दूसरे टेस्ट में जब टीम इंडिया संकट में थी, 66 रन पर 4 विकेट गिर चुके थे, तो कोहली दीवार बनकर खड़े थे, लेकिन अंपायर ने कोहली को ऐसे आउट दिया, मानो अंपायर ऑस्ट्रेलिया को जीताना चाहते हों, हम आपको कोहली की दो तस्वीरें दिखाते हैं, और फिर आप खुद तय करिए कि कोहली को अंपायर ने गलत आउट दिया है या नहीं.

पहली तस्वीर कोहली के आउट होने के वक्त की है. इस तस्वीर में कोहली के बल्ले और पैड दोनों में गेंद लगभग एक ही वक्त लगती है, LBW का नियम ये कहता है कि अगर पैड पर पहले बॉल लगी तो आउट होंगे, मतलब यहां कोहली को बेनिफिट ऑफ डाउट का फायदा मिलना था, जैसे कोर्ट केस में होता है, कि सबूत कम हैं तो आरोपी को छोड़ दो, पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज कुन्हमैन ने जैसे ही LBW की अपील की, अंपायर ने तुरंत उंगली उठा दी और कोहली का रिव्यू भी काम नहीं आया. ऐसे में कोहली सीधा पवेलियन लौटे और सबसे पहले राहुल द्रविड़ के पास पहुंचे.
ये दूसरी तस्वीर उसी वक्त की है, जहां वो द्रविड़ के लैपटॉप में पहले रिप्ले देखते हैं और फिर गुस्से वाला रिएक्शन देते हैं, कोहली जितना गुस्सा ही उनके फैंस को भी आ रहा है, पर कहते हैं क्रिकेट में अंपायर के फैसले पर सवाल नहीं उठाते, हालांकि खिलाड़ी आपस में जरूर भिड़ जाते हैं.

ये तस्वीर 40वें ओवर की है, जब कोहली औऱ जडेजा क्रीज पर थे, कोहली ने शॉट खेला और जडेजा तेजी से भागते हुए स्ट्राइक पर पहुंचे तो रास्ते में स्टीव स्मिथ आ गए और दोनों के बीच टक्कर हो गई, पर अगले ही पल जडेजा और स्मिथ ने एक दूसरे को गले लगा लिया, और यही क्रिकेट की खूबसूरती भी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के मैच में खिलाड़ियों के बीच भिडंत न हो, स्लेजिंग न हो और रनों का पहाड़ खड़ा न हो ऐसा नहीं होता, पहला टेस्ट जैसे ही इंडिया जीती दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी कर ली. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने पहले दिन कोई विकेट नहीं गंवाए पर दूसरे दिन चार घंटे में ही 4 बड़े विकेट गिर गए.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लायन ने इस मैच में अकेले 5 विकेट चटकाए, जिसमें रोहित, राहुल, पुजारा, श्रेयस अय्यर और एस भरत जैसे अहम विकेट हैं, जबकि ऋषभ पंत के सामने लायन की घिग्गी बंध जाती है, कोहली की किस्मत इतनी खराब थी कि उन्हें डेब्यूटेंट गेंदबाज मैथ्यु कुन्हमैन ने LBW किया.

इस मैच में सबसे बुरा चेतेश्वर पुजारा के साथ हुआ, जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलकर नया इतिहास रचा, गावस्कर ने उन्हें मैच से पहले स्पेशल कैप भेंट की और कहा कि झंडे गाड़ देना, पर जैसे ही पिच पर उतरे फ्लॉप हो गए, उनका मैच देखने उनके पिता, पत्नी समेत कई रिश्तेदार पहुंचे थे, जिन्होंने खास टी-शर्ट पहनकर रखी थी, हर किसी को उम्मीद थी कि पुजारा शानदार खेलेंगे, पर वो जीरो पर आउट हो गए और 100वें टेस्ट में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया, पुजारा की माताजी अब इस दुनिया में नहीं हैं, पर बेटे की ये पारी देख उन्हें भी दुख हुआ होगा. हालांकि तीसरे टेस्ट में पुजारा को अपना बेस्ट देना होगा. विवादों और शर्मनाक पारियों के बीच इस मैच में एक वक्त ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया के लिए केएल राहुल का विकेट सबसे अहम हो गया, तीन में से दो डीआरएस ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने केएल राहुल के लिए गंवा दिए, जबकि पूरी दुनिया ये जानती है कि राहुल का बल्ला अभी खामोश है, जिस पर पैट कमिंस की ट्विटर पर खूब खिल्ली भी उड़ाई जा रही है, पर क्रिकेट ट्विटर या दर्शकों की भावनाओं से नहीं बॉल और बैट से खेला जाता है, जिसमें जिसकी तकनीक जितनी मजबूत होगी, वो जीतेगा.