ये तस्वीर अपने आप में काफी खास है, जीत के बाद अक्सर ट्रॉफी संभालकर रख दी जाती है, लेकिन इस ट्रॉफी को सीएसके के मालिक एन श्रीनिवास तिरुपति बालाजी मंदिर लेकर पहुंचे हैं, वहां विधि-विधान से इसकी पूजा होती है, मंत्रोच्चार होता है, ट्रॉफी को माला पहनाई जाती है, फिर उसे वापस लेकर आते हैं, तो क्या माही की टीम ने एक नया ट्रेंड शुरू कर दिया है, माही वैसे भी क्रिकेट में कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं. अब तक खिलाड़ियों के मंदिर जाने की तस्वीर आपने देखी थी, विराट-अनुष्का कभी महाकाल मंदिर में दिखे, तो कभी सूर्यकुमार यादव से लेकर पूरी टीम के खिलाड़ी केरल के मंदिर में दिखे, लेकिन पहली बार ट्रॉफी लेकर कोई मंदिर में पहुंचा है और वो भी टीम के एक भी खिलाड़ी इनके साथ नहीं थे, जडेजा उधर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुके हैं तो वहीं एमएस धोनी मुंबई के अस्पताल में भर्ती होने वाले हैं, सुनकर घबराइए मत बल्कि ध्यान से सुनिए कि माही को हुआ क्या है. ये तस्वीर तो आपको याद ही होगी घुटने के दर्द से परेशान माही कई मैच में पट्टी लगाकर उतरे थे,

इस दर्द के इलाज के लिए उन्होंने रांची के एक वैद्य से भी इलाज करवाया लेकिन राहत नहीं मिली तो अब मुंबई को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती होने वाले हैं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक
CSK को 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीताने के बाद धोनी सीधा मुंबई के लिए निकल गए, वहां उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में घुटने का टेस्ट करवाया, चोट कितनी गंभीर है ये टेस्ट के बाद ही पता चल पाएगा, पर सीएसके के कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने कहा था कि उम्मीद है धोनी जल्द ठीक होंगे.
फिलहाल ऋषभ पंत भी मुंबई में ही हैं, तो हो सकता है माही और पंत की मुलाकात भी हो, पर उससे ज्यादा जरूरी माही का पूरी तरह फिट होना है, मैच खत्म होने के तुरंत बाद ही माही ने संन्यास की संभावनाएं खत्म करते हुए ये बता दिया था कि फैंस के प्यार के लिए अगला सीजन खेलूंगा, इसका मतलब ये है कि घुटने का दर्द ठीक कर वो वापस 7 नंबर की जर्सी पहन पिच पर लौटने वाले हैं और अगले सीजन जमकर धमाल मचेगा, पिछले सीजन 9वें नंबर पर रही टीम ने कैसे बगैर ब्रावो और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों के ट्रॉफी जीत ली ये सबने देखा, और उसके बाद के जश्न की तस्वीरें सबसे यादगार थी, जिनमें से तीन तस्वीरें ऐसी हैं जिसने दिल जीत लिया.

ये तीन तस्वीरें हर क्रिकेटप्रेमी के दिल में सालों-साल तक जिंदा रहेंगी और इन तीनों तस्वीरों में संस्कार झलकता है, पहली तस्वीर में रिवाबा जडेजा पति रविन्द्र जडेजा के पैर छूते और फिर गले मिलती दिख रही हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में माही जडेजा को कंधे पर उठाए भावुक दिख रहे हैं और तीसरी तस्वीर ट्रॉफी की मंदिर में पूजा की है.

हालांकि इससे पहले भी सीएसके के मालिक एन श्रीनिवासन भगवान से मन्नत मांगते दिखे हैं, और लगता है भगवान हर बार उनकी सुन भी लेते हैं, आईपीएल का खिताब जीतने से ठीक पहले इंडिया सीमेंट्स के मालिक श्रीनिवासन की कंपनी के शेयर इतनी तेजी से बढ़े कि उन्हें 166 करोड़ की कमाई हुई, बीसीसीआई के अध्यक्ष रहते श्रीनिवासन ने कई ऐसे काम किए, जिसकी खूब चर्चा हुई. आज सीएसके के ऑनर एन श्रीनिवास को हर कोई एक सफल बिजनेसमैन, सफल आईपीएल टीम के मालिक और आस्तिक इंसान के रूप में जानता है, शायद इसीलिए भगवान ने भी उन्हें धोनी जैसा धुरंधर दिया है, वरना दस टीमों में से धोनी किसी दूसरी टीम में भी जा सकते थे, पर धोनी का सीएसके से लगाव सबसे अलग है, आप इस पूजा वाली तस्वीर पर क्या कहना चाहेंगे, धोनी के जल्द स्वस्थ होने की दुआं आप भी कीजिए, ताकि जब घुटना ठीक कर माही वापस लौटे तो इस बार फाइनल की तरह जीरो पर नहीं बल्कि लंबे शॉट मारकर नाबाद रहें.
ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज फ्लैश