MBA चायवाला ब्रांड के मालिक प्रफुल्ल बिल्लोरे पर सोशल मीडिया पर लग रहे ठगी के आरोप
चाय मीठी होती है पर अगर उसी चाय में कोई आपको धोखा पिला दे तो फिर आप ज़िंदगी भर ये बात नहीं भूलते है, फिलहाल देश भर में 28 से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिनको लगता है उनके साथ एक बड़ा धोखा हो गया, और लाखों रूपए गंवाने के बाद वो रोड पर आ गए! पहले आप ये दो तस्वीर देखिए, MBA चाय वाले ने इधर मर्सिडीज़ GLE 300D खरीदी है जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ है…जबकि इधर कई लोग MBA चाय वाले की गलती की वजह से ही लोग रोड पर आ गए है…MBA चाय वाले पर फ्रॉड करने का आरोप लगा था, और मामला थाने पहुंच गया है! यहां दो सच्चाई आपको सुनाने जा रहे है, पहली सच्चाई ये कि क्या सच में MBA चाय वाले की तरफ से फ्रॉड किया जा रहा है और दूसरी सच्चाई, प्रभुल्ल बिल्लौरे को खुद इस विवाद पर चुप्पी तोड़नी पड़ी…

सवाल- आरोप लग रहे हैं कि आपने बड़े फायदे के सपने दिखाए और लोगों को घाटा हो गया?
जवाब- कोई भी बिजनेस बातों पर नहीं करता कागज देखकर ही करता है। मैं यदि किसी को कह दूं कि मेरे साथ बिजनेस करिए करोड़ों रुपए कमाएंगे तो क्या कोई यकीन करेगा। बिजनेस डील बातों पर नहीं नियम कायदों पर होती है।
सवाल- फ्रेंचाइजी वालों का कहना है कि आप उनके पैसे भी नहीं लौटा रहे हैं?
जवाब- हम किसी का भी पैसा नहीं रखेंगे, जिन्हें भी इस तरह की कोई समस्या है वह सीधे हमसे बात करें या कानूनी रूप से मामले को समझें। कानून अपना काम करेगा।
सवाल- शिकायतों के पीछे की असली वजह क्या है?
जवाब- लोग फ्रेंचाइजी लेते हैं और उन्हें कई बात लगता है कि पहले ही महीने से लाखों का धंधा हो जाएगा। किसी भी बिजनेस में यह नहीं होता। आपको सब्र करना पड़ेगा। समय के साथ ही बिजनेस ग्रोथ लेता है। कुछ मामलों में पार्टनर्स ने फ्रेंचाइजी ली और आपस में झगड़ा होने पर जब बिजनेस डूबा तो हमें इसका जिम्मेदार बता दिया। समय के साथ सभी को पता चल जाएगा कि हकीकत क्या है?
सवाल- सोशल मीडिया पर आपके खिलाफ शिकायतों के वीडियो वायरल हो रहे हैं?
जवाब- सोशल मीडिया पर वीडियो सिर्फ बदनाम करने के लिए डाले जाते हैं। कुछ लोग हमारी ब्रांड वैल्यू कम करना चाहते हैं इसलिए साजिश के तहत यह कर रहे हैं। यदि किसी को भी लेनदेन या बिजनेस से जुड़ी कोई समस्या है तो हमसे बात करे और यदि उसे लगता है कि उसकी समस्या का समाधान नहीं निकल रहा है तो उसके पास कानून का साथ लेने का विकल्प है। वीडियो डालने से साफ पता चलता है कि सामने वाले का उद्देश्य सिर्फ हमारी ब्रांड वैल्यू पर अटैक करना है।
ये तो बिल्लौरे का पक्ष रहा पर हम आपको कुछ दिखाते है, ये कुछ अलग-अलग लोग हैं जिनका आरोप है, लाखों रूपए लगाकर MBA चाय वाले की फ्रेंचाइज़ी ली पर कंपनी ने हमारा साथ नहीं दिया इसलिए हमारे Outlet डूब गए, जिनमें से एक युवा थाने पहुंचा और शिकायत की,
धोका धड़ी से फ्रेंचाइजी बेच ने का आरोप

ऐसे ही देश भर में अब तक 20 ज्यादा लोग है जो दावा करते हैं कि उनके साथ धोखा हुआ…तो क्या जो प्रभुल्ल बिल्लौरे सोशल मीडिया पर लंबी चौड़ी बातें करता है वो असल ज़िंदगी में ऐसा है? क्योंकि अगर किसी ने 20 से 30 लाख रूपए लगाकर चाय की दुकान खोली और डूब जाए तो जिम्मेदारी किसकी बनती है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल है जिसमें एक पीडित युवक कहता है…हमने गहनता से पड़ताल की पता चला कि MBA चाय वाले की कमाई में 487 प्रतिशत का इज़ाफा आया है…MBA चाय वाले के चल और अचल संपत्ति में कुल 4950 प्रतिशत का इज़ाफा हुआ जो आपको हैरान करेगा!

यहां सवाल उठता है जब कंपनी ग्रोथ कर रही है तो फिर स्टोर चलाने वाले घाटे का दावा कैसे कर सकते है
MBA चाय वाला एक फ्रेंचाइजी के लिए 20 लाख तक लेता है,और महीने 10 से 15 स्टोर देश में खुलता है
दावे में कहा जाता है कि 10 हज़ार रोज की इंकम होगी, पर आरोप हैं कि ये एक महाझूठ फैला जा रहा है
आरोप लगाने वाला का दावा है कि चाय की नॉर्मल दुकानों से भी कम कमाई है,सिर्फ खर्चा ही खर्चा होता है
सबसे ज्यादा मामले इंदौर हैं, क्योंकि प्रभुल्ल बिल्लौरे इंदौर का ही है, वहां ज्यादा क्रेज़ है…मामले की जांच पुलिस कर रही है, सच्चाई का आना अभी बाकी है, पर कहते है बिना आग धुआ नहीं निकलता है, MBA चाय वाले के नाम पर भी सवाल खड़ा हुआ था, क्योंकि ज्यादातर लोग जानते है कि वो MBA का स्टूडेंट था, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है…IIM अहमदाबाद के सामने चाय की दुकान खोली और MBA चाय वाला नाम दिया, दुकान चल गई…