कच्ची मिट्टी की घर से निकले ये बिहार के दूसरे मोहम्मद रफी हैं, जिनकी आवाज में ऐसा जादू है कि जो सुन ले वो दीवाना हो जाए. पर गरीबी का श्राप ऐसा है कि सालों से धक्के खा रहे हैं, मां की इच्छा थी बेटा गायक बने, लेकिन पैसा नहीं था तो बेटे ने टूथब्रश को ही माइक बना लिया, मशीन के नाम पर घर में बस एक हारमनोयिम रखा है, बाकी न तो सलमान खान की तरह ये ऑटो ट्यून लगाकर गाते हैं और न किसी स्टूडियो में जाकर आवाज रिकॉर्ड करते हैं, सिंगर सोनू निगम भी अमरजीत के इसी बात के दीवाने हैं. उन्होंने बकायदा ट्वीट कर लिखा गजब गाते हो भाई.

अमरजीत जहां खड़े होते हैं वही गाना शुरू कर देते हैं, कई वीडियो में कुछ बच्चे इनके साथ दिखते हैं, कभी रेलवे स्टेशन पर तो कभी पुल के नीचे खड़े होकर कई गाने गाए, पर असल पहचान साल 2004 के एक गाने दिल दे दिया है से मिली, जिसे सुनने के बाद सोनू सूद की तरह आप भी इनके दीवाने हो जाएंगे.

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने से पहले ही विशाल ददलानी ने अमरजीत को मैसेज किया था, जिसका स्क्रीनशॉट इन्होंने अपने फेसबुक पर अपलोड किया था, तब इनके दिल में दुख था कि मैं इंडियन आइडल में क्यों नहीं जा पा रहा, पर कहते हैं कभी-कभी आप जो सोचते हैं वो न हो तो उससे उदास नहीं होना चाहिए, क्योंकि हो सकता है भगवान ने उससे बेहतर भी आपके लिए सोच रखा हो, और यही अब समस्तीपुर के इस उभरते सुपरस्टार के साथ होने वाला है.
अब किस्मत ने ऐसी पलटी मारी है कि बड़े-बड़े स्टार इनका नंबर इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं, दिनभर किसी ने किसी बड़े स्टार का फोन आ रहा है, हर कोई उधर से यही कहता है कि तुम आ जाओ, बैठकर बात करते हैं, एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने तो इनका गाना सुनते ही कहा कोई इनका नंबर दे दो यार, जबकि सोनू सूद ने लिखा एक बिहारी सौ पर भारी, यहां तक कि सोनू सूद के मैनेजर ने सीधा अमरजीत को फोन कर मुंबई बुला लिया और कहा अब अच्छे दिन आने वाले हैं. गांववाले कहते हैं
30 साल के अमरजीत जब सोशल मीडिया पर वीडियो डालते-डालते उदास हो गए. तो बच्चों को गाना सीखाने लगे, उनके अंदर ये भावना था कि मैं नहीं तो कोई बच्चा ही बॉलीवुड तक पहुंचे और गांव का नाम रोशन करे

पर जिनके गले में साक्षात सरस्वती विराजमान हों, उन्हें भला कौन नहीं पूछता, अब उम्मीद है अमरजीत की किस्मत बदलेगी, और बॉलीवुड को दूसरे अरिजीत सिंह मिल जाएंगे, पर हमने आपको ये कहानी इसलिए सुनाई ताकि आपके गांव के आसपास भी ऐसे टैलेंटेड बच्चे हों, तो उन्हें प्रमोट कीजिए, कमेंट में बताइए और इसे शेयर कर उन लोगों तक पहुंचाइए, जो ये नहीं जानते कि बिहार की मिट्टी सिर्फ आईएएस, आईपीएस ही नहीं पैदा करती बल्कि उदित नारायण जैसे शानदार सिंगर भी पैदा करती है. बस जरूरत है उस टैलेंट के कद्र की, जो बिहार में कम देखने को मिलता है.
ये साल 2023 के पहले ऐसे सिंगर हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया में सनसनी फैला दी है, इनसे पहले बीते साल रानू मंडल से लेकर कच्चा बादाम वाले भुवन तक ने खूब सुर्खियां बटोरी, पर अमरजीत का हाल उनकी तरह नहीं है, इन्हें बस जरूरत है एक सहारे की, बाकी आवाज तो सुपरस्टार वाली पहले से है. हालांकि कुछ लोग कह रहे हैं कि जिस बॉलीवुड ने सुशांत को जिंदा नहीं छोड़ा, वहां बिहार के इस लाल को नहीं जाना चाहिए, बल्कि वहीं रहकर गाना चाहिए और यूपी में फिल्म सिटी आने का इंतजार करना चाहिए, आप इस नए सितारे को क्या सलाह देना चाहेंगे. कमेंट में बता सकते हैं.