क्या ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक से नहीं बल्कि ईशान किशन से सबसे ज्यादा ख़तरा है? भारत को बाएं हाथ का बल्लेबाज़ चाहिए? युवराज और रैना की कमी दूर करने वाला लंबा छक्का मारने वाला खिलाड़ी चाहिए? ऐसा लगता है 2023 तक धोनी वाली टीम की वापसी हो जाएगी, ठीक वही किरदार के खिलाड़ी आ चुके हैं…धोनी की टीम के किरदार वाले 5 खिलाड़ी रोहित की टीम में विश्वकप 2023 खेल सकते हैं, वो खिलाड़ी कौन होंगे जानने के लिए आप पूरा वीडियो अंत तक देखिए

ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत अच्छा खेलने का सपना देख रहे थे, इधर रोहित और पंत दोनों की कुर्सी पर ख़तरा मंडरा गया है! जिसने भी ईशान किशन का छक्का देखा उसको यहीं लगा युवराज या रैना की तरह छक्का मारने वाला एक बल्लेबाज़ तो मिल ही गया है! यानि जिन खिलाड़ियों को रोहित शर्मा की टीम में मौका नहीं मिलता है उन्होंने अपने दम पर अफ्रीका की हवा निकाल दी है
संजू सैमसन, ईशान किशन और श्रेयश अय्यर का भविष्य क्या है?

ये रिपोर्ट तो आप देख चुके होंगे अब हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जिससे आप सहमत होंगे? विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ये सभी खिलाड़ी लगभग कुछ साल खेलने वाले हैं, ऐसे में टीम इंडिया को नया ओपनर से लेकर नया मिडल ऑर्डर चाहिए, इंडिया की टीम में वो कौन कौन खिलाड़ी है जो भविष्य बनने को तैयार है! सबसे पहले बात श्रेयश अय्यर की करते हैं, भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं जिनको बेतहर खेलने के बाद भी टीम में मौका नहीं मिला, विराट कोहली जब T20 से बाहर थे तब श्रेयश अय्यर को मौका मिला था…धमाल मचाया था, लगातार 50 रनों की पारी खेली, लेकिन विराट के आते ही बाहर कर दिया गया, फिर अब टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ियों के नहीं रहने पर जब उन्हें वनडे में मौका मिला तो धमाल मचा दिया है, पहली पारी में अर्धशतक के बाद दूसरी पारी में संयम वाला शतक भी लगाकर बता दिया वो अगले कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार है
संजू किसी मैच में आउट क्यों नहीं होते हैं?

संजू सैमसन भारत का सबसे बड़ा भविष्य है, पिछली पांच पारियों में अगर कोई खिलाड़ी आउट नहीं हुआ तो वो हैं संजू सैमसन, संजू ने न्यूज़ीलैंड A के ख़िलाफ़ तीनों मैच में नॉट ऑउट रहे और साउथ अफ्रीका की दोनों पारी में भी आउट नहीं हुए, संजू का धैर्य पसंद आ रहा है? साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतंकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर गलत निर्णय लिया, पहला मैच खेल रहे शहबाज़ अहमद ने इशारा किया कि वो भविष्य के जडेजा बनेंगे, तीन स्टंप पर गेंद रख कर ये साबित किया कि वो काबिल है, पॉवर प्ले में बॉलिंग करवाया गया जिसमें न सिर्फ रन बचाए बल्कि एक विकेट भी लिया, यानि भारतीय टीम पुराने अवतार में लौट रही है? जहां बड़ा नाम छोटा दर्शन नहीं बल्कि छोटे नाम बड़ा काम वाले खिलाड़ी है! साउथ अफ्रीका ने 278 रन बनाएं जवाब में भारतीय टीम ने 25 गेंद पहले ही मुकाबला जीत लिया…
अगर टी20 के बाद विश्वकप 2023 की बात करे तो उसमें पंत की जगह जा सकती है, विकेटकीपर होंगे संजू सैमसन, और बाएं हाथ के बल्लेबाजी के लिए उस वक्त रविंद्र जडेजा, शहबाज़ अहमद, ईशान किशन और शिखर धवन टीम के साथ हो सकते हैं, यानि जो टीम बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के लिए पागल है, उसके पास चार से पांच बल्लेबाज़ं हो सकते है…साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ तीसरा मैच निर्याणक होगा, उस मैच में कुछ खिलाड़ियों का करियर भी निर्याणक मोड़ पर खड़ा होगा, जैसे शुभमन गिल को आगे मौका नहीं मिल सकता है, क्योंकि वो कोई ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं, ऐसे में पृथ्वी शॉ या राहुल त्रिपाठी को मौका मिल सकता है? वनडे में रोहित के साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ईशान किशन भी ओपनिंग कर सकते हैं? यानि T20 में अगर भारत विश्वकप हार भी जाए तो 50 ओवर में सबसे बड़ी दावेदार होगी! रोहित शर्मा को शिखर धवन की टीम से सिखना चाहिए, जहां रोहित की टीम आख़िरी ओवर में पानी की तरह रन बहाती है, वही शिखर की टीम ने मिलर जैसे बल्लेबाज़ों को चौका तक मारने से रोक रखा, शार्दुल ठाकुर एक ऐसे खिलाड़ी जिन्हें कोई नज़रअंदाल नहीं कर सकता है, धोनी की टीम में जो किरदार इरफान पठान ने निभाया था ठीक वही किरदार वो साल 2023 के विश्वकप में निभा सकते है, जिनकी न सिर्फ बॉलिंग शानदार है, बल्कि बैटिंग और फिल्डिंग भी लाजवाब है!