एमएस धोनी संयास
क्या आईपीएल से धोनी को कोई जबरन संन्यास दिलवाना चाहता है? जैसे इंटरनेशनल क्रिकेट से उन्हें संन्यास लेने के लिए मजबूर किया गया, क्या फिर वही कहानी दोहराई जा रही है, ये सवाल इसलिए क्योंकि धोनी ने संन्यास के सवाल पर एक महीने के भीतर जो दूसरा बयान दिया है वो इसी ओर इशारा करता है. ये तस्वीर देखिए कमेंटेंटर जब उनसे सवाल पूछते हैं कि धोनी का अंदाज कैसा होता है. पहले वो सवाल का जवाब सुनिए फिर बताते हैं कौन है जो धोनी को जबरन संन्यास दिलवाना चाहता है. और वो 5 कारण क्या हैं जो बताते हैं धोनी फिलहाल संन्यास के मूड में नहीं हैं.

कमेंटेटर- आप अपने आखिरी आईपीएल सीजन का कैसा लुत्फ उठा रहे हैं
धोनी- ये तो आपने डिसाइड किया है, मैंने तो डिसाइड नहीं किया कि ये मेरा आखिरी आईपीएल सीजन है

हो सकता है धोनी ने ये बात मजाक में कही हो, पर इससे पहले कोलकाता में भी धोनी ने कहा था कि ये जो पीली जर्सी में लोग आए हैं, उन्हें लग रहा है ये मेरा फेयरवेल है, हो सकता है अगली बार वो केकेआर की जर्सी में आएं, वहां भी धोनी के बयान से यही समझ आया कि वो खुद अभी संन्यास नहीं लेना चाहते, सीएसके इकलौती ऐसी टीम है जिसके फैंस चाहते हैं कि शुरुआती 6 खिलाड़ी कम रन बनाकर आउट हो जाएं, पूरा 20 ओवर न खेलें, ताकि उन्हें धोनी की बैटिंग देखने का मौका मिले, टीम इंडिया का जब मैच होता है तब लोग ये दुआं करते हैं जडेजा आउट न हों, क्योंकि उनके बाद आने वाले खिलाड़ी लंबा स्कोर चेज कर पाएंगे या नहीं ये सस्पेंस होता है, पर आईपीएल में जब सीएसके किसी टीम से भिड़ती है और जडेजा आखिरी 4 ओवर में उतरते हैं तो हर कोई यही कहता है भाई जड़डू आउट हो जाए तो धोनी की बैटिंग देखने को मिले, ये धोनी का क्रेज है, फैंस यही चाहते हैं कि 41 साल के धोनी अभी संन्यास न लें और कुछ और सीजन खेलें. जब हमने पड़ताल की तो पता चला कि पांच कारणों की वजह से धोनी इस बार संन्यास नहीं लेना चाहते.
- पहली वजह- अभी खेल से बूढ़े नहीं हुए हैं, चौके-छक्के का स्टाइल भी वही और DRS पर पहले वाली पकड़ अभी भी है!
- दूसरी वजह- चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी कोई परमानेंट कप्तान नहीं मिल पाया है, जब तक नहीं मिलता धोनी खेलेंगे!
- तीसरी वजह- धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं, शायद IPL में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड बनाएं
- चौथी वजह- धोनी अपने फैंस की हर बात मानते हैं, तो फैंस को खुश रखने के लिए हो सकता है कुछ साल और खेलें
- पांचवीं वजह- IPL में कुछ खिलाड़ी काफी घमंड में आ गए हैं, तो धोनी हो सकता है घमंड तोड़ने के लिए खेलते रहें
ये सिर्फ अनुमान है, असल में धोनी के दिल में क्या है वो तो वही बता सकते हैं, पर कुछ बयानों से ये साफ है कि धोनी बिल्कुल भी संन्यास के मूड में नहीं है, फिर सवाल ये उठता है कि धोनी कब तक खेलेंगे, इस आईपीएल सीजन में धोनी की टीम जिस हिसाब से खेल रही है, उससे यही लगता है कि आईपीएल के खिताबी रेस में काफी आगे निकलने वाली है, और वो भी तब जब धोनी ने अपनी तरकश में मौजूद सारे तीर का इस्तेमाल नहीं किया है, अभी बेन स्टोक्स जैसा धुरंधर उनके पास है, जो किसी भी वक्त खेल पलट सकता है और पिछले वर्ल्ड कप में ऐसा करके दिखाया भी है, धोनी की टीम अगर ये आईपीएल जीत गई तो ये उनका पांचवां खिताब होगा, अब चूंकि मुंबई इंडियंस भी 5 बार आईपीएल का खिताब चुकी है इसलिए हो सकता है धोनी 2024 वाला आईपीएल सीजन भी खेलें और जब तक मुंबई का रिकॉर्ड न टूट जाए तब तक संन्यास का ऐलान न करें, तो अगर आप भी चाहते हैं कि धोनी 2024 वाला आईपीएल खेलें तो कमेंट में लिखिए प्लीज माही अचानक से संन्यास का ऐलान मत करना.