410 करोड़ में फिल्म बनाई, 390 करोड़ की कमाई, 20 करोड़ का घाटा फिर कैसे हुई हिट?
22 दिन बाद पूरी सच्चाई, पूरे रिसर्च के साथ आपको दावे के साथ बताने वाले हैं कि ब्रह्मास्त्र की असली सच्चाई क्या है? लागत से कम कमाने वाली फिल्म को सुपर हिट क्यों कहा गया? मीडिया ने ग़लत रिपोर्टिंग क्यों की? किसके कहने पर बड़े-बड़े मीडिया संस्थान ने ख़बरें छापी? अगले तीन मिनट में देखिए बॉलीवुड की महापोल खोलने वाली पूरी ख़बर…दरअसल फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर दो गुट में लोग बंट गए, एक वो जो दावा कर रहा है कि बॉयकॉट गैंग के मुंह पर कालिख पुत गई, दूसरा वो जिसका दावा है मीडिया ने गलत रिपोर्टिंग से फिल्म को हिट करवा दिया…लेकिन सच अब सुनिए

क्या ब्रह्मास्त्र के आंकड़ों को लेकर बोला गया सबसे बड़ा झूठ,सच सुनकर हिल जाएंगे आप!
बॉलीवुड की फिल्म 100 करोड़ की कमाई करते ही उसे सुपर हिट माना जाता है, 100 करोड़ के क्लब में अब तक बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्में शामिल है, ब्राह्मास्त्र की ओपनिंग अच्छी रही, पर किसी ने ये नहीं बताया कि फिल्म जितने में बनी है आज तक उतना नहीं कमा पाई है? 410 करोड़ की लागत और 22 दिन में कमाई सिर्फ 393 करोड़ ही हुई…
अब इसमें सरकार का टैक्स काट दीजिए तो फिल्म तो घाटे में है? फिर भी रणवीर कपूर के जन्म दिन पर एक पार्टी हुई जिसमें ये दिखावा किया जाता है कि फिल्म के हिट होने पर ये पार्टी हो रही है? यानि बॉलीवुड इस वक्त सिर्फ इस बात से ख़ुश है कि फिल्म कमाई करे या न करे कम से कम लागत तो निकली है

क्या ब्रह्मास्त्र के आंकड़ों को लेकर बोला गया सबसे बड़ा झूठ,सच सुनकर हिल जाएंगे आप!
सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की गणना दो तरह से की जाती है….पहला नेट कलेक्शन, दूसरा ग्रॉस कलेक्शन. नेट कलेक्शन यानी फिल्म की शुद्ध कमाई…जिसमें टैक्स और बाकी का खर्च अलग कर दिया जाता है….ग्रॉस कलेक्शन यानी फिल्म की कुल कमाई, जो बॉक्स ऑफिस से हुई है….कलेक्शन को दो हिस्से में बांटा जाता है…पहला-इंडियन कलेक्शन, दूसरा वर्ल्डवाइड कलेक्शन…इंडियन कलेक्शन यानी अपने देश में जितने स्क्रीन पर फिल्म रिलीज हुई है…उससे होने वाली कमाई….वर्ल्डवाइड कलेक्शन में इंडियन कलेक्शन के साथ ओवरसीज बॉक्स ऑफिस यानी विदेशों में होने वाली कमाई को भी जोड़ दिया जाता है
उदाहरण के लिए ब्रह्मास्त्र और द कश्मीर फाइल्स को एक साथ लिया जा सकता है…विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स साढ़े चार महीने पहले ही रिलीज हुई….15 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 340 करोड़ रुपए ग्रॉस और 290 करोड़ रुपए नेट कलेक्शन किया था….इस फिल्म को सफल कहा जा सकता है, या सुपर हिट कहा जा सकता है…जबकि ब्रह्मास्त्र की ग्रॉस कलेक्शन 393 करोड़ है, यानि नेट कलेक्शन 328 करोड़ ही है…यानि फिल्म करीब 100 करोड़ के घाटे में है?
बॉलीवुड ने अपनी इज्जत बचाने के लिए घाटे को फायदा बताया,कहानी तो कुछ और ही है!
पहले 10 दिन में ब्रह्मास्त्र ने 300 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन यही वो खेल है जो आपको समझना है, और ये कह सकते हैं कि फिल्म घाटे में होने के बाद भी बॉलीवुड ने हिट क्यों बता दिया? रणवीर और आलिया की फिल्म कुल 9000 स्क्रीन पर रिलीज हुई थी…
5000 स्क्रीन इंडिया में, तो 4000 स्क्रीन ओवरसीज में है…फिल्म ने रिलीज के बाद 10 दिनों में 360 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है…इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ग्रॉस कलेक्शन 260 करोड़ रुपए और ओवरसीज ग्रास कलेक्शन 100 करोड़ रुपए है. यानि टोटल 360 करोड़ हुआ, यहीं फिल्म को हिट बता दिया गया जबकि 100 करोड़ तक का खर्च और टैक्स चला गया, फिल्म की कमाई हुई पहले 10 दिन में 300 करोड़ जिसकी लागत थी 410 करोड़…अब 22 दिन बाद फिल्म का पूरा वही खाता निकल चुका है…फिल्म ने सिर्फ 328 करोड़ की कमाई की है, जबकि टैक्स के साथ 393 करोड़ है…मतलब ब्रह्माह्त्र अपना खर्च भी नहीं निकाल पाई और कहा गया ये तो सबसे सुपह हिट फिल्म है…1 अक्टूबर तक ये फिल्म अपनी लागत से 18 करोड़ के घाटे में है…बाकी ये झूठ है या मीडिया के ज़रिए बॉलीवुड का नया धोखा ये आप खुद तय करिएगा