ये रिपोर्ट पूरी देखने के बाद आपका क्रिकेट के धर्म से भरोसा हट जाएगा…दुनिया पैसे के पीछे पागल है तो फिर क्रिकेटर पैसे के दिवाने क्यों नहीं होंगे? 12 साल पहले IPL देश में शुरू हुआ तो क्रिकेट खिलाड़ियों का नहीं घोड़ों का खेल बन गया…आज हालत ये है कि IPL की टीम के कहने पर टीम में खिलाड़ियों का चयन होता है, कौन खेलेगा कौन नहीं ये तय IPL के कैप्टन करते हैं, हम आपको एक ऐसा सबूत दिखाने वाले हैं जिसके बाद ये साफ हो जाएगा आज क्रिकेट देश के लिए नहीं बल्कि IPL के हिसाब से तय होता है! जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, जैसे खिलाड़ी तक इस खेल में शामिल दिखते हैं..कल IPL ऑक्शन में एक हैरान करने वाले खिलाड़ी का नाम आया…जयदेव उनादकट को 12 साल बाद टीम इंडिया में चयन हुआ…ये फैसला देख सब हैरान थे..लेकिन इस बात की पुख्ता जानकारी है कि ये फैसला टीम के लिए नहीं बल्कि IPL टीम के लिए हुआ…रोहित शर्मा पहले मैच के कप्तान थे तो उन्होंने जयदेव उनादकट को मौका नहीं दिया, लेकिन चोट के बाद KL राहुल जैसे टीम के कप्तान बने तो उन्होंने ज़मीन आसमान को पलट देने वाला फैसला किया, कुलदीप यादव पहले मैच के मैन ऑफ द मैच थे पर KL राहुल ने अपनी टीम बनाने के लिए कुलदीप यादव को बाहर कर जयदेव उनादकट को टीम में लिया…ये फैसला साफ दिखाता है कि यहां दर्शकों के साथ IPL के लिए एक धोखा हुआ

पहले जयदेव उनादकट का टीम में चयन हुआ, फिर नियम को ताक पर रखकर प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, ठीक दो दिन बाद ही IPL के ऑक्शन में KL राहुल की टीम ने खरीद लिया…जयदेव उनादकट का करियर नहीं बचा है, 32 साल के खिलाड़ी को टीम में क्यों चुना गया ? अब तक उनादकट 12 साल के करियर में सिर्फ 7 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेल पाए पर होनहार गेंदबाज़ों को मौका न देकर IPL के लिए एक ऐसे खिलाड़ी को देश की टीम में क्यों चुना गया जिसका करियर ही ख़त्म हो चुका है? आप निवेश वहां करते हैं जहां से आपको रिटर्न मिलता है, फिर जयदेव उनादकट को टीम में शामिल क्यों किया गया?

मुंबई इंडियंश सबसे पावरफुल टीम है, अच्छे दाम से कुछ भी खरीद लेती है, मुकेश अंबानी की टीम सूर्य कुमार यादव की कीमत जानती है, सोचिए आप मुकेश अंबानी होते तो सूर्य कुमार यादव की कीमत क्या लगाते? साफ लगता है सूर्या को टेस्ट में मौका इसलिए नहीं दिया गया ताकि कोई इंजरी न हो…थकावट न हो…सूर्य कुमार यादव को IPL में फिट रखने के लिए बांग्लादेश सीरिज़ से आराम दिया गया…जसप्रीत बुमराह को टीम में इसलिए नहीं लिया गया ताकि वो फिट रहे, इंडिया के लिए खेलते हुए अगर चोटिल हो गए तो मुंबई इंडियंश की हार तय है…जसप्रीत बुमराह न कोई हड्डी टूटी है न कोई पसली टूटी फिर वो 6 महीने से कैसे अनफिट है? कहानी सिर्फ यहीं तक नहीं है, अगर संजू सैमसन राजस्थान के कप्तान न होते और IPL में उनका ऑक्शन होने वाला होता तो उन्हें विश्वकप, T-20 और एशिया कप में मौका मिलता…इसलिए देखिए टीम कैसे चुनी गई? यानि
बॉलीवुड में धर्म बेचा जाता है ताकि फिल्म से ज्यादा कमा पाए, बाज़ार में नकली सामान बेचा जाता है ताकि आप से ज्यादा कमाई कर सके, क्रिकेट में IPL धर्म माना जा रहा है…आम जनता की भावनाओं को बेचकर हर कोई अरबों कमाना चाह रहा है?
ये बात तो आपको भी पता होगी कि ऐसा होता है फिर भी हम IPL में ताली बजाएंगे…क्योंकि मार्केट तय करने वालों को पता होता है जनता को क्या पसंद है? हम IPL को ऐसे ही पसंद करते रहे तो याद रखिएगा देश का खेल ख़त्म हो जाएगा…क्रिकेट में ग्लैमर जब से आया है तब से भारत को इसका नुकसान हो रहा है। कई देश भी परेशान है, जैसे चेन्नई की टीम ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक को सवा 16 करोड़ में खरीदा, बेन स्टोक ने हाल ही में वनडे से संन्यास ले लिया था, वो टेस्ट और T-20 और IPL ही खेलना चाहते हैं…यानि IPL के लिए खिलाड़ी वनडे से संन्यास का ऐलान कर रहे हैं…भारत में BCCI पर उन IPL के मालिकों का कंट्रोल है जो एक मिनट में BCCI को खरीद सकते हैं…खेल खेल न रहकर व्यापार बन गया है…आज देश से ज्यादा IPL ज़रूरी हो चुका है! हमने अपनी रिपोर्ट में पर्दा उठाकर आपको सच दिखाया है बाकी आप देख पाए या नहीं ये आपकी सोच पर निर्भर करता है…