हार्दिक पांड्या को लगा था कि केकेआर को हमारे बच्चे ही हरा देंगे, तो केन विलियमसन के चोटिल होने पर भी पांड्या ने इस मैच में आराम ले लिया. बताया कि थोड़ी तबीयत खराब है. गुजरात के लिए पहले विजयशंकर ने छक्कों की हैट्रिक लगाई और स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया. लगा कि जीत तो गुजरात के हाथ में ही है. फिर 17वें ओवर में आकर आज के मैच में कप्तानी कर रहे राशिद खान ने विकेटों की हैट्रिक लेकर केकेआर की कमर ही तोड़ दी. इनमें आंद्रे रसेल का विकेट भी था लेकिन ये विकेट गिरते हुए दूसरी तरफ खड़े होकर एक खिलाड़ी देख रहा था. जिसका नाम है रिंकू सिंह. गुजरात को लगा था कि अब मैच खत्म हो गया. हम तो जीत ही चुके हैं. लेकिन आखिरी ओवर का ऐसा रोमांच क्रिकेट में बार-बार नहीं आता. केकेआर को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक पर थे उमेश यादव और बॉल युवा यश दयाल के हाथ में थी.

पहली गेंद पर उमेश ने सिंगल लिया और रिंकू सिंह को स्ट्राइक दी. दूसरी बॉल यश दयाल ने ऑफ स्टंप के बाहर फुलटॉस दी और रिंकू सिंह ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
तीसरी बॉल भी दयाल ने फुल टॉस डाली जिसे रिंकू सिंह ने बैकवर्ड स्क्वायर बाउंड्री के बाहर भेज दिया.
चौथी बॉल फिर से फुल टॉस थी. जो लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर पहुंची. अब दो बॉल पर 10 रनों की जरूरत थी.
पांचवी बॉल यश दयाल ने स्लोअर फेंकने की कोशिश की जिसे रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री के बाहर फेंक दिया.
अब एक बॉल पर चार रनों की जरूरत थी, यश दयाल पर बेहद दबाव था. राशित खान और डेविड मिलर उन्हें समझा रहे थे लेकिन रिंकू सिंह को आज बॉल बहुत मोटी दिख रही थी. उन्होंने छठी गेंद पर भी छक्का जड़कर केकेआर को हारा हुआ मैच जिता दिया. ये मैच इतना रोमांचक था कि केकेआर के खिलाड़ी दौड़कर मैदान के अंदर आ गए जैसे टूर्नामेंट जीत लिया हो. ऐसा मैच में कितनी बार होता है जब लगातार पांच छक्के जड़कर कोई मैच जिता दे. पिछली बार राहुल तेवतिया ने ऐसा ही कारनामा किया था.
रिंकू सिंह के संघर्ष की कहानी बेहद जबरदस्त है. वो एक वक्त में पोछा लगाने का काम करते थे. फिर यूपी के अलीगढ़ से निकले और आईपीएल तक पहुंचे.

इस मैच में राशिद खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की. राशिद खान ने 17वें ओवर की पहली गेंद पर आंद्रे रसेल को आउट किया. दूसरी गेंद पर सुनील नरेन को और तीसरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को चलता किया.
लेकिन पहली गेंद पर जो विकेट राशिद ने लिया उसमें बड़ा कन्फ्यूजन था. आंद्रे रसेल का कैच विकेटकीपर केएस भरत ने पकड़ा था. लेकिन अंपायर का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी है. राशिद भी थोड़ा सा झिझक रहे थे. लेकिन केएस भरत ने जोर देकर कहा कि रिव्यू लीजिए, राशिद ने रिव्यू लिया तो वो विकेट मिला. उसके बाद दो और विकेट लेकर राशिद ने हैट्रिक पूरी की. जो टी20 में उनकी चौथी हैट्रिक थी.
लेकिन इस मैच के असली हीरो रिंकू सिंह रहे. जिन्होंने पिछले मैच में भी शानदार पारी खेलकर किंग खान से तारीफें बटोरी थी. इस बार उन्होंने ऐसा कारनाम कर दिया कि शाहरुख खान उनको चूम ही लेंगे.