ये कहानी बिल्कुल सच्ची और 72 घंटे पहले की है, केरल का एक ऑटोवाला बैंक मैनेजर के पास पहुंचा…इस उम्मीद के साथ की तीन लाख का लोन मिल जाएगा…मलेशिया जाएगा वहां काम करेगा…कहते हैं ज़रूरत से ज्यादा महात्कांक्षा या तो आपको डूबो देगा या फिर 25 करोड़ का मालिक बना देगा! ये कहानी है केरल के उस ऑटो ड्राइवर की जिसको लॉटरी खेलने का शौक चढ़ा था…बच्चे का गुल्लक फोड़कर जब ऑटो ड्राइवर ने 500 में लॉटरी का टिकट खरीदा तो पत्नी ने उसे बहुत डांटा…पर किसको पता था जो होने वाला है उससे उसकी ज़िंदगी ही बदल जाएगी…भारत में कई शहरों में सरकार ही लॉटरी टिकट बेचती है…केरल में 5000 करोड़ सालाना का कारोबार सरकार लॉटरी का टिकट से करती है…इसमें हज़ारों की ज़िंदगी कंगाल हो जाती है लेकिन केरल के अनुप ऑटोवाले की ज़िंदगी खुशहाल हो गई…अगले 2 मिनट 25 सेकंड में देखिए 25 करोड़ की लॉटरी का पूरा किस्सा…दोपहर दो बजे होंगे…अनुप के फोन पर एक कॉल आई…
Hello अनुप बी नमस्कार, बधाई हो आप करोड़पति बन गए हैं…आपने 25 करोड़ की लॉटरी जीत ली है…आपका लॉटरी नबंर TJ750605…आप चाहें तो मिलान कर सकते हैं…आप 25 करोड़ के मालिक बन गए हैं…

50 रूपए के लिए बच्चे का गुल्लक तोड़कर लॉटरी का टिकट खरीदने वाले को अचानक 25 करोड़ मिल गए, वो खुशी से पागल हो गया…लेकिन तभी पता चला 10 करोड़ का चुना भी लग गया…ये झटका शायद ही परिवार सह पाए क्योंकि…कहते हैं अपना पैसा उसे कहते हैं जो घर तक चलकर आए…लेकिन अनुप के अकाउंट में 25 के बजाय सिर्फ 15 करोड़ ही आएंगे…क्योंकि 25 करोड़ में से 10 करोड़ रुपये सरकार को देने पड़ेंगे, लोग ट्विटर पर लिख रहे है असली लॉटरी केरल सरकार की निकली है..किसी ने लिखा कि एक करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड में देना पड़ेगा तो किसी ने लिखा कि हां थोड़ा दर्द हुआ पर चलता है…लेकिन लॉटरी जीतने वाले अनुप जो कहतें है वो आपको भी सुनना चाहिए…

मैंने बैंक वालों को लोन के लिए मना कर दिया है, मैं अब मलेशिया नहीं जाऊंगा, पहले 5-6 लाख का कर्ज चुकाऊंगा, फिर घर बनवाऊंगा, लोगों की मदद करूंगा और एक अच्छा होटल खोलूंगा. मैं 22 साल से लॉटरी की टिकट खरीद रहा हूं, लेकिन अब तक 500 से 2 हजार रुपये तक ही मिले थे, पिछली बार भी एक ऑटो वाले ने ही 12 करोड़ जीता था, टैक्स कटने के बाद मुझे 15 करोड़ 75 लाख रुपये मिलेंगे, मैं उसमें ही खुश हूं…भगवान का शुक्रिया
अनूप के अलावा सेकंड प्राइज के रूप में 5 करोड़ और दस अन्य लोगों को एक-एक करोड़ रुपये मिलेंगे, मतलब कुल 16 लोगों को 40 करोड़ मिलेंगे. लेकिन हमारे देश का टैक्स सिस्टम ही ऐसा है कि इन सभी को करोड़ों टैक्स देना पड़ेगा. कौन बनेगा करोड़पति में जब किसी प्रतिभागी को एक करोड़ मिलते हैं तो करीब 34 लाख रुपये टैक्स कट जाता है. एक करोड़ पर 30 फीसदी टैक्स और चार फीसदी सरचार्ज लगता है. इससे सरकार की कमाई करोड़ों में हो रही है.अब आपको बताते है लॉटरी को राजा को रंक बनाने वाला खेल कहते हैं…केरल में अकेले अनुप ने 25 करोड़ की लॉटरी जीती है लेकिन एक लॉटरी के लिए लाखों लोग टिकट खरीदते हैं…जिससे सरकार वहां पर अरबों कमाती है…सरकार एक तरह का जुआ खेलती है…जिससे लोग तो गरीब होते हैं सरकार मालामाल होती है…
केरल में हर साल खास तौर पर ओणम के त्योहार पर सरकार टिकट बेचती है, इस बार 66.5 लाख लोगों ने पांच-पांच सौ रुपये लगाकर टिकट खरीदे जिससे सरकार 270 करोड़ रुपये कमा चुकी है. ये रकम वहां के लिए कम है क्योंकि करीब 500 साल से वहां लॉटरी का धंधा चल रहा है, हर दिन वहां लाखों टिकट छपते हैं और उससे ज्यादा बिकते हैं…सरकार हर साल 5 हजार करोड़ रुपये कमाती है, अगर किस्मत खुल गई तो ऑटोवाले की तरह करोड़पति वरना सालों तक टिकट खरीदकर आप कंगाल भी हो सकते हैं…
भारत के कई राज्यों में लॉटरी खेलना गैर कानूनी है, लेकिन अगर आप केरल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पंजाब, वेस्ट बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, नागालैंड, और मिजोरम से हैं तो लॉटरी टिकट खरीद सकते हैं, अगर इसके अलावा दूसरे राज्य से हैं तो भी चिंता की बात नहीं है, आप वहां जाकर टिकट खरीद सकते हैं, अगर इनाम जीत गए तो फिर आईडी प्रूफ दिखाकर पैसा ले सकते हैं….लेकिन लॉटरी के चक्कर में किसी फ्रॉड से बचने के लिए आपको अपना दिमाग चलाना होगा…हमारा मकसद है अनुप की कहानी दिखाना…न कि आपको लॉटरी के लिए प्रोत्साहित करना