आंजिक्या रहाणे धोनी के हाथ में जाते ही कैसे बन गए हीरा
कोलकाता नाइट राइडर्स को उसके घर में ही आंजिक्या रहाणे ने ऐसा रुलाया कि टीम का हर गेंदबाज बेदम हो गया. बॉल किसी भी लाइन लेंथ पर आ रही थी रहाणे उसे बाउंड्री के पार ही पहुंचा रहे थे, टीम इंडिया में टेस्ट में भी जगह नहीं बना पाने वाले रहाणे को धोनी ने ऐसा कौन सा मंत्र दिया, वो चौके-छक्के उड़ाने लगे, ये बताएं उससे पहले हम उनकी बैटिंग का जलवा आपको दिखाते हैं. धोनी की टीम जब बैटिंग के लिए उतरी तभी से खेल आक्रमक मूड में दिख रहा था, पहले 34 गेंद में डेवॉन कॉन्वे ने फिफ्टी पूरी की, उसके बाद फील्ड पर आजिंक्या रहाणे आए, जिन्होंने आते ही रिवर्स स्विप, स्कूप शॉट और सूर्या की तरह कई ऐसे आड़े-तिरछे शॉट खेले, जिसे देखकर खुद सूर्यकुमार यादव भी ताली बजा रहे होंगे, बेशक सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस की टीम में हैं, लेकिन उन्हें रहाणे का शॉट जरूर पसंद आया होगा. कहते हैं रहाणे का जब बुरा वक्त चल रहा था, तब धोनी ने उन्हें एक बात समझाई थी. उन्हें पांड्या जैसे कई खिलाड़ियों का उदाहरण दिया था.धोनी ने समझाया था

जब पांड्या जैसा खिलाड़ी चोटिल होने के बाद फॉर्म में आ सकता है, दिनेश कार्तिक उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद शानदार शॉट खेल सकते हैं, तो भाई तुम तो कुछ भी कर सकते हो, कोई भी खिलाड़ी कभी खेल से बूढ़ा नहीं होता, बल्कि जज्बे से बूढ़ा होता है, कहते हैं धोनी की ये बात रहाणे के दिल में बैठ गई.

इसिलिए जब वो केकेआर के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे तो उनके दिमाग में सिर्फ एक ही बात चल रही थी जब हमारे बाद आए खिलाड़ी जलवा बिखेर सकते हैं तो मैं क्यों नहीं और यही सोचते हुए उन्होंने कॉन्वे के आउट होने के बाद शिवम दूबे के साथ ऐसी पार्टनरशिप की कि मात्र 29 गेंदों में ही 71 रन बना डाले, उनकी पारी में 5 छक्के और 4 चौके की मदद से रहाणे एक तरफ शतक की ओर बढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ शिवम दूबे उनका भरपूर साथ दे रहे थे, जिसके दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इस आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 235 रनों का खड़ा कर दिया. कहते हैं इस स्कोर के बाद से न सिर्फ केकेआर की नींद उड़ी बल्कि गुजरात टायटंस से लेकर लखनऊ सुपर जायंटस तक के कप्तान की भी हवा खराब हो गई है. ये वो दो टीमें हैं जो आईपीएल में टॉप पर चल रही हैं, अगर इन्हें खिताब जीतना है तो फिर धोनी से कांटे की टक्कर की मुकाबला खेलना होगा, कई दिग्गज ऐसा अनुमान लगा रहे हैं कि रहाणे की इस पारी के बाद उनके लिए टीम इंडिया में दरवाजे खुल सकते हैं, जबकि धोनी की टीम आईपीएल के खिताबी मुकाबले को और रोचक बना सकती है और खिताब की दावेदार बन सकती है, चेन्नई सुपर किंग्स इन पांच कारणों से आईपीएल की बड़ी दावेदार मानी जा रही है.
पहला कारण- ओपनिंग जोड़ी का फॉर्म में होना, टी20 में मैच की दिशा बदल देता है
दूसरा कारण- धोनी की कप्तानी में वो क्लास दिखना जो पिछले कई मैच से मिसिंग था
तीसरा कारण- जडेजा की बॉलिंग में ऐसी धार आ गई है, जिससे विरोधी पस्त हो गए हैं
चौथा कारण- शिवम दुबे से लेकर निचले ऑर्डर तक के खिलाड़ियों का अपना सौ प्रतिशत देना
पांचवां कारण- हार्दिक पांड्या को कप्तानी का घमंड होना और राहुल की टीम का कमजोर होना
कहते हैं शेर अगर बूढ़ा हो जाए तो भी घास नहीं खाता, और ये बात धोनी के लिए बिल्कुल सटीक बैठती है, वो उम्र के जिस पड़ाव पर है, उस पर लोग संन्यास के कयास लगा रहे हैं, लेकिन धोनी कह रहे हैं हम खिताब लेकर ही जाएंगे. शुरुआती दौर में जब चेन्नई सुपर किंग्स मैच हार रही थी तब धोनी ने कहा था मैं कप्तानी छोड़ दूंगा, जिसके बाद धोनी की टीम ने ऐसे कहानी पलटी कि सबको लगने लगा चेन्नई सुपर किंग्स से जीतना है तो सिर्फ धोनी नहीं बल्कि उनके चेलों को भी मात देना होगा, जो आसान नहीं दिखता, रहाणे की इस पारी पर आप क्या कहेंगे, कमेंट में बता सकते हैं.