Kerala Malappuram Boat Accident
केरल के मलप्पुरम के तानूर इलाके में रविवार शाम करीब 40 यात्रियों को ले जा रही एक हाउसबोट के डूबने से कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे थे. मंत्री वी अब्दुर्रहीमन के मुताबिक, मरने वालों की संख्या अब 21 हो गई है और 7 लोगों की हालत गंभीर है. इसके पहले हादसा होते ही पहले 9 और फिर कुछ देर बाद 15 लोगों के मरने की खबर आई थी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसा ज्यादा भीड़ होने के कारण हुआ. पीएम मोदी ने हादसे पर दुख जताया है

मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये देने का घोषणा की है.
हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जार्ज ने स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को नाव दुर्घटना में घायलों के उपचार और उनके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. कई घायलों को परप्पनंगडी, थनूर, तिरूर और तिरुरंगाडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर जाए बिना जनता से सहयोग करने को कहा क्योंकि भारी भीड़ और वाहनों की वजह से बचाव अभियान में बाधा पड़ रही थी.
पुलिस ने बताया कि कई एम्बुलेंस, दमकल सेवा के कर्मियों और स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं के साथ बचाव अभियान चल रहा है. पुलिस के मुताबिक अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि नाव में क्षमता से अधिक भार हो जाने की वजह से उसके असंतुलन का खतरा बना रहता है. फिलहाल जांच के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.
शाम सात बजे हुआ हादसा

केरल के मंत्री वी अब्दुर्रहमान ने बताया कि यह हादसा शाम करीब सात बजे हुआ। उन्होंने बताया कि अभी हादसे की वजह का पता नहीं चला है और डूबी हुई नौका को तट तक लाने का प्रयास किया जा रहा है।