देश के सबसे बड़े क्रिकेट मेले की तारीखों का ऐलान हो चुका है, दस टीमों की भिड़ंत, कब, कहां और कितनी बार होगी इसका पूरा खाका जब मीडिया में आया तो सबने शुरुआती तीन मैचों को उठाकर कई तरह की बातें करनी शुरू कर दी, हम आपको वो बातें बताएं और पूरा शेड्यूल समझाएं उसके पहले सुनिए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने धोनी को लेकर कितनी बड़ी बात कह दी.

एमएस धोनी से एक बार बीसीसीआई अधिकारियों को बात करनी चाहिए. उन्हें पता करना चाहिए कि धोनी का प्लान क्या है और वह क्या चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं. अब समय आ गया है कि बीसीसीआई, रोजर बिन्नी और जय शाह सख्त कार्रवाई करें और एक नई चयन समिति बनाएं.

फिलहाल चीफ सेलेक्टर का पद खाली है, इसलिए ये मांग उठने लगी है, ऐसे में सवाल ये है कि क्या धोनी इस आईपीएल को खेलकर जब संन्यास का ऐलान करेंगे तो बीसीसीआई के बड़े पदों की ओर रुख करेंगे, हालांकि ऐसे कयास पहले भी बहुत बार लगेंगे, लेकिन फिलहाल नजर धोनी के आईपीएल मैच पर होगी, 31 मार्च को गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मुकाबला होगा, अब सीएसके के कप्तान धोनी हैं, जबकि गुजरात के हार्दिक पांड्या, इसीलिए लोग भी लिख रहे हैं कि गुरु-चेले के भिड़ंत से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होगी. पर असल मजा तो तीसरे मैच में आएगा जब दो अप्रैल को लखनऊ और दिल्ली की भिड़ंत होंगी, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पंत को मिस कर रही है, जबकि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का बल्ला लंबे समय से खामोश है, खास बात ये है कि इस बार के आईपीएल में हर टीम को 14 में से 7 मुकाबले अपने घर पर और 7 मैच विपक्षी टीम के घर पर खेलना है, और लखनऊ के इकाना स्टेडियम में पहली बार आईपीएल का मुकाबला होगा.

इस पिच पर न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे खेलने उतरी टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच पर सवाल उठाए तो क्यूरेटर को हटा दिया गया, इसीलिए जब से आईपीएल का ऐलान हुआ है लखनऊ में इस बात पर खलबली मची है कि पिच कौन तैयार करेगा, हालांकि नए पिच क्यूरेटर की नियुक्ति हो चुकी है, पर कहते हैं दूध का जला छांछ भी फूंक-फूंककर पीता है, यहां तो लखनऊ के कप्तान राहुल का बल्ला पहले से खामोश है, और ऊपर से पिच अगर स्लो हुई तो फिर बवाल तय है. डर तो ये भी है कि जब मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ में खेलेगी तो कहीं सूर्यकुमार यादव का बल्ला भी धोखा न दे दे, वैसे इस बार पिच की शिकायत मिलेगी इसकी आशंका कम दिखती है. इस बारी जारी शेड्यूल के मुताबिक
2 अप्रैल के दूसरे सेशन में विराट कोहली की RCB और रोहित की मुंबई इंडियंस की भिड़ंत होंगी
जबकि 8 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के शेर भिड़ेंगे, कुल 74 मैच होंगे
18 दिन डबल हेडर मैच होंगे, यानि एक ही दिन में दो मुकाबले होंगे, 28 मई को फाइनल होगा
पिछली बार गुजरात टायटंस जीती थी और उसके बाद पांड्या का प्रमोशन ऐसा हुआ कि टीम इंडिया के कप्तान बना दिए गए तो इस बार भी पांड्या की टीम इतिहास दोहराना चाहेगी, पर धोनी का चूंकि ये आखिरी आईपीएल हो सकता है, और जडेजा भी फॉर्म में लौट चुके हैं तो हो चेन्नई सुपर किंग्स जरूर ये कोशिश करेगी कि धोनी को जीत के साथ विदाई दी जाए. आपको क्या लगता है कौन सी टीम इस बार खिताब जीतने वाली है, कमेंट में बता सकते हैं.