates
ऐसे और खबरों के लिए ग्लोबलभारत टीवी को सब्सक्राइब करे
© 2023 globalbharattv. Designed by Creatix Graphers Pvt. Ltd..