जीत के बाद रोहित ने कार्तिक को पकड़ाई ट्रॉफी, पर ये भी दिया संकेत अगले मैच में होंगे बाहर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतते ही लोगों को लगा कि रोहित यही टीम लेकर वर्ल्ड कप में जाएंगे, लेकिन रोहित के दिमाग में कुछ और चल रहा है, किसी भी हालत में शायद वो पंत का साथ नहीं छोड़ना चाहते. ये तस्वीरें मैच के तुरंत बाद की है, जब रोहित शर्मा को ट्रॉफी मिली तो उन्होंने उसे सबसे सीनियर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक को पकड़ाया, लेकिन इसी के साथ ये संकेत भी दिया कि अगले मैच में आपको टीम में रखना है या नहीं अभी आगे सोचेंगे. हम आपको रोहित का बयान सुनाएं उससे पहले शानदार पारी खेलने वाले सूर्या की दिल जीत लेने वाली बात सुनाते हैं.

सूर्या बीमारी में खेले, कोहली-पांड्या-पटेल ने मुश्किल से जीताया, पर रोहित का भरोसा पंत पर है
मैं मैच से एक रात पहले पेट दर्द और बुखार से परेशान था, लेकिन ये 3 मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला था इसलिए मुझे हर हाल में खेलना था, मैंने अपने डॉक्टर्स से कहा कि मैं आराम नहीं कर सकता, आप मुझे कोई ऐसी दवा दो जिससे थोड़ी राहत मिले, थोड़ा-बहुत दर्द में मैं खेल लूंगा, अगर वर्ल्ड कप का फाइनल होता तो क्या मैं दर्द की वजह से नहीं खेलता.
खिलाड़ी ऐसे ही जुझारू होने चाहिए, जब केएल राहुल 1 रन बनाकर चलते बने, रोहित भी 17 रन बनाकर आउट हो गए तो कोहली और सूर्या ने ही टीम को संभाला, वरना 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 150 भी नहीं बना पाती. उसके बाद पांड्या ने अच्छी पारी खेली, अक्षर पटेल की बॉलिंग इतनी शानदार थी कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बॉल ही नहीं पकड़ पाए, लेकिन इतनी अच्छी टीम होने के बावजूद बीते कुछ मैचों से टीम इंडिया की ओपनिंग लगभग खराब रही है, फिर भी टीम इंडिया केएल राहुल को बाहर का रास्ता नहीं दिखा रही, जबकि पब्लिक डिमांड पर जैसे ही ऋषभ पंत को टीम से आउट किया गया टीम इंडिया मैच जीतने लगी, क्योंकि दिनेश कार्तिक न तो विकेटकीपिंग में कोई गलती कर रहे हैं और ना ही बल्लेबाजी में. उसके बावजूद रोहित से जब ये पूछा गया कि 28 सितंबर से भारत और साउथ अफ्रीके खिलाफ होने वाले मुकाबले में आप पंत को मौका देंगे या रोहित को तो उन्होंने कहा कि

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में पंत को मिल सकता है मौका,राहुल भी नहीं होने वाले बाहर
मुझे नहीं पता कि हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या करने जा रहे हैं, हम सबसे पहले उनका गेंदबाजी क्रम देखेंगे. अगर ऐसा लगा कि हमें बाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत है तो हम पंत को लाएंगे. अगर हमें दाएं हाथ के बल्लेबाज की जरूरत होगी तो हम दिनेश के साथ जाएंगे. मुझे लगता है कि दिनेश को इस सीरीज में मुश्किल से बल्लेबाजी करने का मौका मिला. हम इन दोनों को सावधानी से मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं. मैं चाहता हूं कि ये दोनों खिलाड़ी विश्व कप से पहले कई मैच खेल सकें, पंत और दिनेश को थोड़ा और मैच मिलने की जरूरत है.
लेकिन ये बात रोहित तब नहीं कहते थे जब एशिया कप में दिनेश कार्तिक को बाहर बिठाकर रखा गया और पंत जैसे खिलाड़ी को अंदर रखा गया. एशिया कप के मैच में पंत को खूब मौके मिले लेकिन दिनेश कार्तिक की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में 5 बॉल खेली और 6 रन बना सके, दूसरे मैच में छक्का और चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई और तीसरे मैच में 1 बॉल पर एक रन बना सके, जैसे बैटिंग में पंत और राहुल टीम इंडिया की हार के कारण बन रहे हैं वैसे ही भुवनेश्वर कुमार जैसा महान गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी करता जा रहा है, 19वां ओवर तो भुवनेश्वर कुमार को देना मैच हाथ से निकलने के बराबर है, इसीलिए कहा जा रहा है कि अगर रोहित ने इन तीन खिलाड़ियों को बाहर नहीं किया तो वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल हो सकता है.