30 दिनों से देश में जो तीन बड़े बवाल चल रहे हैं, उनपर योगी ने ऐसा बयान दिया कि सबकी बोलती बंद हो गई, स्वामी प्रसाद मौर्य जो रामचरितमानस बैन करने की मांग कर रहे थे, वो तो ये बयान सुन भी नहीं पाएंगे, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री तो योगी की बात सुनते ही टेंशन में आ गए हैं, वो कहावत सुनी है न आपने एक तो कंगाली ऊपर से आटा गीला, वही पाकिस्तान के साथ लगता है होने वाला है, लेकिन उससे पहले हम आपको कानपुर की दुखद घटना पर योगी ने क्या कहा, वो सुनाते हैं, ये इतना सख्त संदेश है जिससे डीएम और एसडीएम सब हिल गए हैं.

कानपुर की घटना बेहद दुखद है, इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश दिए गए हैं, जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी, दूध का दूध और पानी का पानी होगा.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

ये बयान सीएम योगी ने एक न्यूज चैनल के इंटरव्यू में दिया, लेकिन उसी बीच एंकर ने ये पूछ लिया कि हिंदू राष्ट्र पर क्या कहेंगे तो योगी की भाषा एक संत और सीएम दोनों में बैलेंस बिठाने वाली थी, हिंदू राष्ट्र पर बोलते-बोलते योगी कब पाकिस्तान पहुंच गए, उन्हें भी पता नहीं चला होगा, पर जो कहा वो अखंड भारत का सपना देखने वाले संतों देवकीनंदन ठाकुर, पंडित धीरेन्द्र शास्त्री और देश की जनता को काफी पसंद आ रहा है. सीएम योगी ने कहा

हिंदुस्तान से जो लोग हज जाते हैं, उन्हें हिंदू कहकर पुकारा जाता है, तब उन्हें आपत्ति नहीं होती, हिंदुस्तान के भूभाग में जो भी रहता है वो हिंदू है, इसका मतलब ये हुआ कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और रहेगा. जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो श्री अरविंद ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि आध्यात्मिक जगत में पाकिस्तान की कोई वास्तविकता नहीं है, तो वो इतने दिन भी चल गया गनीमत करिए, वो जितना दिन बना रहेगा, धरती पर बोझ होगा, बेहतर यही होगा कि वो जल्द से जल्द खुद को भारत में समाहित कर दे. स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोग जो बातें कर रहे हैं वो सूरज को दीपक दिखाने जैसा है, जो भी बवाल खड़ा करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.
योगी आदित्यनाथ, सीएम, उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के इस बयान को कुछ लोग राजनीतिक नजरिए से भी देख रहे हैं, जिनका कहना है कि मोदी पीओके की बात कर सत्ता में आए, पर योगी आएंगे तो लगता है पूरे पाकिस्तान पर डील होगी, अगऱ ऐसा हुआ तो फिर अखंड भारत का सपना तो पूरा होगा ही, लेकिन इसमें एक पेंच ये है कि किसी भी देश को आप ऐसे मिला नहीं सकते, वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ तुरंत अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटेन को फोन मिलाने लगेंगे, एक तरफ उधर इमरान ने टेंशन दे रखी है, पैसे खजाने में है नहीं और इधर योगी बाबा ने नया तेवर दिखा दिया है और ये तेवर सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं है बल्कि हिंदू विरोधी उन सारे लोगों के लिए है, जिन्हें लगता है कि वो हिंदू धर्मग्रंथों और उनके भगवान पर सवाल उठाकर सियासी कुर्सी हथिया लेंगे.
अगर कोई ऐसी भूल करता है, तो फिर ये समझ लीजिए कि वो साल 2024 के बीजेपी के प्लान से अनजान है,जिसमें योगी बाबा हिंदू राष्ट्र की बात करेंगे, मोदीजी विकास की बयार बहाएंगे और नड्डा-शाह मिलकर वोटर्स को साधेंगे, हमने इसीलिए लिखा कि चेहरा मोदी होंगे पर प्लान योगी बनाएंगे, क्योंकि दिल्ली जीतने कि लिए यूपी जरूरी है और यूपी का प्लान योगी से बेहतर भला कौन बना सकता है. योगी के बयान पर कई सियासी पंडित तो ये भी दावा कर रहे हैं कि योगी 2024 चुनाव की नहीं बल्कि 2029 चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, आपको क्या लगता है.