जैसे मैच में भारत हमेशा पाकिस्तान को धूल चटा देता है वैसे ही क्या मोदी सरकार किसी तैयारी में है? हर भारतीय का एक सपना है POK पर तिरंगा लहराए, साढ़े 8 साल बाद मोदी सरकार के एक बड़े मंत्री ने आख़िरकार न चाहते हुए भी बता दिया है POK पर मोदी सरकार का प्लान क्या है? पाकिस्तान के अभी हालात ऐसे नहीं है कि वो भारत से युद्ध या भारत से लड़ाई की सोच सके, ऐसे में ये जानना बेहद ज़रूरी है कि हमारी सरकार का एजेंडा क्या है? 370 को ख़त्म करने में मोदी सरकार करीब 40 महीने का वक्त लिया अब POK में कितनी देरी है? दरअसल हिमाचल में राजनाथ सिंह की रैली थी, राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री हैं और सेना के जवानों की तारीफ कर रहे थे, सबकुछ सामान्य चल रहा था, उसी बीच जनता ने राजनाथ को रोककर POK की मांग करने लगी, राजनाथ सिंह से रहा नहीं गया और कैबिनेट की सीक्रेट बात उनके मुंह से निकल आई…कुछ साल पहले संसद में शाह ने POK को लेकर ललकारा कि ज़रूरत पड़ी तो हम जान दे सकते हैं, वो वीडियो पाकिस्तान के हर फोन में मिलेगा, आज राजनाथ सिंह ने जो बोला वो वीडियो भी पाकिस्तान में वायरल हो गया है….हम दोनों बयान सुनाते हैं

अमित शाह जान दे सकता हूं,क्या बात करते हैं’

भारत हर मामले में पाक पर भारी पड़ रहा है, सेना की बात हो या विदेश नीति, तकनीक की बात हो या आर्थिक हालात की बात, यहां तक की अमेरिका जैसे देश भी अपनी हद समझ चुके हैं, इसलिए हम दावा कर सकते हैं क्योंकि रूस ने पहले ही ऐलान कर दिया है, POK और अक्साई चीन की बात आएगी तो भारत का साथ रूस खुलकर देगा, रूस की सरकारी एजेंसी का ये नक्शा देखिए, जिसमें POK और अक्साई चीन वाला हिस्सा भारत के साथ जोड़ दिया है, चीन भारत के कई हिस्सों को अपना मानता है, पाकिस्तान POK को अपना मानता है, लेकिन रूस ने साफ कर दिया, भारत का नक्शा जब चाहेंगे तब बड़ा कर देंगे, हालांकि क्या ये इतना आसान है

राजनाथ सिंह का दावा ये इशारा करता है कि सरकार ज़रूर कुछ ना कुछ कर रही है, अजीत डोभाल से लेकर भारत का हर प्लान इस मुताबिक तैयार किया जाता है…यहां तक की मोदी विश्व के मंच पर ये कहते हैं ये वक्त युद्ध का नहीं है जबकि तैयारी ये है कि POK 2024 के चुनाव में एक बड़ा मुद्दा होगा…अफगानिस्तान के बुरे वक्त में भारत ने मदद पहुंचाई, श्रीलंका को पहुंचाई, यहां तक की यूक्रेन को बचाया, ये सब फिल्डिंग एक वक्त काम आएगा जब भारत को सभी देशों की आवश्यकता पड़ेगी, इसलिए मोदी ने व्यक्तिगत तौर पर पाकिस्तान के पडोसी देश अफगानिस्तान, इरान के साथ कई मुस्लिम देशों से रिश्ता बना लिया है, चीन से लेकर रूस तक कोई विरोध नहीं करेगा, हालांकि वीटो पावर नहीं मिलेगा तो POK लेना आसान नहीं होगा, इसलिए सरकार वीटो पावर चाहती है, जिसकी पूरी तैयारी है…कुछ जानकार कहते है मोदी सरकार चुनाव से ठीक पहले वीटो पावर से खुद की पावर तय कर लेगी, सत्ता तक पहुंची और फिर खेल तय होगा, जैसे रोहित ने बाबर की टीम को हराया, वैसे ही मोदी की टीम वहां की सरकार को हराएगी